शराबबंदी को लेकर आरक्षी अधीक्षक ने किया जनसंवाद,कहा शराबी नशे में हो जाता है हैवान

SHARE:

नवादा /रामजी प्रसाद एवं अरविंद कुमार

आमजनों को शराबबंदी व नशामुक्ति का पाठ पढ़ाने के उद्देश्य से शनिवार को आरक्षी अधीक्षक डी एस सावलाराम ने काशी चक प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीणों से जनसंवाद किया । इस क्रम में एसपी ने पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र , काशीचक जाकर वहाँ उपस्थित लोगों से आजीवन शराब नहीं पीने की अपील की । उन्होंने कहा कि एक शराबी नशे में हैवान हो जाता है और असामान्य हरकतें करता है ।

जिससे उसके पूरे परिवार का भविष्य तबाह हो जाता है । तत्पश्चात उन्होंने गायत्री नगर टोले में जाकर वहाँ के ग्रामीणों से शराब बनाने , बेचने और पीने की वर्षों पुरानी लत छोड़ने की ताकीद की । उन्होंने कहा कि हमारा समाज शैक्षिक परंपरा का निर्वाह करने के लिए है न कि नशे की परंपरा को ढोने के लिए । उन्होंने कहा कि अगर कहीं भी शराब बनाने या बेचने की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें । सूचना देनेवाले का नाम गुप्त रखा जायेगा ।

जनसंवाद के पश्चात एसपी ने काशीचक थाना का औचक निरीक्षण किया । मौके पर उपस्थित थानाध्यक्ष राजकुमार को लंबित मामलों को जल्द से जल्द निष्पादित करने , अभिलेख संधारण में तत्परता दिखाने का निर्देश दिया । इस दौरान सभी पुलिस अधिकारी व कर्मी मौजूद थे ।
















सबसे ज्यादा पड़ गई