• असुरक्षित गर्भपात के चिकित्सकीय समाधान पर हुई चर्चा
• कोरोना काल मे सुरक्षित गर्भसमापन कराने में हुई समस्या
• एमटीपी एक्ट के अनुसार 20 सप्ताह तक ही कराया जा सकता है गर्भ का समापन
छपरा /प्रतिनिधि
कोरोना काल में गर्भवती महिलाओं को कई तरह के समस्याओं का सामना करना पड़ा, जिसमें सुरक्षित गर्भपात करना भी एक चुनौती रहा। इसको लेकर जिले के मांझी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एएनएम, आशा एवं आशा फैसिलिटेटर को आईपास डेवलपमेंट फाउंडेशन के सीनियर रिसर्च एंड ट्रेनिंग कोऑर्डिनेटर अभिरंजन ने सुरक्षित गर्भ समापन और कानून के बारे में विस्तृत जानकारी तथा सही तरीके से गर्भपात को लेकर चर्चा की। उन्होंने बताया कोरोना के समय में लोगों को कई विषम परिस्थितियों से गुजरना पड़ा। इस दौरान कई ऐसी महिलाएं है जो अनचाहे रूप से गर्भवती हो गई। संक्रमण के मद्देनजर वह अपना सुरक्षित रूप से गर्भपात भी नहीं करा सकी। सरकारी अस्पतालों में व्याप्त चिकित्सकीय सुविधा का लाभ से वह वंचित रह गई। लिहाजा उन महिलाओं का गर्भ अब 2 से 3 माह का हो चुका है। इसलिए उनका सुरक्षित रूप से चिकित्सकीय परामर्श आवश्यक है। ताकि उनका सुरक्षित रूप से गर्भ समापन किया जा सके। इसे लेकर सभी को प्रयास करने की आवश्यकता है। खासकर सामाजिक स्थिति में इसको लेकर जागरूकता लानी होगी। इस प्रशिक्षण में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रोहित कुमार, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक विश्वजीत कुमार, आईपास फांउडेशन के अभिरंजन शामिल थे।
20 सप्ताह तक के गर्भ को कानूनी रूप से समाप्त करने की है इजाज़त:
एमटीपी( मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ़ प्रेगनेंसी) एक्ट 1971 में निहित कुछ निहित शर्तों के तहत कोई भी महिला 20 सप्ताह तक के गर्भ को कानूनी रूप से हटा सकती है। लेकिन एमपीटी एक्ट में कुछ शर्तों का जिक्र किया गया है। जिसका अनुपालन अनिवार्य है तथा इसे लेकर जरूरी दस्तावेज होनी चाहिए। लेकिन इस दरमियान ख्याल रखना होगा कि उनका सुरक्षित रूप से गर्भपात हो सके। इसके लिए उनके परिजनों को खास ध्यान रखने की आवश्यकता है। किसी भी बिचौलियों के चक्कर में नहीं पड़ना चाहिए। किसी तरह की समस्या होने पर निकट के सरकारी अस्पताल में संपर्क करना चाहिए। सरकारी अस्पतालों में निशुल्क रूप से कानूनी रूप से गर्भपात कराने की सुविधा उपलब्ध है। इस दौरान विशेष परिस्थिति होने पर एंबुलेंस की मदद से महिला मरीज को नि:शुल्क रूप से हायर सेंटर भेजने की सरकारी सुविधा उपलब्ध है। लोगों को इसका लाभ लेना चाहिए। 20 सप्ताह तक गर्भ समापन कराना वैध है. लेकिन 12 सप्ताह के अंदर एक प्रशिक्षित डॉक्टर एवं 12 सप्ताह से ऊपर तथा 20 सप्ताह के अंदर तक में 2 प्रशिक्षित डॉक्टर की उपस्थिति में सदर अस्पताल या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त अस्पताल में प्रशिक्षित डॉक्टर की मौजूदगी में गर्भपात होनी चाहिए। इस दौरान माहवारी के समय साफ -सफाई के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी।
असुरक्षित गर्भपात से 8 प्रतिशत महिलाओं की हो जाती मौत:
भारत में होने वाली मातृ मृत्यु में से लगभग 8% मृत्यु असुरक्षित गर्भपात के कारण होती है। यदि किसी महिला को माहवारी के दिन चढ़ गए हो या उससे अनचाहे गर्भ के ठहरने की आशंका हो तो उसे बिना किसी देरी के नजदीकी आशा एएनएम से संपर्क करना चाहिए या डॉक्टर को दिखाना चाहिए अगर गर्भधारण की पुष्टि होती है और महिला गर्भ नहीं रखना चाहती है तो उसे गर्भपात का निर्णय जल्दी ले लेना चाहिए अगर गर्भ 9 सप्ताह तक का हो तो गोलियों द्वारा गर्भपात भी किया जा सकता है। गर्भपात जितना जल्दी कराया जाए उतना ही सरल और सुरक्षित होता है। कई बार ऐसा हो सकता है कि गर्भपात सेवाएं लेने के लिए पहुंचने तक गर्भ 12 हफ्ते से ऊपर का हो इसके पीछे बहुत से कारण हो सकते हैं -जैसे कि गर्भ की जानकारी बाद में लगना होने वाले शिशु में जन्मजात विकृति होना अस्पताल समय से ना पहुंच पाना। सुरक्षित गर्भपात के मद्देनजर समय पर निर्णय न ले पाना इत्यादि। यदि महिला 12 हफ्ते या 3 महीने से ज्यादा अवधि के गर्भ का गर्भपात करवाना चाहती है तो उसमें उसे घबराने की आवश्यकता नहीं है। 20 सप्ताह तक गर्भपात से जुड़ी सेवाएं लेने के लिए महिला को बड़े अस्पताल जैसे कि जिला अस्पताल 24*7 उपलब्ध सीएससी तथा मेडिकल कॉलेज अस्पताल जाना होगा। गर्भावस्था की अवधि के आधार पर महिला को इन सेवाओं के लिए अस्पताल में भर्ती किया जाता है। महिलाओं को ध्यान रखना चाहिए कि वह गर्भपात के साथ तुरंत ही किसी गर्भनिरोधक साधनों का उपयोग शुरू कर दें। क्योंकि गर्भपात और अगले गर्भधारण के बीच में कम से कम 6 महीने का अंतर रखना उचित होता है।
आज की अन्य खबरें पढ़े :
- प्रसूता के परिजनों ने नर्सिंग होम संचालक के खिलाफ किया प्रदर्शन, कारवाई की मांगबहादुरगंज /किशनगंज/निशांत बहादुरगंज नगर क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 08 अलीहुसैन चौक स्थित अहमद क्लिनिक मे प्रसव के लिए आयी महिला की अचानक स्थिति बिगड़ने के कारण अस्पताल कर्मियों द्वारा इलाजरत महिला को सिलीगुड़ी के एक प्राइवेट नर्सिंग होम … Read more
- क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में बाहुबली को हराकर सिकटी की टीम कप पर जमाया कब्जाटेढ़ागाछ/ किशनगंज/मनोज कुमार टेढ़ागाछ हाई स्कूल मैदान में टीपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला गुरुवार को सिकटी एवं शाहबाज बाहुबली की टीम के बीच खेला गया। जिसमें टॉस सिकटी की टीम ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का … Read more
- कुष्ठ रोगियों के बीच पहुंच कर नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने मनाया अपना जन्मदिनकिशनगंज/प्रतिनिधि नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने गुरुवार को अपना जन्मदिन कुष्ठ रोगियों के साथ मनाया। मालूम हो की श्री पासवान खगड़ा स्थित कुष्ठ सेवा केंद्र अस्पताल पहुंचे जहा उन्होंने रोगियों के बीच खाने पीने का सामान सहित … Read more
- बहादुरगंज में आग का कहर,घर में लगी आग से मवेशी सहित अन्य सामान जलकर हुआ राखआग से कार को भी पहुंचा नुकसान बहादुरगंज /किशनगंज/निशांत बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र स्थित अलीहुसैन चौक वार्ड संख्या आठ में मस्जिद के निकट एक घर में देर रात भीषण आग लग गई। जहाँ आग लगने से हजारों रुपए का … Read more
- किसी भी प्रकार की तस्करी रोकना होगी प्राथमिकता : डीआईजीबतौर डीआईजी पहली बार पहुंचे किशनगंज,दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर किशनगंज/प्रतिनिधि पूर्णिया प्रक्षेत्र के डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल गुरुवार को किशनगंज पहुंचे।डीआईजी श्री मंडल पूर्णिया रेंज के डीआईजी बनने के बाद पहली बार किशनगंज पहुंचे।वे सीधे एसपी कार्यालय … Read more
- पंचांग:गुरुवार, जनवरी 2, 2025 का विस्तृत पंचांगतिथि तृतीया – 25:10:39 बजे तक नक्षत्र श्रवण – 23:11:21 बजे तक करण तैतिल – 13:50:27 बजे तक, गर – 25:10:39 तक पक्ष :शुक्ल योग हर्शण – 14:57:30 बजे तक वार :गुरूवार सूर्य व चन्द्र से संबंधित गणनाएँ … Read more
- नए साल के जश्न में डूबे किशनगंज जिलेवासी,सुरक्षा का दिखा पुख्ता इंतजामसीमावर्ती किशनगंज जिले में बुधवार को अंग्रेजी नववर्ष शांति पूर्ण माहौल में मनाया गया। कही से भी किसी प्रकार की अप्रिय घटना नही घटी। एसपी सागर कुमार खुद सुरक्षा व्यवस्था की मोनिटरिंग कर रहे थे। नए साल को … Read more
- नववर्ष के मौके पर मां खड्गेश्वरी का आशीर्वाद लेने के लिए उमड़ी भक्तों का जनसैलाबपड़ोसी देश नेपाल सहित कई राज्यों से आशीर्वाद लेने पहुंचे भक्तगण अररिया /अरुण कुमार प्रसिद्ध मां खड्गेश्वरी महाकाली व बाबा खड्गेश्वर नाथ शिव मंदिर में नववर्ष को लेकर बुधवार की अहले सुबह से ही पूजा अर्चना के भक्तों … Read more
- उर्दू पढ़ाने को लेकर जारी आदेश लिया गया वापस,सीबीएसई के नियमों के आधार पर विद्यालय का होगा संचालनकिशनगंज जिला शिक्षा पदाधिकारी ने आदेश लिया वापस , सीबीएसई के नियमों के आधार पर विद्यालय संचालन की कही बात किशनगंज /प्रतिनिधि किशनगंज जिला शिक्षा पदाधिकारी नासिर हुसैन ने सीबीएसई से मान्यता प्राप्त विद्यालयों में ऊर्दू की पढ़ाई … Read more
- बढ़ती ठंड और शीतलहर: शिशुओं, गर्भवतियों और रोगियों के लिए विशेष सावधानी की अपीलस्वास्थ्य विभाग ने जारी किए निर्देश, सिविल सर्जन और जिलाधिकारी ने दी सतर्क रहने की सलाह किशनगंज /प्रतिनिधि जिले में शीतलहर का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है। बीते तीन दिनों से सर्द … Read more
- किशनगंज मंडल कारा के बंदी की मौत मामले में पुलिस अधीक्षक ने की बड़ी कार्रवाई, सर्किल इंस्पेक्टर और थाना अध्यक्ष को किया गया लाइन हाज़िरहेडक्वार्टर डीएसपी व ट्रैफिक डीएसपी की दो सदस्यीय टीम करेगी जांच किशनगंज/प्रतिनिधि मंडल कारा के बंदी की मौत मामले में एसपी सागर कुमार ने बड़ी कार्रवाई की है।एसपी ने ठाकुरगंज सर्किल इंस्पेक्टर अरुण कुमार सिंह व पहाड़कट्टा थानाध्यक्ष … Read more
- संघ प्रमुख मोहन भागवत का बिहार दौरा,6 मार्च को सुपौल में करेंगे सरस्वती विद्या मंदिर का उद्घाटन6 मार्च को संघ प्रमुख मोहन भागवत करेंगे सरस्वती विद्या मंदिर का उद्घाटन।विद्यालय परिवार में हर्ष का माहौल रिपोर्ट–राजीव कुमार राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत आगामी 6 मार्च को सुपौल के वीरपुर पहुंचेंगे जहां वो विरपुर … Read more
- प्रेमी के साथ मिलकर युवती ने होने वाले पति के खिलाफ रच डाली खौफनाक साजिश,अपराधियों से मरवाया गोली,युवती समेत पांच गिरफ्तारअररिया/अरुण कुमार प्रेमी के साथ मिलकर युवती ने ही अपराधियों को सुपाड़ी देकर होने वाले पति पर गोली चलवाई थी ।पुलिस ने बंधन बैंक कर्मी को गोली मारने के मामले में बड़ा खुलासा किया है ।बता दे कि … Read more
- पंचांग:बुधवार, जनवरी 1, 2025 का विस्तृत पंचांगतिथि द्वितीया – 26:26:25 बजे तक नक्षत्र उत्तराषाढ़ा – 23:46:54 बजे तक करण बालव – 14:57:55 तक, कौलव – 26:26:25 बजे तक पक्ष :शुक्ल योग व्याघात – 17:06:01 बजे तक वार :बुधवार सूर्य व चन्द्र से संबंधित गणनाएँ … Read more
- किशनगंज: डीएम विशाल राज की अध्यक्षता में समाज कल्याण विभाग से संबंधित बैठक आयोजितकिशनगंज /प्रतिनिधि जिला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में समाज कल्याण विभाग से संबंधित बैठक कार्यालय वेश्म में आहूत की गई। बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री वृद्धजन योजना, कबीर अंत्येष्टि योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, मुख्यमंत्री परिवार … Read more
- नेपाल में बम धमाके के बाद बॉडर पर बढ़ाई गई सुरक्षा,संयुक्त ग़स्तीअररिया / अरुण कुमार नेपाल के सुनसरी जिला के इटहरी में हुए बम ब्लास्ट के बाद भारत नेपाल सीमा पर सुरक्षा को कड़ी कर दी गई है।भारत नेपाल खुली सीमा पर भारत और नेपाल दोनों देशों की सुरक्षा … Read more
- किशनगंज में सीबीएसई से निबंधित निजी विद्यालयों में छात्र छात्राओं को उर्दू पढ़ाने का फरमान किया गया जारी, बीजेपी जिला अध्यक्ष ने कहा …गायत्री ?दो -चार बच्चो के लिए अलग से उर्दू पढ़ाने की व्यवस्था की जाए संभव नहीं -त्रिलोकचंद जैन किशनगंज /प्रतिनिधि मुस्लिम बहुल किशनगंज जिले में सीबीआई से निबंधित विद्यालयों में छात्र छात्राओं को उर्दू भाषा पढ़ाने को लेकर जिला … Read more
- किशनगंज जेडीयू कार्यालय में आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु शिविर आयोजितकिशनगंज /प्रतिनिधि जनता दल यूनाइटेड जिला कार्यालय किशनगंज में आज जदयू जिला मीडिया प्रभारी कमाल अंजुम के नेतृत्व में 70 बर्ष या उससे अधिक उम्र के वृद्ध लोगों के लिए निःशुल्क आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना – … Read more
- मशाल प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु बीआरसी कोचाधामन में बैठक आयोजितकोचाधामन (किशनगंज) सरफराज आलम मशाल प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु बीआरसी कोचाधामन में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक इकबाल हुसैन के द्वारा मशाल प्रतियोगिता के सभी विधाओं की विस्तार से चर्चा … Read more
- जिला परिषद सदस्य नासिक नदीर ने डीएम को सौंपा ज्ञापन,सरकारी जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त करवाने की मांगकोचाधामन (किशनगंज) सरफराज आलम जिला परिषद सदस्य नासिक नदीर ने बिहार सरकार की जमीन पर अवैध कब्जा एवं आपसी तनाव को लेकर एक ज्ञापन जिलाधिकारी किशनगंज को दिया है। जिला पदाधिकारीविशाल राज को दिए ज्ञापन में उन्होंने जिक्र … Read more
- पंचांग:मंगलवार, दिसंबर 31, 2024 का विस्तृत पंचांगतिथि प्रतिपदा – 27:24:15 बजे तक नक्षत्र पूर्वाषाढ़ा – 24:04:19 बजेतक करण किन्स्तुघ्ना – 15:44:43 बजे तक, बव – 27:24:15 तक पक्ष :शुक्ल योग घ्रुव :- 18:58:44 तक वार :मंगलवार सूर्य व चन्द्र से संबंधित गणनाएँ सूर्योदय 07:13:46 … Read more
- परिवहन विभाग के द्वारा चलाया गया वाहन जांच अभियान,दर्जनों बाइक चालकों से वसूला गया जुर्मानाकिशनगंज/प्रतिनिधि किशनगंज परिवहन विभाग कार्यालय के समक्ष परिवहन विभाग के द्वारा सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया ।मालूम हो कि बिना हेलमेट पहन कर बाइक चला रहे और जरूरी दस्तावेज नहीं रखने वाले बाइक चालकों का इस दौरान … Read more
- जियापोखर पुलिस द्वारा देसी शराब की आधा दर्जन भट्ठी व जावा किया गया नष्टदिघलबैंक/किशनगंज/मुरलीधर झा पुलिस अधीक्षक किशनगंज के निर्देशन में जियापोखर थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र में अभियान चला कर आधा दर्जन देसी शराब बनाने वाली भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया है।साथ ही कारवाई में 60 लीटर से अधिक … Read more