कैमूर :शराब पीने वालों की अब खैर नहीं होटल एवं मैरेज हॉल संचालकों को शराब के सेवन पर पूर्ण प्रतिबंध को लेकर जिलाधिकारी का सख्त निर्देश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

जिले के जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार की संयुक्त अध्यक्षता मे सरकार के निर्देश पर आज समाहरणालय सभाकक्ष में कैमूर जिले के सभी होटल/मैरिज हॉल संचालकों के साथ एक बैठक आहूत की गई . जिसमें मद्य निषेध को लेकर निम्नांकित बिंदुओं पर चर्चा किया गया. वही बैठक मे उपस्थित होटल/मैरिज हॉल संचालकों को कइ आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।






जिसके तहत होटल में आने वाले लोगों से शराब न लाने एवं होटल में सेवन न करने संबंधी शपथ पत्र लेने का निर्देश दिया गया।सभी होटल/ मैरिज हॉल परिसर में मद्य निषेध से संबंधित स्लोगन/पम्पलेट लगाने का निर्देश दिया गया.सभी होटल/ मैरिज हॉल संचालकों को निर्देश दिया गया कि अपने होटल/मैरेज हाल में CCTV camera लगाये.


सभी होटल/ मैरिज हॉल संचालकों को निर्देश दिया गया कि अपने होटल/मैरिज हॉल में कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करना सुनिश्चित करेंगे.वही होटल/ मैरिज हॉल मे नशा करने वालों के खिलाफ सूचना देने एवं स्टाफ को भी प्रशिक्षित करने एवं नशा मुक्त रखने का निर्देश दिया गया.बैठक में सभी होटल/ मैरिज हॉल संचालक एवं अन्य लोग उपस्थित थे.






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






कैमूर :शराब पीने वालों की अब खैर नहीं होटल एवं मैरेज हॉल संचालकों को शराब के सेवन पर पूर्ण प्रतिबंध को लेकर जिलाधिकारी का सख्त निर्देश