कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
जिलें के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जगरिया पंचायत के दुलहरा गांव में एक बुजुर्ग का तालाब में डूबने से एक रोज पहले मौत हो गयी थी जिनका शव 24घंटे के बाद तालाब से बरामद हुआ इसके बाद पुलिस के द्वारा शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया। बताते चलें कि स्व किशुन बिंद के पुत्र गंगा बिंद तालाब में स्नान करने के लिए तैर रहें थें।
कि अचानक तैरते हुए डूब गए कुछ समय के बाद जब उनका पता नहीं चला तो तालाब के आसपास के लोगों के द्वारा शोर किया गया उसके बाद ग्रामीणों की भीड़ जुट गई लोगों के द्वारा तालाब में तैर कर गंगा बिंद का पता लगाने का बहुत कोशिश किया गया जब पता नहीं चला तो उसके बाद ग्रामीणों के द्वारा दूरभाष माध्यम से इसकी सूचना चैनपुर अंचलाधिकारी पुरेंद्र कुमार सिंह को दी गई जैसे ही इसकी सूचना अंचलाधिकारी को मिली तो अंचलाधिकारी फौरन दुलहरा गांव में तालाब के पास पहुंच गए।
जहां उनके प्रयास से गोताखोर को मंगाया गया गोताखोर भी पानी में डूब कर बहुत खोजबीन किये फिर भी गंगा बिंद का पता नहीं चला उसके बाद कुछ लोगों ने ड्रम से इसकी खोज बीन की फिर भी पता नहीं चला प्रशासन भी खोजबीन में काफी परेशान नजर आया साथ ही ग्रामीणों ने भी काफी खोजबीन की शाम होने के बाद भी गंगा बिंद का पता नहीं चलने के कारण तालाब के पास चौकीदारों की तैनाती की गई। इसके बाद दूसरे दिन काफी मशक्कत के बाद शव मिला जिसे पुलिस के द्वारा पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौप दिया गया ।