नवादा :उग्रवाद प्रभावित कौआकोल प्रखंड के दर्जनों मतदान केंद्रों का डीएम ने लिया जायजा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास

पंचायत आम निर्वाचन 20 21 के तहत आज द्वितीय चरण में कौआकोल प्रखंड के 208 मतदान केंद्रों पर स्वच्छ, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान की प्रक्रिया संपन्न हुई। श्री यशपाल मीणा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला अधिकारी नवादा ने आज अपने दल बल के साथ 40 से अधिक मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण किया एवं उपस्थित अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए।

जिला अधिकारी के द्वारा सिंधु ना, नवाडीह , बरवाडीह, गोपालपुर, गुड़ीघाट ,भलुआही मथुरापुर,जोरवरडीह तथा आदर्श मतदान केंद्र का भी निरीक्षण किया।बरवाडीह मतदान केंद्र से आगे बढ़कर जिलाधिकारी ने स्थानीय लोगों से फीडबैक प्राप्त किया और झारखंड जाने वाले रास्ते के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां से 2 कोस आगे झारखंड की सीमा है, जिसका रास्ता बहुत ही दुर्गम है, 2 घंटे से अधिक का समय लगता है। जिलाधिकारी ने जिले के विकास और उर्वरक के वितरण के बारे में जानकारी उनसे प्राप्त की और किसानों को समस्याओं के निराकरण का भरोसा भी दिया ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






नवादा :उग्रवाद प्रभावित कौआकोल प्रखंड के दर्जनों मतदान केंद्रों का डीएम ने लिया जायजा