किशनगंज :कटहलबाड़ी में उप स्वास्थ्य केंद्र निर्माण की मांग को लेकर बैठक का किया गया आयोजन 

SHARE:

किशनगंज /प्रतिनिधि 

उप स्वास्थ्य केंद्र निर्माण की मांग को लेकर आज बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत कटहलबाड़ी हाट स्थित वेलफेयर पब्लिक स्कूल में एक बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में मौजूद लोगों ने एक स्वर में कटहलबाड़ी हाट में उप स्वास्थ्य केंद्र निर्माण को लेकर आवाज बुलंद करने की बात कही है । बैठक में मौजूद एहतेशाम राही ने कहा कि हजारों की आबादी के बावजूद कटहल बाड़ी के लोग उप स्वास्थ्य केंद्र से वंचित है। आजादी के 7 दशक बीत जाने के बाद भी स्वास्थ्य सुविधा का यहां अभाव है ।छोटी बीमारियों तक में ग्रामीणों को या तो बहादुरगंज जाना पड़ता है या फिर किशनगंज जिला मुख्यालय। अगर यहां उप स्वास्थ्य खुल जाता है तो गरीब गुरबो को काफी मदद मिलेगा ।






वहीं बैठक में चरणबद्ध तरीके से आंदोलन चलाने का निर्णय लिया गया साथ ही  23/01/2022 को सभा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें  सांसद मो जावेद आजाद, बहादुरगंज विधायक अंजार नइमी, अमोर विधायक अख्तरुल ईमान, कोचाधामन पूर्व विधायक मास्टर मुजाहिद आलम, बहादुरगंज क्षेत्र संख्या 7 से जिला परिषद नाजिम अहमद, जिला चेयरमैन साहिबा नुदरत महजबी को आमंत्रित करने की बात कहीं गई ।आज की बैठक में मास्टर मिर्जा गालिब, अबू नसर राही, मास्टर सरफराज आलम, एहतेशाम राही, गुलाब अंजुम, नौशाद आलम, डाक्टर हसन रेजा, फरहत अनवर, डॉक्टर शहनवाज आलम, समिति प्रतिनिधि मुख्तार आलम, डाक्टर इंतेखाब अंजुम, अनवर आलम, शाहनवाज आलम, अनवार,समिति सद्दाम सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।

















सबसे ज्यादा पड़ गई