अयोध्या में बन रहे प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण के प्रति उत्साह को लेकर निकाली गई यात्रा
कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
जिले के भभुआ शहर में बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद के तत्वाधान में शौर्य यात्रा निकाला गया। यह यात्रा उत्तर प्रदेश के पावन नगरी अयोध्या में बन रहे श्री राम मंदिर के प्रति उत्साह को लेकर निकाला गया। धर्म और संस्कृति के प्रति समाज को जोड़ना एवं लोगों को अपनी संस्कृति और धर्म के प्रति जागरूक करना इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य था। जिसमें आसपास के काफी संख्या में बच्चे महिलाएं और पुरुष भाग लेकर यात्रा को सफल बनाने में अपना योगदान दिये शौर्य यात्रा का नगर पालिका भभुआ से प्रारंभ होकर पूरे भभुआ शहर का भ्रमण करते हुए समापन किया गया ।
बताते चलें कि रविवार को दिन में 12 बजे विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के सौजन्य से भभुआ शहर में शौर्य यात्रा निकाला गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में आसपास के लोगों ने भाग लेकर इस यात्रा को सफल बनाया। यह यात्रा भभुआ शहर के नगर पालिका से प्रारंभ होकर पूरे शहर का भ्रमण करने के बाद समाप्त हुआ । इस यात्रा के दौरान जय श्री राम के नारे भी लगाए गए इस यात्रा में महिलाओं एवं पुरुषों के साथ साथ काफी संख्या में बच्चों ने भी भाग लिया। बता दें कि अयोध्या की पावन नगरी में बन रहे प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण के प्रति उत्साह व हर्ष को प्रकट करते हुए धर्म संस्कृति के प्रति लोगों को जोड़ने के उद्देश्य से यह यात्रा निकाला गया।
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News Lemonchoose के Facebook पेज को Like व Twitter ,Koo,DailyHunt पर Follow करना न भूलें…
Post Views: 142