किशनगंज :व्यापार मंडल में अनियमितता के विरुद्ध एसडीएम को ज्ञापन सौंप सदस्यों ने कारवाई की मांग की 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /संवाददाता

व्यापार मंडल सहयोग समिति लि0, दिनाजपुर रोड़, किशनगंज में अनियमितता एवं विधि विरुद्ध कार्य की जांच के लिए आज सदस्यों द्वारा एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया। व्यापार मंडल के सदस्य सुभाष प्रसाद साहा ने बताया कि पूर्व में जिला पदाधिकारी महोदय को व्यापार मंडल में हो रहे बंदरबांट,लुट खसोट और मनमानी ढंग से प्रबन्धक द्बारा गौदाम को तोड़ कर मार्केट काम्प्लेक्स का निर्माण बिना इंजिनियर के बनवाना, गौदाम की निलामी औने पौने दाम में फारूक नामक व्यक्ति को देकर लाखों रुपए की राशि का गबन की जांच की मांग व्यापार मंडल सहयोग समिति के सदस्यों ने की। 






वहीं आवेदन देकर मार्केट निर्माण कार्य पर अविलंब रोक लगाने की मांग की है, फारूक नामक व्यक्ति व्यापार मंडल समिति का सदस्य भी नहीं है उक्त व्यक्ति दुकान के आवंटन के नाम पर लाखों रुपए की वसूली किया है और प्रबन्धक की मिलीभगत से, विभाग सोया हुआ क्यों है, किसानों के लिए कुछ भी नहीं हो रहा। व्यापार मंडल सहयोग समिति के सदस्यों ने मांग करते हुए कहा जल्द ही निष्पक्ष जांच हो इस मौके पर व्यापार मंडल के सदस्य सुभाष प्रसाद साहा,वशी असगर, आजाद हुसैन, अधिवक्ता अरविंद साहा, सुलेमान,कलीम, ललीत जैन, प्रहलाद साहा, धर्मचंद बैद, दिलीप साहा आदि दर्जनों सदस्य मौजूद थे ।उक्त जानकारी सुबोध माहेश्वरी के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गई ।






आज की अन्य खबरें पढ़े :




किशनगंज :व्यापार मंडल में अनियमितता के विरुद्ध एसडीएम को ज्ञापन सौंप सदस्यों ने कारवाई की मांग की