नक्सलबाड़ी /चंदन मंडल
नक्सलबाड़ी में एक व्यक्ति पर फांसी का फंदा लगाकर अपनी पत्नी की हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। यह घटना नक्सलबाड़ी थाना क्षेत्र के दक्षिण रथखोला इलाके की है । मृतक की पहचान सरस्वती राय के रूप में हुई है। इस संबंध में मृतक के चाचा निर्धा राय , ने बताया कि श्यामल राय और सरस्वती राय की शादी करीब 7 साल पहले हुई थी और दोनों ने प्रेम विवाह किया था । आरोप है कि शादी के बाद से सरस्वती राय पर उसके पति और उसके ससुराल वाले मानसिक और शारीरिक रूप से अत्याचार करते थे ।
इसके बाद बीती रात सरस्वती को मारपीट कर उसके पति ने फांसी का फंदा लगाकर उसकी की हत्या कर दी । जिससे पूरे इलाके में हाहाकार मचा हुआ है। वहीं , घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल देखा जा रहा है । वहीं दूसरी ओर घटना की जानकारी मिलते ही नक्सलबाड़ी थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आरोपी पति व सास को भी हिरासत में ले लिया । पुलिस ने सोमवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया है ।
मृतक के परिवार वालों ने आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की ।इधर इस घटना से पूरे गांव में मातम छा गया है। वहीं मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। इस संबंध में दार्जिलिंग जिले के ग्रामीण डीएसपी अचिंत्य गुप्ता ने बताया कि पत्नी को फंदे लगाकर हत्या करने के आरोप में उसके पति और सास गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि दोनों करीब सात साल पहले शादी की थी। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा और आगे की कार्यवाही की जायेगी।

Author: News Lemonchoose
Post Views: 208