Search
Close this search box.

किशनगंज :विशनपुर में हर्सोल्लास पूर्वक संपन्न हुआ नवनिर्मित हरगौरी मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह,सैकड़ों श्रद्धालुओं ने समारोह में लिया हिस्सा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/संवादाता

हर हर महादेव के नारों से गुंजायमान हुई विशनपुर की धरती ।

बिशनपुर पंचायत केवरत टोला में नवनिर्मित हरगौरी मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा पूजा आज विधिवत रूप से संपन्न हो गया ।तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह में सैकड़ों शार्धालुओ ने हिस्सा लिया ।कलश शोभा यात्रा के साथ साथ इन तीन दिनों में विभिन्न आयोजन किए गए ।मालूम हो की बुधवार को सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने गाजे के साथ हरगौरी मंदिर में स्थापित होने वाली गणेश भगवान, माता पार्वती, नंदी देवता, माहदेव शिव जी व शिव पार्वती प्रतिमा व शिव लिंग की प्रतिमाओं का नगर भ्रमण कराते हुए भव्य शोभा यात्रा निकाली थी।वहीं आज हवन पूजन के साथ प्रसाद का वितरण किया गया जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए एवं प्रसाद ग्रहण किया है ।

कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु






हरगौरी मंदिर में प्रतिमाओं के प्राण प्रतिष्ठा वृंदावन के आचार्य पंडित सुदर्शन शास्त्री, पंडित कमल नारायण शास्त्री व आचार्य पंडित राजेन्द्र शास्त्री के द्वारा पूरे विधि विधान के साथ किया गया ।इस प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को सफल बनाने में किशन लाल दास, के पी आर्या, अरुण ठाकुर, रवी बहरदार, बिजय कुमार दास, भोला दास, पिँटु चोधरी, राजेन्द्र खेतावत, सुरेश प्रसाद, नन्दू दास,  मोंटी गर्ग, अनुराग मित्तल, नीरज अग्रवाल, बिमल गर्ग, अमित दास,  नीरज साह, जितेन्द्र झा सहित अन्य लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाते देखे गए ।






आज की अन्य खबरें पढ़े :




किशनगंज :विशनपुर में हर्सोल्लास पूर्वक संपन्न हुआ नवनिर्मित हरगौरी मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह,सैकड़ों श्रद्धालुओं ने समारोह में लिया हिस्सा

× How can I help you?