खोरीबाड़ी /चंदन मंडल
हाथी के हमले में एक महिला की मौत हो गई है। मृतक की पहचान सरस्वती सरकार के रूप में हुई है। वह खोरीबाड़ी प्रखंड के रानीगंज-पानीसाली ग्राम पंचायत अंतर्गत अंधारुजोत इलाके की रहने वाली है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुरुवार की रात 10:30 बजे 20 से 25 हाथियों का झुंड इलाके में घुसा आया । जिसमें से एक हाथी ने उक्त इलाके में सरस्वती सरकार नामक महिला पर हमला कर दिया। हाथी के हमले के बाद स्थानीय लोगों ने महिला को लेकर बतासी अस्पताल पहुंचे , जहां महिला की मौत हो गई।इसके बाद स्थानीय लोगों ने अस्पताल में एम्बुलेंस की शीशा, रूम की शीशा , चेयर, टेबल तोड़फोड़ करते हुए दवाइयां को भी तितर बितर कर दिया।
![](https://www.newslemonchoose.com/wp-content/uploads/2021/11/IMG-20211126-WA0066-1024x576.jpg)
साथ ही अस्पताल में ऑन ड्यूटी ऑफिसर चिकित्सक के साथ मारपीट भी की।पुलिस को इसकी सूचना मिलने पर खोरीबाड़ी थाना के प्रभारी सुमन कल्याण अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और प्रखंड स्वास्थ्य विभाग की शिकायत के आधार पर मौके वारदात से दो लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार दोनों का नाम सुबल मंडल और दिलीप मंडल है।बांकी तोड़फोड़ में शामिल लोगों को पुलिस अस्पताल में लगे सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से तलाश कर रही है।पुलिस का आरोप है कि शव को लेकर आए लोगों ने पुलिस के काम में भी बाधा डाला है।
इस संबंध में दार्जिलिंग जिले के ग्रामीण डीएसपी अचिंत्य दास गुप्ता ने पत्रकारों को बताया कि अस्पताल में तोड़फोड़ व मौजूद चिकित्सक से मारपीट करने के आरोप में खोरीबाड़ी पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। बांकी तोड़फोड़ में शामिल लोगों को पुलिस सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से तलाश कर रही है और पुलिस आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करेगी। वहीं सहायक सीएमओएच माहेश्वरी मोदी ने पत्रकारों को बातचीत में बताया कि हाथी के हमले से उक्त महिला की मौत होने के बाद लोगों ने उसके शव को बतासी अस्पताल में लाया और मौजूद चिकित्सक से साथ मारपीट करते हुए अस्पताल में चेयर, टेबल तोड़फोड़ करते हुए दवाइयां को भी तितर बितर कर दिया गया।