बिहार :नालंदा में छात्रा के ऊपर बदमाशो ने फेंका एसिड,घायल छात्रा को पटना किया गया रेफर

SHARE:

नालंदा /प्रतिनिधि 


ज़िले में एसिड अटैक का मामला सामने आया है ।मालूम हो की बिहारशरीफ़ मुख्यालय स्थित सर्किट हाउस के निकट एक छात्रा के ऊपर बेखौफ बदमाशो ने एसिड फेंक दिया ।जिससे छात्रा बुरी तरह झुलस गई है । प्राप्त जानकारी के मुताबिक मामा के यहां पटना से घूमने आई छात्रा बाज़ार के लिए जा रही थी, तभी रास्ते में बदमाश उसके ऊपर एसिड फेंक कर फ़रार हो गए.






 घटना लहेरी थाना क्षेत्र की है. जिससे एक बहन गंभीर रूप से झुलस गई. आनन फानन में स्थानीय लोगों ने सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां स्थिति की गंभीरता को देखते हुए छात्रा को पटना पीएमसीएच रेफ़र कर दिया. घटना के संबंध में सदर डीएसपी डॉ. शिब्ली नोमानी ने बताया कि इस संबंध में पूछताछ चल रही है, अभी कुछ भी कहना जल्दबाज़ी होगा ।घायल छात्रा पटना की रहने वाली बताई जा रही है और वह बिहार शरीफ़ अपने मामा से मिलने आई थी.






आज की अन्य खबरें पढ़ें :




सबसे ज्यादा पड़ गई