नक्सलबाड़ी लायंस क्लब ने निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का किया आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

शिविर में 185 लोगो का किया गया जांच

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

नक्सलबाड़ी लायंस क्लब व नक्सलबाड़ी थाना की संयुक्त तत्वावधान में लायंस नेत्रालय के सहयोग से गुरुवार को जरूरतमंद लोगों के लिए निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें सैकड़ों लोगों ने अपनी आंखों की जांच करवायी और डॉक्टर से सलाह लिया । इस संबंध में जानकारी देते हुए नक्सलबाड़ी लायंस क्लब के सचिव कौशिक आचार्य ने बताया कि नक्सलबाड़ी थाना व लायंस क्लब की संयुक्त तत्वावधान में लायंस नेत्रालय के सहयोग से निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया ।आयोजित इस नेत्र जांच शिविर में 188 लोगों का नेत्र जांच किया गया ।




जिसमें चिकित्सकों द्वारा 38 लोगों को आंख की जांच करने के बाद उन्हें ऑपरेशन के लिए सलाह दिया गया । जिसमें से आज 25 लोगों को सिलीगुड़ी नेत्र लायंस क्लब में ऑपरेशन के लिए भेजा गया है। बांकी 13 लोगों को कल शुक्रवार को भेजा जाएगा। उन्होंने कहा सभी का ऑपरेशन निःशुल्क किया जायेगा । साथ ही इस दिन स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया। जिसमें लोगों का स्वास्थ्य जांच किया गया। स्वास्थ्य जांच के बाद लोगो को दवाई भी प्रदान की गयी। मौके पर उपस्थित चिकित्सक ने लोगों को कहा कि अपने घर के बाहर व आसपास के क्षेत्र में जलजमाव न होने दें, जलजमाव होने पर इसमें खतरनाक मच्छर पनपते हैं जो स्वास्थ्य के लिए काफी नुकसानदायक होते हैं।

इस दौरान शिविर में ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर नि:शुल्क दवाई प्रदान किया गया। साथ ही लोगों को स्वस्थ रहने के लिए बरती जाने वाली सावधानियां और खानपान को लेकर आवश्यक जानकारी भी दी। कौशिक आचार्य ने बताया कि नक्सलबाड़ी थाना के प्रभारी इफ्तिकार उल हसन ने आज के शिविर में हर संभव मदद के लिए अपना हाथ बढ़ाया है। उन्होंने कहा नक्सलबाड़ी लायंस क्लब की ओर से आगामी 23 दिसंबर को भी नक्सलबाड़ी थाना परिसर में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जायेगा। इस मौके पर चेयरमैन जयंत साहा , नरेंद्र प्रसाद , प्रहलाद कुमार विश्वास , अनिल साहा , श्याम मल जोदार , देवप्रसाद भौमिक , कौशिक आचार्य सहित अन्य मौजूद थे ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






नक्सलबाड़ी लायंस क्लब ने निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का किया आयोजन