किशनगंज :इग्नू में ऑनलाइन नामांकन की बढ़ाई गई तिथि ,31 अक्टूबर तक करा सकेंगे नामांकन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

इग्नू के जुलाई, 2021 सत्र में स्नातक (यूजी) एवं स्नातकोत्तर (पीजी) कार्यक्रम में ऑनलाइन नामांकन की तिथि बढ़ा दी गई है। अब इच्छुक विद्यार्थी 31 अक्टूबर तक अपना नामांकन करा सकेंगे। इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. मिर्ज़ा नेहाल अहमद बेग ने यह सूचना सभी एलएससी को भेजी है।


मारवाड़ी कॉलेज स्थित इग्नू एलएससी – 86011 के समन्वयक डॉ. सजल प्रसाद ने बताया कि वैसे विद्यार्थी जो किसी कॉलेज या दूरस्थ शिक्षण संस्थान में अभी तक एडमिशन नहीं ले सके हैं, उनके लिए यह सुनहरा मौका है। इच्छुक विद्यार्थी उनके लर्नर्स सपोर्ट सेन्टर (एलएससी) – 86011में उपलब्ध कला व वाणिज्य के सभी विषयों (प्रायोगिक विषयों को छोड़कर) में स्नातक प्रतिष्ठा स्तर तक के कार्यक्रम में और हिंदी, अंग्रेज़ी, इतिहास, राजनीति शास्त्र व कॉमर्स विषयों में स्नातकोत्तर कार्यक्रम में ऑनलाइन एडमिशन ले सकते हैं।


डॉ. प्रसाद ने कहा कि विद्यार्थी अन्य केंद्रों में भी उपलब्ध विभिन्न विषयों की यूजी व पीजी कार्यक्रम में ऑनलाइन एडमिशन लेने के लिए स्वतंत्र हैं। विद्यार्थी इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और सारी जानकारी लेकर ऑनलाइन एडमिशन 31 अक्टूबर तक ले सकते हैं।











आज की अन्य खबरें पढ़ें :






किशनगंज :इग्नू में ऑनलाइन नामांकन की बढ़ाई गई तिथि ,31 अक्टूबर तक करा सकेंगे नामांकन