मंडल कारा में बंद कैदी की इलाज के दौरान मौत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

मंडलकारा में बंद बंदी की मौत इलाज के क्रम में हो गई। रविवार रात अचानक तबीयत बिगड़ जाने के बाद जेल कर्मियों ने वैशाली जिले के खजुहट्टा बीदुपुर निवासी बैजू सिंह को इलाज के लिए जेल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां मरीज की गंभीर स्थिति को देख उसे फौरन सदर अस्पताल रैफर कर दिया गया। लेकिन बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। सदर अस्पताल के चिकित्सक के द्वारा बंदी को मृत घोषित करते ही जेल कर्मियों के बीच हड़कंप मच गया।






जेल अधिकारी की सूचना के बाद टाउन थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई। बताते चलें कि मृतक बंदी और उसका बड़ा भाई हत्या मामले में जेल की सजा भुगत रहा था। लगभग एक वर्ष पूर्व ही बेनीपट्टी उपकारा से दोनों को किशनगंज मंडलकारा शिफ्ट किया गया था। रविवार रात खाना खाने के बाद दोनों भाई आपस में बातें करते करते सो गए थे। लेकिन मध्य रात्रि अचानक बैजू सिंह की तबीयत बिगड़ गई। घटना की जानकारी मिलते ही जेल कर्मियों ने उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।






मंडल कारा में बंद कैदी की इलाज के दौरान मौत