सरकार अपने हाथ में ले एमबीआईटी -दक्षिणेश्वर राय

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अररिया /अरुण कुमार

सामाजिक कार्यकर्ता दक्षिणेश्वर राय ने एमबीआईटी में हो रहे कथित धांधली को लेकर सरकार से एमबीआईट को अधिग्रहीत करने की मांग की है। श्री राय ने कहा एम बीआईटी को बियाडा द्वारा जमीन जमीन दी गई है ,जिसका लोन वर्तमान समय में पैंसठ लाख सुद समेत है , वहीं स्टेट बैंक द्वारा बारह करोड भवन निर्माण मद में दिया गया ।जिसकी राशि बढकर आज उन्नीस करोड के आस पास है. इससे साफ है की एम बीआईटी बियाडा जो सरकार का ही उपक्रम है वहाँ भी डिफाल्टर है, स्टेट बैंक जिसने बडी राशि दी है, वहाँ भी डिफाल्टर है तो फिर प्राईवेट व्यक्ति कैसे चला रहा है इस संस्थान को?






उन्होंने कहा की यहाँ एक बात और दीगर है की सात निश्चय योजना के तहत छात्र को मिले लोन स्टुडेंट क्रेडिट कार्ड की करोड़ों की राशि का भी जमकर दुरूपयोग किया गया है.इस संस्थान में सभी आर्थिक तंगी के कारण मध्यमवर्गीय व गरीब परिवारों के बच्चे पढ रहे हैं जिनके साथ जानवर जैसा सलूक किया जाता है.आश्चर्य है की सरकार की इतनी बडी राशि का डिफाल्टर होने के बाद भी अमित दास व सुजीत दास इस संस्थान के मालिक कैसे हो सकते हैं?

उन्होंने कहा की सरकार को तीन सदस्यों की एक कमेटी बनना चाहिए जिसमें एक सामाजिक कार्यकर्ता, प्रधानाचार्य, और सरकार की ओर से एक प्रशासनिक पदाधिकारी हो तभी इसके द्वारा हो रहे शोषण और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया जा सकता है. सामाजिक कार्यकर्ता ने बताया ऐसा कर्नाटक सरकार कर चुकी है. सरकार को इसके प्रति गंभीर होना होगा, साथ हीं यहाँ के जनप्रतिनिधियों को भी इस मुद्दे पर सरकार व प्रशासन से बात करनी होगी तभी गरीब गुरबे छात्र को न्याय मिल पाएगा और एक बेहतर शैक्षणिक माहौल भी स्थापित किया जा सकेगा.











सरकार अपने हाथ में ले एमबीआईटी -दक्षिणेश्वर राय