देश/डेस्क
बंगाल में तृणमूल विधायक तमोनाश घोष का कोरोना वायरस से निधन हो गया। तमोनाश घोष मई के महीने में कोविड 19 वायरस से संक्रमित पाए गए थे।
जानकारी के मुताबिक कोलकाता के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। बुधवार सुबह उन्होंने आखिरी सांस ली। उनके निधन की खबर पर ममता बनर्जी से लेकर राज्य के कई बड़े नेताओं ने शोक व्यक्त किया है।
तृणमूल कांग्रेस के विधायक 60 साल के थे। वह दक्षिण 24 परगना के फालता विधानसभा से तीन बार के विधायक थे ।



























