सुपौल /राजीव कुमार
सुपौल जिले में मानवता को शर्मशार करने वाला मामला प्रकाश में आया है। जहा छातापुर थानाक्षेत्र के एक गांव में ट्यूशन संचालक शिक्षक के द्वारा 4 साल की बच्ची से दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है।घटना 6 मई शुक्रवार की है।लोक लज्जा के डर से रविवार 8 मई को पीड़ित की माँ ने थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।
जहां आवेदन के आलोक में त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्यूशन संचालक शिक्षक को छातापुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
एक्सन में आई पुलिस आरोपी ट्यूशन टीचर गिरफ्तार
पीड़ित बच्ची की मां के आवेदन पर थाना कांड संख्या 168/22 दर्ज किया गया है, जिसमें बताया गया है कि उसकी बच्ची शुक्रवार की सुवह अन्य दिनों की भांति मनीष कुमार के पास ट्यूशन पढने गई थी, छुट्टी होने के बाद वह नौ बजे रोते बिलखते हुए घर पहूंची, रोने का कारण पुछने पर उसने शिक्षक के द्वारा मारपीट करने की बात कही,
जिसपर उन्होने बच्ची को चुप कराते शांत करा दिया, स्नान करवाने के लिए जब उसका कपडा खोला गया तो नाजुक अंग पर खुन के धब्बे पाये गये, जिसपर वह अचंभित होकर बच्ची से पुछा तो उसने बताया की मनीष कुमार ने अपना और उसका कपडा खोलकर उसे गोद में ले लिया, और उसके साथ गलत काम किया, बच्ची ने बताया कि मनीष कुमार कई दिनों से गलत काम कर रहा था और घर में किसी को बताने से मना कर रहा था ।
सुचना के बाद प्रभारी थानाध्यक्ष आजाद लाल मंडल, प्रशिक्षु पुअनि प्रियंका कुमारी चौहान दलबल के साथ गाँव पहूंची, जहां पिडीता की मां से आवश्यक जानकारी लेने के बाद आरोपी ट्यूशन संचालक को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया,
वहीं दुष्कर्म की शिकार बच्ची को महिला पुलिस की अभिरक्षा मे थाना लाया गया, पुलिस ने आवश्यक प्रक्रिया पुरी करने के बाद बच्ची व आरोपी ट्यूशन संचालक को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया ।
त्रिवेणीगंज डीएसपी गणपति ठाकुर ने बताया कि आवेदन प्राप्त होते ही तत्काल कार्यवाई करते हुए आरोपी ट्यूशन टीचर मनीष कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है,पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना गुनाह कबूल लिया है,बच्ची को मेडिकल जांच हेतु सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया गया है,आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है