खोरीबाड़ी /चंदन मंडल
सड़क पर भीख मांगने वाले सैकड़ों मिल जाएंगे, लेकिन वाकई में गरीब आदमी किसी से मांगता नहीं है। नेकी की दुकान बनाने की शायद यही वजह रही होगी। नेकी की दीवार का वैसे तो हर शहर में दिख जाती है, लेकिन नेकी की दुकान सिर्फ बतासी में ही है। जहां विविध रंग और साइज के कपड़ों से ढकी हुई है। जहां बिना मांगे और सिफारिश के पसंद के कपड़े चुने जा सकते हैं। बतासी में एक सरकारी शिक्षक नेकी की दूकान खोलकर जरूरतमंदो को कपड़ा मुहैया करवा रहे है।
देवीगंज प्राइमरी स्कूल के शिक्षक बिश्वम्बर प्रसाद व उनके साथियों ने जरूरतमंद लोगों को कपड़े के लिए एक नेकी की दुकान शुरु की है। यह नेकी की दुकान खोरीबाड़ी प्रखंड अंतगर्त बतासी बाजार से एक सौ मीटर अंदर बंधन बैंक के समीप उनके घर में ही है। विश्वम्बर प्रसाद और उनके साथियों का मकसद जरूरतमंदों को कपड़े देना है। इस दुकान की शुरुआत 15 अगस्त 2019 को हुई ।



























