किशनगंज /अब्दुल करीम
किशनगंज राजद अध्यक्ष सरवर आलम की अध्यक्षता में जिला राजद ने राजद के संस्थापक सदस्य पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री मरहूम तस्लीमुद्दीन साहब के 80वीं जयंती के मौके पर तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी एवं उनके आदर्शों पर चलने की बात कही ।इस मौके पर आरजेडी के वरिष्ठ नेता उस्मान गनी ने कहा कि आज स्व तस्लीम साहब की बहुत याद आ रही है ।क्योंकि आज जिले में विधायक और सांसद तो है लेकिन कोई नेता नहीं है ।उन्होंने कहा कि तस्लीमुद्दीन के कार्यकाल में जिले में महानंदा बेसिन ,ओएनजीसी के साथ साथ रेलवे कि कई योजनाएं शुरू हुई लेकिन आज वो बंद हो गया है ।
वहीं राजद जिला अध्यक्ष सरवर आलम ने कहा कि मो तस्लीमुद्दीन सिर्फ नेता नहीं बल्कि नेताओ के लिए प्रेरणा थे।उन्होंने हमेशा गरीबों ,मजलूमों की आवाज़ को बुलंद करने का काम किया उन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता । श्री आलम ने मीडिया को सम्बोधित करते हुए कहा की सीमांचल गांधी हमेशा से लोगों के दिलों में बसते हैं, यहां के विकास कार्य में इनका अहम योगदान रहा है। सीमांचल गाँधी यहाँ के बच्चों बच्चों के दिलों में बसते हैं।इस मौके पर राजद वरीय नेता उस्मान गनी, जिला सचिव शिवधर यादव, किशनगंज प्रखंड अध्यक्ष तनवीर हैदर नसिमी, जिलाध्यक्ष दिव्यांग प्रकोष्ठ मेराज अनीस, मशकूर अखतर, शाहबाज़ महताबी, अबरार हसन, मुशर्रफ़ फैज़ी, सद्दाम अलीग, सबा अंजुम, मानिक व अन्य उपस्थित रहे।
Post Views: 131