किशनगंज :आजादी का अमृत महोत्सव को लेकर नगर पंचायत बहादुरगंज कार्यालय परिसर से कर्मियों द्वारा निकाली गई जागरूकता रैली

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /देवाशीष चटर्जी

आजादी का अमृत महोत्सव को लेकर नगर पंचायत बहादुरगंज कार्यालय परिसर से कर्मियों द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार लेकर दिनांक 27 सितम्बर से 03 अक्टूबर तक आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम मनाने का निर्देश जिला पदाधिकारी किशनगंज के द्वारा नगर पंचायत कार्यालय बहादुरगंज को दिया गया है।

जिसके आधार पर बुधवार के दिन नगर पंचायत कार्यालय से नगर कर्मियों एवम पार्षदों के द्वारा नगर क्षेत्र को साफ-सुथरा रखने,सूखे एवम गीले कचड़े को पृथक कर अलग अलग रखने एवम कचड़े से खाद निर्माण कार्य के लिए जागरूकता रैल्ली निकाली गई।
रैली के दौरान मुख्य रूप से वार्ड पार्षद संजय भारती, सफाई जमादार अकील आलम,सामुदायिक संगठक एखलाख अहमद,सीआरपी स्वीटी बेगम,पूजा देवी,नरगिस बेगम,वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मो अलमास सहित स्वयं सहायता समूह में कार्यरत महिलाएं मौजूद रहे।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






किशनगंज :आजादी का अमृत महोत्सव को लेकर नगर पंचायत बहादुरगंज कार्यालय परिसर से कर्मियों द्वारा निकाली गई जागरूकता रैली