किशनगंज /इरफान
पोठिया प्रखंड अन्तर्गत आगामी 9 जनवरी को होने वाले आदिवासी समुदाय के महत्वपूर्ण पर्व में से एक सोहराय पर्व की तैयारी को लेकर बुधरा पंचायत के पोठिया चौक से सटे मांझी थान के प्रांगण में आदिवासी सांवत सेचेद लेकचार सेमलेद किशनगंज बिहार के बैनर तले आदिवासी समुदाय की एक बैठक आहूत हुई।
जिसकी अध्यक्षता बरयार मरांडी ने की।बैठक में प्रखंड के कई पंचायत के आदिवासी समुदाय के मुख्य लोग उपस्थित रहें।बैठक में मुख्य रूप से पर्व को विस्तृत रूप से मनाने ओर इस दौरान विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिता व कार्यक्रम आयोजित करने को लेकर विचार-विमर्श किया गया।
वहीं बैठक में उपस्थित लोगों को सर्वसम्मति के साथ अलग-अलग दायित्व भी दिया गया।बैठक में मुख्य रूप से मिर्जापुर पंचायत के मुखिया बरयार मरांडी राजेश किस्क,सुपल मुर्मू,रवि मुर्मू,राम सोरेन,विमल मरांडी,परमेश्वर मरांडी,रवि बेसरा,राजेश सोरेन,श्रवण मरांडी,अमीन मुर्मू,सहित अन्य लोग उपस्थित रहें।
Author: News Lemonchoose
Post Views: 185






























