किशनगंज/इरफान
पोठिया प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बुधरा पंचायत स्थित +2 प्रोजेक्ट आजाद उच्च विद्यालय पोठिया के प्रांगण में विधान-पार्षद सह एमजीएम कॉलेज के निर्देशक डॉक्टर दिलीप कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधि मिलन समारोह का आयोजन किया गया।जिसमें प्रखंड के 22 पंचायतों के मुखीयागन,सरपंच,पंचायत समिति सदस्य,वार्ड सदस्य व जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर विधान पार्षद डॉक्टर दिलीप कुमार जायसवाल ने जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी लोगों को मिलकर पंचायत व प्रखंड का सर्वागिण विकास पर निष्पक्ष होकर बल देना है।साथ ही जनता से जनसंपर्क कर जनता के समस्याओं का समाधान् करना होगा।जिससे प्रखंड एवं जिला का चहुंमुखी विकास संभव होगा।
उन्होंने कहा कि आप सभी जनप्रतिनिधि ईमानदारी पूर्वक अपने कर्तव्य का पालन करते हुए जनहित का कार्य करें,जहां भी आप लोगों को हमारी आवश्यकता पड़ेगी वहां हमारा सहयोग सदैव आप लोगों को मिलेगा।इस मौके पर उन्होंने मिलन कार्यक्रम में उपस्थित प्रखंड के सभी जनप्रतिनिधियों का बारी-बारी कर शॉल ओढ़ाकर व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।उक्त सम्मान से प्रतिनिधि फुले नही समा रहे थे।
Author: News Lemonchoose
Post Views: 186






























