जम्मू कश्मीर : सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालयों में कार्यरत पाकिस्तान परस्त कर्मचारी होंगे बर्खास्त -श्री मनोज सिन्हा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /डेस्क

जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल श्री मनोज सिन्हा ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि जम्मू कश्मीर के सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालयों में कार्यरत वैसे तमाम कर्मी बर्खास्त किए जाएंगे जिनकी सोच पाकिस्तान परस्त है । गौरतलब हो कि बीते दिन दिनों जम्मू कश्मीर में 11 वैसे कर्मियों को बर्खास्त किया गया था । जिनकी संलिप्तता आतंकियों के साथ उजागर हुई थी । बर्खास्त होने वालों में आतंकी सैयद सलाउद्दीन के बेटे भी शामिल थे ।वहीं अब श्री सिन्हा ने कहा है कि “जम्मू कश्मीर के सभी सरकारी और ग़ैर-सरकारी संस्थानों में से वैसे सभी कर्मचारियों को बाहर किया जाएगा जिसकी सोच भारत के खिलाफ है और कहीं न कहीं वो पाकिस्तान और आंतकवादी संगठनों से जुड़े हैं।” 






आज की अन्य खबरें पढ़े :




जम्मू कश्मीर : सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालयों में कार्यरत पाकिस्तान परस्त कर्मचारी होंगे बर्खास्त -श्री मनोज सिन्हा