नवादा :नक्सल प्रभावित जंगली इलाकों में 15 किलोमीटर नाव एवं पैदल चलकर गांव पहुंचे टीका कर्मी,ग्रामीणों को लगाया जा रहा है टीका

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

जिला पदाधिकारी ने नक्सल प्रभावित इलाकों में चलाए जा रहे टीकाकरण शिविर का लिया जायजा

नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास

टीकाकरण अभियान की सफलता के लिए जिलाधिकारी से लेकर पूरा प्रशासनिक अमला काम में जुट हुआ हैं। जिलाधिकारी लगातार टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं । स्वास्थ्य कर्मी बाढ़ प्रभावित रजौली के जंगली इलाके में अवस्थित गांव में जोर शोर से टीकाकरण का कार्य कर रहे हैं स्वास्थ्य कर्मी नाव पर चढ़कर फुलवरिया डैम पार करने के बाद अत्यंत उग्रवाद प्रभावित गांव भानेखाप में 8 से 15 किलोमीटर पैदल चल कर जंगली इलाकों में बसे ग्रामीणों को टीका करण रहे है ताकि महामारी को जड़ से मुक्त करवाया जा सके।

इधर जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा ने अधिकारियों के साथ उग्रवाद प्रभावित कौवाकोल के जंगली गांव झिलर पहुंच कर टीकाकरण कार्य का निरीक्षण किया। डीएम ने काशी चकरभाठा गांव का भी निरीक्षण किया ।

समाहरणालय स्थित ग्रामीण विकास के सभागार में 100 कंप्यूटरों पर डाटा ऑपरेटर पल पल के टीकाकरण की सूचना का डाटा डालने में लगे हैं।प्राप्त जानकारी अनुसार अब तक 20000 लोगों को टिका दिया जा चुका लक्ष्य 40000 लोगों को टीकाकरण करने का है पूरा अभियान शाम 5:00 बजे तक चलना है ।











आज की अन्य खबरें पढ़ें :






नवादा :नक्सल प्रभावित जंगली इलाकों में 15 किलोमीटर नाव एवं पैदल चलकर गांव पहुंचे टीका कर्मी,ग्रामीणों को लगाया जा रहा है टीका