लाइक्स कमेंट्स के चक्कर में पड़े तो होगी परेशानी -डीएसपी अचिंत्य दास

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

दार्जीलिंग जिले के ग्रामीण डीएसपी अचिंत्य दास गुप्ता ने सोशल मीडिया के दुरुपयोग से बचने की जानकारी व कई टिप्स दिए हैं। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पिछले एक दशक में सशक्त माध्यम बनकर उभरा है। सोशल मीडिया का हर कोई इस्तेमाल करने से पीछे नहीं है। युवक-युवतियों सहित सभी इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने कहा सोशल मीडिया आज जितना अच्छा साबित हो रहा है उतना ही खतरनाक भी साबित हो चुका है। उन्होंने कहा कि थाने में अधिकतर ऐसी शिकायतें मिलती है कि किसी लड़की के फेसबुक प्रोफाइल को उसके ही परिचित पुरूष मित्र ने हैक कर लिया। हैक कर उस प्रोफाइल से उसके नाते-रिश्तेदारों को अश्लील संदेश भेजे जाते हैं।






कई बार लड़कियों की अंतरंग तस्वीरे वायरल कर दी जाती है। या फिर ऐसा करने की धमकी देकर यौनाचार किया जाता है। ऐसी घटनाये नितांत ही निंदनीय और कानूनन जुर्म है। जिसके लिए कठोरतम सजा की प्रावधान होता है।कई मामलों में तत्वरित कार्यवाही भी की गयी है।सवाल यहां यह उठता है कि ऐसी घटनाएं कैसी रोकी जा सकती है। श्री गुप्ता ने कहा कि ऐसे मामलो में थोड़ी सी सावधानी सभी बेटियों-बहनों और माताओं को दिखानी होगी।अपने सोशल मीडिया या फेसबुक का पासवर्ड किसी भी व्यक्ति से शेयर ना करें। लगातार अंतराल पर सुरक्षित तरीके से बदलते रहें जाने – पहचाने और अनुमान लगाने वाला पासवर्ड कदापि ना रखें । फेसबुक पर मित्रों की सीमित रखें, अनजान व्यक्ति को बिल्कुल ऐड ना करें।ना ही उनके फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करें । उन्होंने कहा अपनी अंतरंग तस्वीरे भूलकर भी सोशल मीडिया पर अपलोड ना करें । लाइक्स और कमेंट्स के चक्कर में ना पड़े । ये सिर्फ वर्चुअल दुनिया है।






मिथ्या और दिखावा है।इन सब में सच्चाई की बहुत कम ही गुंजाइश होती है, अतः ऐसे फैमस होने के तरीके से तौबा करें। घर-परिवार और चंद अच्छे लोगों की तरजीह दें, जिनको आपकी वाकई फिक्र होती है। सावधानी ही बचाव है। सावधानी के बावजूद अगर किसी के साथ ऐसी घटना हो गई हो तो तुरंत नजदीकी थाने के संपर्क करें । किसी के धमकी-झांसे में न आये । इस संदर्भ में सरकार ने नियम कानून बहुत सख्त बना रखें है। जिनका उपयोग आवश्यकता पड़ने पर अवश्य करना चाहिए। परन्तु कुछ सावधानिया ऐसी भी होती है जो केवल महिलाओं तक ही नहीं बल्कि सभी लोगों की सहायता के लिए है। इनको जानना आवश्यक है। ताकि समय रहते उनका उपयोग किया जा सके। अगर आप किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक , ट्विटर आदि का उपयोग करते हैं या इन प्लेटफॉर्म पर अपना एकाउंट बनाये हैं तो अपनी सुरक्षा के लिए सावधान जरूर रहें।


क्या करना चाहिए

  1. कभी भी सोशल मीडिया पर बिना सोचे समझे अपनी निजी जानकारी जैसे जन्मदिन, फोन नम्बर , पता, ऑफिस का नाम-पता आदि अपलोड न करें। अगर आवश्यक है तो उसकी सेटिंग पब्लिक कभी नहीं करें। फेसबुक पर ओनली मी या ओनली टू माई फ्रेंड्स का ऑप्सन रहता है। आप निजी जानकारी के लिए इनका उपयोग कर सकते हैं। अपनी निजी सूचनाएं कभी भी पब्लिक ना करें। अन्यथा कोई अनजान आपके निजी जीवन में खलल डाल सकता है।
  2. अपनी मित्र सूची में कभी भी अनजान लोगों को स्वीकार न करें। जिन लोगों को आप व्यक्तिगत रूप से जानते नहीं हैं उनको न तो फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजें और न ही रिक्वेस्ट स्वीकार करें। ये इसलिए भी जरूरी है कि अनजान लोग आपकी सूचनाओ का मिसयूज न करें ।
  3. अनजान लोगों के मैसेज का जबाब नहीं दें। क्योंकि रिप्लाई मिलने से ऐसे लोगों का मनोबल बढ़ता है और वे चैट के माध्यम से जान-पहचान बढ़ाते हैं। किसी की धमकी,झासे,प्रलोभन या प्रताड़ना में न आएं। अगर कोई ज्यादा परेशान कर रहा है तो उसे ब्लॉक कर दें।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

लाइक्स कमेंट्स के चक्कर में पड़े तो होगी परेशानी -डीएसपी अचिंत्य दास