Search
Close this search box.

असम मिज़ोरम सीमा विवाद :सीएम हेमंत बिसवा सरमा के खिलाफ किया गया मामला दर्ज ,मंत्री ने कहा बचपना है,नासमझी है, नादानी है

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /डेस्क

असम-मिजोरम सीमा पर हिंसक झड़प को लेकर दोनों राज्यों में तनाव जारी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मिजोरम पुलिस ने असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा के खिलाफ 26 जुलाई को अंतरराज्यीय सीमा पर हुई झड़पों पर हत्या के प्रयास और आपराधिक साजिश के आरोप के तहत मामला दर्ज किया है। बता दें की यह मामला मिजोरम के कोलासिब में दर्ज किया गया है। इसके अलावा मिजोरम के 6 अन्य अधिकारियों पर मामला दर्ज कर किया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मिजोरम पुलिस ने हिमंता बिस्वा सरमा के अलावा असम पुलिस के चार वरिष्ठ अधिकारियों, दो नौकरशाह के नाम भी एफआईआर में शामिल किए हैं। वहीं, 200 अज्ञात पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।मिजोरम पुलिस इंस्पेक्टर द्वारा दर्ज की गई प्राथमिकी में कहा गया है कि आरोपितों पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) के तहत शस्त्र अधिनियम, मिजोरम रोकथाम और कोविड-19 अधिनियम 2020 की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।






एफआईआर में मिजोरम पुलिस ने कहा, “हथियारों से लैस 200 असम पुलिसकर्मियों ने आईजीपी के नेतृत्व में उनके 20 पुलिस अधिकारियों पर हमला किया। वहीं हमारी पुलिस कैंप को आरक्षित वन की जमीन पर अतिक्रमण बताते हुए जबरन कब्जा करने की कोशिश की।” वहीं एफआईआर दर्ज किए जाने के बाद असम सरकार में मंत्री अशोक सिंघल ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हमें बातचीत से समाधान निकालना चाहिए। बंदूक से समाधान नहीं निकलेगा, FIR से समाधान नहीं निकलेगा। इससे आगे बातचीत का रास्ता बंद हो जाएगा, इससे 2 राज्यों के बीच रिश्ते ख़राब होंगे ।






श्री सिंघल ने कहा बचपना है, नासमझी है, नादानी है।उन्होंने कहा मिज़ोरम की सरकार से आग्रह है कि भारत के संविधान के अंदर रहकर काम करें । गौरतलब हो की बीते दिनों असम मिजोरम सीमा पर हुई हिंसक झड़प में 5 पुलिस कर्मी की मौत हो गई थी जबकि दर्जनों पुलिस कर्मी घायल हो गए थे ।वहीं इस मामले में असम पुलिस ने भी मिजोरम के 6 अधिकारियों को समन भेजकर सभी को 2 अगस्त को ढोलाई पुलिस स्टेशन में पेश होने को कहा है। बताया जा रहा है कि असम पुलिस ने मिजोरम पुलिस के डिप्टी कमिश्नर और एसपी रैंक के अधिकारियों को समन भेजा है। उधर, मिजोरम पुलिस ने असम के अफसरों को समन भेजकर 1 अगस्त तक पुलिस के सामने पेश होने को कहा है।






आज की अन्य खबरें पढ़े …




असम मिज़ोरम सीमा विवाद :सीएम हेमंत बिसवा सरमा के खिलाफ किया गया मामला दर्ज ,मंत्री ने कहा बचपना है,नासमझी है, नादानी है

× How can I help you?