नवादा:द्वितीय चरण मे नक्सल प्रभावित कौआकोल मे 29 सितंबर को मतदान,तैयारी हुई पूरी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास

नवादा जिले में प्रथम चरण का चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न किए जाने के बाद अब द्वितीय चरण में नक्सल प्रभावित कौआकोल प्रखंड के कुल 15 ग्राम पंचायतों के 195 वार्डो में चुनाव करवाया जाएगा ।जिसकी तैयारी पूरी हो गई है ।

शांति पूर्ण और निर्भीक होकर मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सके उसके लिए 208 मतदान केन्द्र बनाए गए है।मालूम हो कि पुरूष मतदाता 60 हजार 851, महिला मतदाता 55 हजार 499 कुल 01 लाख 16 हजार 354 मतदाता वोटिंग करके गांव कि सरकार चुनेंगे। जिला पदाधिकारी ने कहा कि सोमवार शाम 5:00 बजे प्रचार अभियान बंद हो गया है । कौवाकोल प्रखंड में मतदान को स्वच्छ ,निष्पक्ष ,पारदर्शी एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए श्री यशपाल मीणा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी नवादा के द्वारा पुख्ता व्यवस्था की गई है ।






उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर चार स्तरीय दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है जो असामाजिक तत्वों और अपराधियों पर पैनी नजर बनाए रहेंगे .महादलित एवं कमजोर वर्ग को मतदान केंद्र पर लाने की विशेष व्यवस्था की गई है .मतदान केंद्र पर असामाजिक तत्व एवं अपराधी तत्वों को बक्सा नहीं जाएगा सभी मतदान केंद्रों पर पारा मिलिट्री फोर्स डीएपी सशस्त्र बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है.

मतदान का समय सुबह 7:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक निर्धारित है। स्वच्छ निष्पक्ष पारदर्शी एवं भयमुक्त वातावरण वातावरण में मतदान प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए 30 सेक्टर दंडाधिकारी, 104 पीसीसीपी 4 जोनल एवं सुपर जोनल में बांटा गया है। सभी मतदान केंद्रों पर भोकस मतदान को रोकने के लिए बायोमैट्रिक सिस्टम लगाया गया है।

वहीं मतगणना की तिथि – दिनांक 01.10.2021 तथा 02.10.2021 को होगी। कौवाकोल प्रखंड में कूल 441 पदों के लिए निर्वाचन होगा जिसके लिए 116354 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे इसमें 15 ग्राम पंचायत मुखिया, 15 सरपंच दो जिला परिषद के सदस्य 195 वार्ड मेंबर और पंच 19 पंचायत समिति के सदस्य का निर्वाचन होगा इसमें ग्राम पंचायत मुखिया पंचायत समिति के सदस्य जिला परिषद के सदस्य तथा वार्ड मेंबर का चुनाव ईवीएम मशीन से तथा शेष ग्राम पंचायत कचहरी और पंच का निर्वाचन मतपत्र मत पर टिका से होगा ,जिसकी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






नवादा:द्वितीय चरण मे नक्सल प्रभावित कौआकोल मे 29 सितंबर को मतदान,तैयारी हुई पूरी