नवादा /रामजी प्रसाद एवं अरविंद कुमार
आमजनों को शराबबंदी व नशामुक्ति का पाठ पढ़ाने के उद्देश्य से शनिवार को आरक्षी अधीक्षक डी एस सावलाराम ने काशी चक प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीणों से जनसंवाद किया । इस क्रम में एसपी ने पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र , काशीचक जाकर वहाँ उपस्थित लोगों से आजीवन शराब नहीं पीने की अपील की । उन्होंने कहा कि एक शराबी नशे में हैवान हो जाता है और असामान्य हरकतें करता है ।


























