Search
Close this search box.

पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से नहीं आ रहा है बाज,पाक हाई कमीशन चला रहा है जासूसी रैकेट, भारतीय सेना की गोपनीय जानकारी पाक को देने वाले गिरफ्तार हबीब से हुई पूछताछ में हुआ खुलासा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /एजेंसी

सेना के एक जवान की संलिप्तता भी आई सामने

पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है ।मालूम हो की पाकिस्तान हाई कमीशन भारतीय एजेंसियों के रडार पर है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक पिछले तीन साल से पाकिस्तान हाई कमीशन में बैठा एक शख्स जासूसी का रैकेट चला रहा है. इस शख्स का कोड नेम कमल है.दरअसल यह पूरा खुलासा दिल्ली पुलिस के द्वारा पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों को भारतीय सेना की गोपनीय जानकारी पाकिस्तान भेजने के आरोप में गिरफ्तार एक सख्स से पूछताछ में हुआ है ।







दिल्ली पुलिस के मुताबिक, हिरासत में आया भारतीय सेना का एक क्लर्क कॉन्स्टेबल परमजीत लिंक मैंन था. परमजीत पहले पोखरण में तैनात था. दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी क्राइम ब्रांच प्रवीण रंजन ने आज मीडिया को बताया कि हबीबुर को परमजीत सेना से जुड़े सीक्रेट डॉक्युमेंट देता था. बदले में परमजीत को 2 से 3 लाख रुपये मिलते थे. उसे अब तक लाखों रुपये मिल चुके हैं. परमजीत पहले पोखरण में तैनात था, बाद में आगरा में तैनाती हुई थी. हबीबुर खान को पाकिस्तान हाई कमीशन ने ट्रेप किया था। श्री रंजन ने बताया कि राजस्थान के पोखरण में क्राइम ब्रांच ने 41 वर्षीय हबीबुर रहमान के घर छापा मारा और वहां सुरक्षा से जुड़े दस्तावेज मिले हैं। हबीबुर भारतीय सेना में सप्लाई कांट्रेक्टर है ।







श्री रंजन ने बताया कि ‘हबीब खान से कहा गया था कि अगर उसे अपने रिश्तेदार से मिलने पाकिस्तान जाना है तो उसे वीजा इस शर्त पर मिलेगा जब वो भारतीय सेना की गोपनीय जानकारी ISI को मुहैया कराएगा, हबीब को कैश पैसा, गोपनीय जानकारी जुटाने के बदले पाकिस्तानी हाई कमीशन से जुड़े लोग देते थे.’श्री रंजन ने बताया कि क्राइम ब्रांच एक ऑपरेशन पर काम कर रही थी. तभी खबर मिली कि कुछ सेंसिटिव डॉक्यूमेंट्स हमारे दुश्मन देश को भेजे जा रहे थे. इसके बाद दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मिलिट्री इंटेलिजेंस के साथ मिलकर हबीब खान को धर दबोचा. फिर आर्मी कॉन्स्टेबल परमजीत की भी पहचान हो गई.वहीं उन्होंने बताया कि परमजीत को हबीब ने ही पैसों का लालच देकर जानकारी देने के लिए तैयार किया था. इनके बैंक एकाउंट सीज किये गए. इसके साथ हबीब खान के घर से बरामद कागजात को लेकर आर्मी ने पुष्टि कर दी है. आर्मी के मुताबिक जो कागजात मिले हैं, वो काफी गोपनीय हैं.






देश की अन्य खबरें पढ़े :




पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से नहीं आ रहा है बाज,पाक हाई कमीशन चला रहा है जासूसी रैकेट, भारतीय सेना की गोपनीय जानकारी पाक को देने वाले गिरफ्तार हबीब से हुई पूछताछ में हुआ खुलासा

× How can I help you?