किशनगंज /प्रतिनिधि
जिलाधिकारी, किशनगंज के कार्यालय प्रकोष्ठ में कोविड महामारी के द्वितीय लहर के दौरान अनाथ हुए 02 बच्चों – बालिका सुमित्रा कुमारी पिता -स्व दर्प लाल सिंह एवम कविता कुमारी पिता- स्व दर्प लाल सिंह , कोचाधामन को पी एम केअर बाल योजना,2021 के डाक विभाग का संयुक्त बचत खाता का पास बुक जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश द्वारा प्रदान किया गया।
मालूम हो कि उक्त योजना केंद्र सरकार प्रायोजित योजना है, जिसमें कोविड से अनाथ हुए वैसे बालक या बालिका को जिसने कोविड के कारण अपने माता या पिता को खो दिया है, को “प्रधानमंत्री देखरेख योजना” की राशि उनके डाक घर के बचत खाते में दिया जाता है।
पास बुक वितरण के दौरान सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई, किशनगंज श्री रविशंकर तिवारी भी उपस्थित रहे।

Author: News Lemonchoose
Post Views: 194