किशनगंज :पोठिया पुलिस ने टवेरा गाड़ी से 85 लीटर शराब किया जप्त,दो तस्कर गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /इरफान

पोठिया पुलिस ने विशेष चेकिंग अभियान के तहत रामगंज-कुसियारी मुख्य सड़क के बिहार बंगाल बॉर्डर के दक्षिण फुलहरा के समीप टवेरा गाड़ी में लोड कर ले जा रहे 85.50 लीटर अवैध विदेशी शराब के साथ दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

प्राप्त जानकारी अनुसार बुधवार रात्रि किशनगंज पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष के निर्देश पर चलाई जा रहे शराब के विरुद्ध समकालीन अभियान के तहत पोठिया थानाध्यक्ष कुन्दन कुमार सिंह,एसआई महेश्वर झा सशत्र बल के साथ रामगंज-कुसियारी सड़क पर रात्रि गस्ती कर रही थी,इसी क्रम में दक्षिण फुलहरा गाँव के समीप रामगंज की ओर से आ रहे काले रंग की टवेरा गाड़ी रजिस्ट्रेशन न्0 WB 74 J 1000 को रोककर सघन तलाशी ली।






इस दौरान वाहन से 85.50 लीटर विदेशी शराब बरामद हुआ।त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शराब सहित वाहन जब्त कर वाहन सवार दो व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार तस्कर किशन चौधरी एवं अशराबुल मियां थाना जयगांव जिला अलीपुर(पश्चिम बंगाल)के रहने वाले है।गिरफ्तार तस्कर से पुलिस शराब भेजने वाले और प्राप्त करने वाले के बारे में पता लगाने के लिए पूछताछ की गई है। जिसमें पुलिस को कई अहम जानकारी मिली है। गिरफ्तार दोनों युवकों के खिलाफ पोठिया थाना कांड संख्या 216/21 उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :









किशनगंज :पोठिया पुलिस ने टवेरा गाड़ी से 85 लीटर शराब किया जप्त,दो तस्कर गिरफ्तार