किशनगंज :वंशावली सत्यापन हेतु झिंगाकाटा मनरेगा भवन में शिविर का किया गया आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /देवाशीष चटर्जी


बिहार भू सर्वेक्षण बन्दोबस्त विभाग के द्वारा वैसा जुरैल एवम सिकटिहार गांव के रैयतों एवम भू स्वामियों के वंशावली सत्यापन हेतु एक शिविर का आयोजन झिंगाकाटा मनरेगा भवन में किया गया।जहां ग्राम पंचायत परामर्शी समिति के अध्यक्ष के द्वारा इस शिविर की अध्यक्षता कर शिविर का शुभारंभ किया गया।बैठक के दौरान बन्दोबस्त पदाधिकारी मनीष कुमार ने रैयतों एवम भू स्वामियों को वंशावली व वंश वृक्ष की भू सर्वे कार्यों की उपयोगिता पर विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए चर्चा की।






सर्वे के दौरान सभी प्रकार की पारदर्शिता रैयतों एवम भू स्वामियों के समक्ष बरती गई।ताकि किसी भी रैयत धारी या भू स्वामी को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।वहीं इस शिविर के दौरान मौजूद सभी रैयतों एवम भू स्वामियों के वंशावली का सत्यापन सम्बन्धित कार्य करते हुए अनुमोदन किया गया।सहायक बन्दोबस्त पदाधिकारी ने बताया कि वंशावली सत्यापन कार्य पूर्ण हो जाने के पश्चात जमीनों की मापी का कार्य भी प्रारंभ किया जायेगा।शिविर में मौजूद विशेष सर्वेक्षण अमीन एवम विशेष सर्वेक्षण कानूनगो ने भी रैयतों एवम भू स्वामियों को भू सर्वेक्षण की जानकारी दी।मौके पर मुख्य रूप से मुखिया हबीबुर रहमान,बन्दोबस्त पदाधिकारी मनीष कुमार,स्थानीय सरपंच सहित राजस्व ग्राम वैसा जुरैल एवम सिकटिहार के अधिकांश रैयत धारी मौजूद रहे।






आज की अन्य खबरें पढ़े :




किशनगंज :वंशावली सत्यापन हेतु झिंगाकाटा मनरेगा भवन में शिविर का किया गया आयोजन