किशनगंज /प्रतिनिधि
जिले में ठंड और घने कोहरे की वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है ।ठंड में बेतहाशा बढ़ोतरी से लोग घरों में रहने को मजबुर है । रोज कमाने और खाने वालो पर ठंड का सीधा असर पड़ा है ।एक तो बेतहाशा ठंड ऊपर से रोजी रोटी के लिए जद्दोजद ।बढ़ते ठंड के बाद गरीब तबके के लोगों की मदद हेतु समाजसेवी भी आगे आने लगे है । समाजसेवियों द्वारा जरूरतमंदों को गर्म कपड़े सहित अन्य सामग्री उपलब्ध करवाई जा रही है । उसी क्रम में आज वनवासी कल्याण आश्रम के जिला अध्यक्ष श्री उत्तम मित्तल के द्वारा एक सौ पैतिस गरीब वनवासियों के बीच कंबल का वितरण किया गया ।

श्री मित्तल द्वारा मलाकाटा, पथरिया, पतलाभाषा, धापोडांगी डहुआडांगी माली टोला के गरीब वनवासी महिला और पुरुषों के बीच कंबल का वितरण किया गया ।कंबल पाकर वनवासी महिला एवं पुरुष काफी प्रसन्न दिखे और लोगो ने श्री मित्तल सहित अन्य लोगों को धन्यवाद दिया ।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पुर्व मुख्य पार्षद एवं भाजपा नेता ठाकुरगंज देवकी अग्रवाल , वनवासी कल्याण आश्रम के जिला अध्यक्ष श्री उत्तम मित्तल और उनकी धर्मपत्नी , समाज सेवी नंदु गारोदिया , वनवासी कल्याण आश्रम के प्रमुख मुकेश हेम्ब्रम , भाजपा कार्यकर्त्ता अरुण सिंह एवं वनवासी कल्याण आश्रम के दर्जनों कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।
Post Views: 135