कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
बालू लदे चार ओवरलोडेड ट्रैक्टर पर 1.20 लाख जुर्माना वसूल किया गया है। भभुआ – कुदरा रोड में जिला परिवहन पदाधिकारी रामबाबू के नेतृत्व में चेकिंग के दौरान बिना परमिट और नंबर प्लेट के चार ओवरलोडेड ट्रैक्टर जप्त किए गए हैं।जांच के दौरान इनके पास कागजात परमिट और ट्रैक्टर ट्रॉली पर नंबर प्लेट नहीं मिला। डीटीओ ने बताया कि पकड़े गए ट्रैक्टर को सीज किया जा चुका है।
जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि भभुआ-कुदरा रोड से ओवरलोडेड बालू लदी ट्रैक्टर गुजर रही है।जीटी रोड पर बालू लदे ओवरलोडेड ट्रक से बालू की डिलीवरी शहर सहित ग्रामीण इलाकों में की जा रही है। इसके अलावा सोन नदी से भी ट्रैक्टर के जरिए बालू का खेल बदस्तूर जारी है।
चेकिंग अभियान के दौरान चार ओवरलोडेड ट्रैक्टर को बिना परमिट और नंबर प्लेट के पकड़ा गया। इस अभियान से अंदाजा लगाया जा सकता है कि अगर नियमित रूप से अभियान चलाया जाए तो बालू ओवरलोडिंग खेल पर लगाम लगाई जा सकती है। पकड़े गए सभी ओवरलोडेड ट्रैक्टर को सोनहन थाने में जप्त किया गया है। जिला परिवहन पदाधिकारी ने कहा कि ओवर लोडिंग करने वाले ट्रैक्टर चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।













Author: News Lemonchoose
Post Views: 189





























