कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से जिला शिक्षा पदाधिकारी से सभी ग्राम पंचायतों के एक माध्यमिक या उच्च माध्यमिक विद्यालयों को कंपलेक्स रिसोर्स सेंटर के रूप में चिन्हित करते हुए सूची मांगी गई है। जिसमें कहा गया है कि सभी ग्राम पंचायतों के एक माध्यमिक या उच्च माध्यमिक विद्यालयों को कॉम्प्लेक्स रिसोर्स सेंटर यानि सीआरसी के रूप में अधिसूचित किया जाए तथा उक्त पंचायत के सभी विद्यालयों को कंपलेक्स रिसोर्स सेंटर के साथ संबद्ध किया जाए।
जिन पंचायतों में एक से अधिक माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालय हैं उन पंचायतों में जिन माध्यमिक या उच्च माध्यमिक विद्यालय की स्थापना सबसे पहले होगी उसे कॉम्प्लेक्स रिसोर्स सेंटर के रूप में चिन्हित किया जाएगा। इसके लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को सक्षम प्राधिकार बनाया गया है। बता दें कि जिले के सभी पंचायतों में एक स्कूल को कॉम्प्लेक्स रिसोर्स सेंटर बनाया जाएगा। जिससे पंचायत क्षेत्र के सभी प्राथमिक मध्य और उच्च माध्यमिक विद्यालय संबद्ध होंगे।