15 की संख्या में पहुंचे बदमाशों ने नगदी सहित 10 लाख के जेवरात लूटा
किशनगंज /सागर चन्द्रा
शहर के पुराना खगड़ा देव बस्ती में धान व्यवसायी शंकर कुमार देव के घर बदमाशों ने रविवार की रात डकैती की घटना को अंजाम देश दिया। बदमाशों ने हथियार के बल पर व्यवसायी और उसके परिवार के लोगों को बंधक बनाकर पांच लाख रुपये सहित 10 लाख के जेवरात लूट लिया। रविवार देर घटित घटना के दौरान गृहस्वामी ने पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी, टाउन थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। लेकिन तबतक सभी बदमाश मौके से फरार हो गया था। बहरहाल घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई। वहीं एसपी इनामुल हक मैगनू ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन कर दिया।
इस टीम में टाउन थानाध्यक्ष सहित जिले के जांबाज पुलिस अधिकारियों को शामिल किया गया। टीम के सदस्यों ने चार लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।जिनसे टाउन थाना में पूछताछ की जा रही है। वहीं गृहस्वामी शंकर कुमार देव ने बताया कि घटना के वक्त घर में सिर्फ वे और उनकी पत्नी आशा देवी थी। दोनों पति पत्नी अपने कमरे में सो रहे थे। इसबीच नकाबपोश बदमाश घर के पीछे के रास्ते से छत पर चढ़ गए और कमरे में प्रवेश करने में सफल हो गए। बदमाशों ने दंपति को बंधक बना लिया और आलमारी व पुराने संदूक तोड़कर लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गया। जाते जाते बदमाश व्यवसायी का लाइसेंसी बंदूक भी साथ ले गया। उन्होंने बताया कि दो दिन पूर्व धान के उठाव को लेकर कुछ लोगों से विवाद हुआ था। पुलिस इस बिंदु पर भी पड़ताल कर रही है। वहीं एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने बताया कि चार लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। जिनसे कड़ाई से पूछताछ की जा रही है। घटना में शामिल अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। बहुत जल्द पूरे मामले का उदभेदन कर दिया जाएगा।