लोट पोट हो जायेंगे हस्ते हस्ते

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

एक पागल आईने में
खुद को देख कर सोचने लगा…
यार इसको कहीं देखा है!
.
काफी देर टेंशन में सोचते-सोचते अचानक बोला-
धत्त तेरी की… ये तो वही है जो
.
.
उस दिन मेरे साथ बाल कटवा रहा था…!!!

संता (बंता से) – ये एलआईसी वाले भी बड़े कमाल के लोग होते हैं! 
.
बंता ने पूछा – कैसे? 
.
संता बोला – कमीने दूसरों की बीवी के पास बैठकर,
उन्हें उनके पति के मरने के बाद होने वाले फायदे समझाते हैं…!!!

एक लड़के की शादी एक नर्स से हो गई…
.
दोस्त – और कैसी कट रही है..? 
.
लड़का – पूछ मत यार, जब तक 
सिस्टर न कहो बोलती ही नहीं…!!! 

लोट पोट हो जायेंगे हस्ते हस्ते

14:21