नवादा /रामजी प्रसाद एवं रिंकु
बिहार राज्य आंगनबाड़ी सेविका सहायिका संघ की जिला इकाई ने 10 सूत्री मांगों को लेकर समाहरणालय के गेट पर धरना प्रदर्शन किया। इस धरना प्रदर्शन कार्यक्रम का नेतृत्व संघ के जिला अध्यक्ष विजय प्रसाद सिंह एवं जिला मंत्री रोसाना काजमी ने संयुक्त रूप से किया। धरना को संबोधित करते हुए जिला मंत्री ने कहा कि आज सेविका-सहायिका श्रम के शोषण का शिकार हो रही है।
इतना कम मानदेय में गुजर बसर करना भी मुश्किल हो रहा है। उन्होंने कहा कि कम से कम 20-20 हजार रुपये सरकार दें, नहीं तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना के तीसरे लहर में सभी स्कूल कॉलेज बंद है लेकिन आंगनवाड़ी केंद्र को सरकार ने बंद नहीं किया है। सरकार की यह दोहरी नीति नहीं चलेगी।धरना प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में आंगनवाड़ी सेविका एवं सहायिका मौजूद रहे।

Author: News Lemonchoose
Post Views: 178