किशनगंज /देवाशीष चटर्जी
अफीम की खेती करने के आरोप में फरार एक अभियुक्त को बहादुरगंज पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है ।प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत हँसखुवार बंगामा एवम ढोलमनी भौरादह गांव में अफीम की खेती करने की सूचना बहादुरगंज पुलिस को दिनांक 04।03।21 को मिली सूचना पर तुरंत पुलिस की टीम ने हँसखुवार बंगामा एवम ढोलमनी भौरादह गांव में छापामारी अभियान चलाया।
जहां से पुलिस को भारी मात्रा में अफीम तैयार करने के लिए खेतों में लगाये गए अफीम के पौधे मिले थे।जिसे पुलिस बल के द्वारा खेतों से तोड़कर जब्त करते हुए अग्रतर कानूनी कार्यवाही प्रारंभ की गई एव मामले में संलिप्त दर्जनों लोगों के विरुद्ध थाना कांड संख्या 63।21 दिनांक 04।03।21 धारा 8(b),15(b),18(b) एनडीपीएस एक्ट के मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई थी।इसी क्रम में बीती रात गुप्त सूचना के आधार पर मामले में नामजद फरार आरोपी ललटू लाल सिंह पिता स्व सीलटू लाल सिंह ढोलमनी निवासी को उसके घर से पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजने का कार्य किया है।