फिल्मी दुनिया :अभिनेता अनुपम खेर ने 36 हजार फीट ऊपर से की अपने 519वे फिल्म की घोषणा , प्रशंसकों ने दी बधाई

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

मनोरंजन /डेस्क

अभिनेता अनुपम खेर सोशल मीडिया पर हमेशा सक्रिय रहते है साथ ही वो हर बात अपने प्रशंसकों से शेयर करते है ।जिसकी वजह से उनके प्रशंसक भी उनके मुरीद है ।अनुपम खेर ने एक बार फिर सबको  चौंका दिया ,मालूम हो कि अभिनेता ने 36 हजार फीट की ऊंचाई से अपने आगामी फिल्म की घोषणा की है । 






श्री खेर ने ट्वीट कर कहा कीप्रभु की अपार कृपा रही है मुझ पर !! कभी सोचा नहीं था मैंने कि मैं अपनी 519वी फ़िल्म की घोषणा AtlanticOcean के ऊपर 36000 फ़ीट की ऊँचाई पर उड़ते हुए जहाज़ से करूँगा। पर दोस्तों! मैं ऐसे ही तो नहीं कहता कि life में ‘कुछ भी हो सकता है!’ जय हो!! Full details coming soon.फिलहाल उन्होने अपनी आगामी फिल्म का नाम नहीं बताया है ।जिसके बाद उनके सभी प्रशंसकों ने आगामी फिल्म का नाम जानने की इच्छा जाहिर की है साथ ही आगामी फिल्म के लिए सभी उन्हें अग्रिम बधाई दे रहे है ।






देश की अन्य खबरें पढ़े :




फिल्मी दुनिया :अभिनेता अनुपम खेर ने 36 हजार फीट ऊपर से की अपने 519वे फिल्म की घोषणा , प्रशंसकों ने दी बधाई