• असुरक्षित गर्भपात के चिकित्सकीय समाधान पर हुई चर्चा
• कोरोना काल मे सुरक्षित गर्भसमापन कराने में हुई समस्या
• एमटीपी एक्ट के अनुसार 20 सप्ताह तक ही कराया जा सकता है गर्भ का समापन
छपरा /प्रतिनिधि
कोरोना काल में गर्भवती महिलाओं को कई तरह के समस्याओं का सामना करना पड़ा, जिसमें सुरक्षित गर्भपात करना भी एक चुनौती रहा। इसको लेकर जिले के मांझी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एएनएम, आशा एवं आशा फैसिलिटेटर को आईपास डेवलपमेंट फाउंडेशन के सीनियर रिसर्च एंड ट्रेनिंग कोऑर्डिनेटर अभिरंजन ने सुरक्षित गर्भ समापन और कानून के बारे में विस्तृत जानकारी तथा सही तरीके से गर्भपात को लेकर चर्चा की। उन्होंने बताया कोरोना के समय में लोगों को कई विषम परिस्थितियों से गुजरना पड़ा। इस दौरान कई ऐसी महिलाएं है जो अनचाहे रूप से गर्भवती हो गई। संक्रमण के मद्देनजर वह अपना सुरक्षित रूप से गर्भपात भी नहीं करा सकी। सरकारी अस्पतालों में व्याप्त चिकित्सकीय सुविधा का लाभ से वह वंचित रह गई। लिहाजा उन महिलाओं का गर्भ अब 2 से 3 माह का हो चुका है। इसलिए उनका सुरक्षित रूप से चिकित्सकीय परामर्श आवश्यक है। ताकि उनका सुरक्षित रूप से गर्भ समापन किया जा सके। इसे लेकर सभी को प्रयास करने की आवश्यकता है। खासकर सामाजिक स्थिति में इसको लेकर जागरूकता लानी होगी। इस प्रशिक्षण में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रोहित कुमार, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक विश्वजीत कुमार, आईपास फांउडेशन के अभिरंजन शामिल थे।
20 सप्ताह तक के गर्भ को कानूनी रूप से समाप्त करने की है इजाज़त:
एमटीपी( मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ़ प्रेगनेंसी) एक्ट 1971 में निहित कुछ निहित शर्तों के तहत कोई भी महिला 20 सप्ताह तक के गर्भ को कानूनी रूप से हटा सकती है। लेकिन एमपीटी एक्ट में कुछ शर्तों का जिक्र किया गया है। जिसका अनुपालन अनिवार्य है तथा इसे लेकर जरूरी दस्तावेज होनी चाहिए। लेकिन इस दरमियान ख्याल रखना होगा कि उनका सुरक्षित रूप से गर्भपात हो सके। इसके लिए उनके परिजनों को खास ध्यान रखने की आवश्यकता है। किसी भी बिचौलियों के चक्कर में नहीं पड़ना चाहिए। किसी तरह की समस्या होने पर निकट के सरकारी अस्पताल में संपर्क करना चाहिए। सरकारी अस्पतालों में निशुल्क रूप से कानूनी रूप से गर्भपात कराने की सुविधा उपलब्ध है। इस दौरान विशेष परिस्थिति होने पर एंबुलेंस की मदद से महिला मरीज को नि:शुल्क रूप से हायर सेंटर भेजने की सरकारी सुविधा उपलब्ध है। लोगों को इसका लाभ लेना चाहिए। 20 सप्ताह तक गर्भ समापन कराना वैध है. लेकिन 12 सप्ताह के अंदर एक प्रशिक्षित डॉक्टर एवं 12 सप्ताह से ऊपर तथा 20 सप्ताह के अंदर तक में 2 प्रशिक्षित डॉक्टर की उपस्थिति में सदर अस्पताल या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त अस्पताल में प्रशिक्षित डॉक्टर की मौजूदगी में गर्भपात होनी चाहिए। इस दौरान माहवारी के समय साफ -सफाई के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी।
असुरक्षित गर्भपात से 8 प्रतिशत महिलाओं की हो जाती मौत:
भारत में होने वाली मातृ मृत्यु में से लगभग 8% मृत्यु असुरक्षित गर्भपात के कारण होती है। यदि किसी महिला को माहवारी के दिन चढ़ गए हो या उससे अनचाहे गर्भ के ठहरने की आशंका हो तो उसे बिना किसी देरी के नजदीकी आशा एएनएम से संपर्क करना चाहिए या डॉक्टर को दिखाना चाहिए अगर गर्भधारण की पुष्टि होती है और महिला गर्भ नहीं रखना चाहती है तो उसे गर्भपात का निर्णय जल्दी ले लेना चाहिए अगर गर्भ 9 सप्ताह तक का हो तो गोलियों द्वारा गर्भपात भी किया जा सकता है। गर्भपात जितना जल्दी कराया जाए उतना ही सरल और सुरक्षित होता है। कई बार ऐसा हो सकता है कि गर्भपात सेवाएं लेने के लिए पहुंचने तक गर्भ 12 हफ्ते से ऊपर का हो इसके पीछे बहुत से कारण हो सकते हैं -जैसे कि गर्भ की जानकारी बाद में लगना होने वाले शिशु में जन्मजात विकृति होना अस्पताल समय से ना पहुंच पाना। सुरक्षित गर्भपात के मद्देनजर समय पर निर्णय न ले पाना इत्यादि। यदि महिला 12 हफ्ते या 3 महीने से ज्यादा अवधि के गर्भ का गर्भपात करवाना चाहती है तो उसमें उसे घबराने की आवश्यकता नहीं है। 20 सप्ताह तक गर्भपात से जुड़ी सेवाएं लेने के लिए महिला को बड़े अस्पताल जैसे कि जिला अस्पताल 24*7 उपलब्ध सीएससी तथा मेडिकल कॉलेज अस्पताल जाना होगा। गर्भावस्था की अवधि के आधार पर महिला को इन सेवाओं के लिए अस्पताल में भर्ती किया जाता है। महिलाओं को ध्यान रखना चाहिए कि वह गर्भपात के साथ तुरंत ही किसी गर्भनिरोधक साधनों का उपयोग शुरू कर दें। क्योंकि गर्भपात और अगले गर्भधारण के बीच में कम से कम 6 महीने का अंतर रखना उचित होता है।
आज की अन्य खबरें पढ़े :
- टेढ़ागाछ पुलिस ने शराब तस्करी पर कसी नकेल, नेपाली व विदेशी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तारटेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र चलाए जा रहे विशेष वाहन जांच अभियान के दौरान टेढ़ागाछ पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। बुधवार को थाना क्षेत्र के ग्राम शीशागाछी में पुलिस एवं सीएपीएफ (CAPF) … Read more
- KishanganjNews:पुलिस ने एक कार से 4 लाख 41 हजार 870 रुपए किया जप्तफरिंगगोला चेकपोस्ट पर जांच के दौरान की गई कार्रवाईवाहन जांच अभियान में अब तक कुल 49 लाख 21 हजार 870 रुपए जप्त किशनगंज/प्रतिनिधि आदर्श आचार संहिता के तहत किशनगंज शहर के फरिंगगोला चेकपोस्ट (एनएच-27) पर जांच के दौरान पुलिस ने एक कार से 4 लाख 41 … Read more
- अलग अलग मामलों में एक महिला समेत तीन गिरफ्ताररणविजय /पौआखाली: आगामी चुनाव के मद्देनजर जियापोखर पुलिस ने डॉग स्क्वॉड टीम की मदद से छापामारी करते हुए भट्ठा चौक निवासी एक महिला शैली किस्कू उम्र करीब 50 वर्ष पिता स्व० मरांग सोरेन को करीब 02 लीटर देशी … Read more
- टेढ़ागाछ में सेक्टर पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक सम्पन्न, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव पर प्रशासन का फोकसटेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियों को अंतिम रूप देने के उद्देश्य से बुधवार को टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय स्थित बीडीओ कार्यालय कक्ष में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। … Read more
- मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजनबहादुरगंज /किशनगंज/निशांत बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के निमित्त अधिकाधिक मतदाता सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से 52 बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र में जीविका दीदियों के द्वारा एक मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया … Read more
- बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक हलचल तेजराज कुमार/किशनगंज/पोठिया: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां जोरों पर हैं। बुधवार को निरक्षन के दौरान पुलिस प्रशाशनिक अधिकारीयों नें छत्तरगाच्छ आदर्श मध्य विद्यालय और प्राथमिक विद्यालय कुस्यारबाड़ी … Read more
- महिलाओं ने विधि विधान से की गोवर्धन पूजा,भाई के लंबी उम्र की कामनारणविजय /पौआखाली: बुधवार को पूरे धूमधाम से गोवर्धन पूजा मनाया गया. इस दौरान पौआखाली नगर के सार्वजनिक दुर्गा मंदिर प्रांगण में नगर की महिलाओं द्वारा गोवर्धन पूजा का आयोजन किया गया. महिलाओं ने गोबर और मिट्टी से गोवर्धन … Read more
- किशनगंज:जिले में धूमधाम से मनाया गया दीपावाली और काली पूजा का त्यौहारमाता काली की प्रतिमाओं का हुआ विसर्जनसंवाददाता /पौआखाली:जिलेभर में दिवाली और काली पूजा का पर्व धूमधाम से मनाया गया. सोमवार की रात दीयों और फुलझड़ियों से हर सनातनियों के घर और आंगन रौशन होता रहा. लोगों ने परंपरागत … Read more
- AIMIM प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने चुनावी खर्चे और टिकट बंटवारे को लेकर दिया बड़ा बयान …कहा कोचाधामन से चुनाव लड़ने में होते हैं करोड़ो खर्च किशनगंज/राजेश दुबे बिहार विधान सभा चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है।इस विधान सभा चुनाव में AIMIM पार्टी राज्य के कुल 30 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।जबकि GDA गठबंधन कुल 59 सीटों पर चुनाव … Read more
- किशनगंज:महिला सम्मान योजना में धांधली को लेकर प्रदर्शन,अवैध वसूली का लगाया आरोपठाकुरगंज /किशनगंज /मो मुर्तुजा ठाकुरगंज प्रखंड के कनकपुर पंचायत अंतर्गत हरिजन टोला बेहबुलडांगी गांव की दर्जनों महिलाओं ने जीविका महिला सम्मान योजना के तहत भुगतान प्रक्रिया में अनियमितता और सीएफ द्वारा रुपए की मांग किए जाने का गंभीर … Read more
- किशनगंज : सघन वाहन जांच में चार लाख इकतालीस हजार आठ सौ सत्तर रूपये नगद बरामद,कारवाई में जुटी पुलिस किशनगंज /प्रतिनिधि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दृष्टिगत आदर्श आचार संहिता के अनुपालन एवं विधि-व्यवस्था संधारण हेतु पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के निर्देशानुसार जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में निरंतर सघन वाहन जाँच की जा रही है। इसी … Read more
- किशनगंज: तालाब में डूबने से दो किशोरियों की मौत,परिजनों में मचा कोहरामकिशनगंज /प्रतिनिधि किशनगंज जिले के ठाकुरगंज प्रखंड के पौआखाली थाना क्षेत्र के पांचगाछी गांव में तालाब में डूबने से दो किशोरियों की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना डुमरिया ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर 04 स्थित … Read more
- संदिग्ध परिस्थितियों में वृद्ध का शव बरामद,जांच में जुटी पुलिसबहादुरगंज/किशनगंज/निशांत मंगलवार को थाना क्षेत्र के भाटाबाड़ी वार्ड 12 में वृद्ध का शव संदिग्ध हालत में फांसी के फंदे से लटका हुआ बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने के साथ ही एसडीपीओ किशनगंज गौतम … Read more
- जिले में हर्षौल्लास पूर्वक मनाई गई दीपावाली,सुरक्षा का दिखा पुख्ता इंतजामसंवाददाता/ किशनगंज सीमावर्ती किशनगंज जिले में सोमवार को दीपावली का पर्व हर्षौल्लास पूर्वक मनाया गया,दीपावाली को लेकर सुबह से ही बाजारों में जबरदस्त रौनक देखी गई। शाम होते ही रंग बिरंगे लाइट और दीपक एवं मोमबत्ती की रौशनी … Read more
- हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर मोतिहारा को मिला राष्ट्रीय एनक्यूएएस क्वालिटी सर्टिफिकेशन, जिले के लिए गौरव का क्षणराष्ट्रीय स्तर पर गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा में किशनगंज ने बढ़ाया बड़ा कदम किशनगंज /प्रतिनिधि किशनगंज जिले की स्वास्थ्य सेवाओं के लिए सोमवार का दिन ऐतिहासिक साबित हुआ। हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर मोतिहारा को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन … Read more
- टेढ़ागाछ में मुड़ी मिल में भीषण आग, लाखों की संपत्ति जलकर राखफायर ब्रिगेड और स्थानीय लोगों की तत्परता से काबू पाया गया, आग लगने के कारणों की जांच जारी। टेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय स्थित मध्य विद्यालय के पीछे सोमवार की देर रात लगभग 11:30 बजे … Read more
- AIMIM बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान का विरोधियों पर पलटवार,कहा औकात है तो निर्दलीय लड़े चुनावAIMIM ने दी उन्हें पहचान,हार जाते इसीलिए टिकट नहीं देकर बर्बाद होने से बचाया किशनगंज /प्रतिनिधि असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी द्वारा उम्मीदवारों का ऐलान किए जाने के बाद बगावत जारी है। मालूम हो कि टिकट की चाहत रखने … Read more
- देशभर में हर्षौल्लास पूर्वक मनाई गई दीपावाली, पीएम मोदी बोले ….जांबाज नौ सैनिकों के साथ यह अवसर मुझे नई ऊर्जा और नए उत्साह से भर गया हैदेशभर में दीपावली का त्यौहार हर्षौल्लास पूर्वक मनाया जा रहा है। दीपावाली के पवन मौके पर हर तरह उल्लास और उमंग का माहौल देखने को मिला है।सुबह से जहां बाजारों में दीपावली की खरीददारी के लिए खरीददारों की … Read more
- कोचाधामन विधान सभा क्षेत्र से AIMIM उम्मीदवार सरवर आलम ने नामांकन पत्र किया दाखिल, समर्थकों में उत्साहकिशनगंज जिले के चार विधान सभा सीटों पर नामांकन प्रक्रिया का आज अंतिम दिन है।नामांकन के अंतिम दिन सोमवार को अलग अलग पार्टियों के उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है ।उसी क्रम में AIMIM पार्टी से कोचाधामन … Read more
- KishanganjNews:कांग्रेस उम्मीदवार कमरुल हुदा ने नामांकन किया दाखिल,जीत का किया दावाकिशनगंज जिले के चारों विधान सभा क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच विधान सभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया जारी है। उसी क्रम में सोमवार को नामांकन के अंतिम दिन जिले के किशनगंज सदर विधान सभा … Read more
- राजद उम्मीदवार मुजाहिद आलम ने कोचाधामन विधान सभा क्षेत्र से नामांकन पत्र किया दाखिलजनता दल यूनाइटेड के पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने सोमवार को राजद की टिकट पर कोचाधामन विधान सभा सीट से नामांकन पत्र दाखिल किया।नामांकन को लेकर उनके समर्थकों में जबरदस्त उत्साह का माहौल देखने को मिला । दर्जनों … Read more
- किशनगंज :ब्राउन शुगर के साथ नेपाली नागरिक गिरफ्तारकिशनगंज /प्रतिनिधि विधान सभा चुनाव एवं पर्व त्यौहारों को लेकर जिले में सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है।पुलिस सागर कुमार के निर्देश पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस ने दिघलबैंक … Read more
- किशनगंज :ठाकुरगंज विधान सभा सीट से राजद विधायक सऊद आलम ने नामांकन पत्र किया दाखिलमुस्लिम बहुल किशनगंज जिले के ठाकुरगंज विधान सभा क्षेत्र से दूसरी बार राजद की टिकट पर सऊद आलम ने नामांकन के अंतिम दिन अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।नामांकन के अंतिम दिन सीमावर्ती किशनगंज जिले के चारों विधान सभा … Read more
