खोरीबाड़ी /चंदन मंडल
दार्जीलिंग जिले के ग्रामीण डीएसपी अचिंत्य दास गुप्ता ने सोशल मीडिया के दुरुपयोग से बचने की जानकारी व कई टिप्स दिए हैं। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पिछले एक दशक में सशक्त माध्यम बनकर उभरा है। सोशल मीडिया का हर कोई इस्तेमाल करने से पीछे नहीं है। युवक-युवतियों सहित सभी इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने कहा सोशल मीडिया आज जितना अच्छा साबित हो रहा है उतना ही खतरनाक भी साबित हो चुका है। उन्होंने कहा कि थाने में अधिकतर ऐसी शिकायतें मिलती है कि किसी लड़की के फेसबुक प्रोफाइल को उसके ही परिचित पुरूष मित्र ने हैक कर लिया। हैक कर उस प्रोफाइल से उसके नाते-रिश्तेदारों को अश्लील संदेश भेजे जाते हैं।
कई बार लड़कियों की अंतरंग तस्वीरे वायरल कर दी जाती है। या फिर ऐसा करने की धमकी देकर यौनाचार किया जाता है। ऐसी घटनाये नितांत ही निंदनीय और कानूनन जुर्म है। जिसके लिए कठोरतम सजा की प्रावधान होता है।कई मामलों में तत्वरित कार्यवाही भी की गयी है।सवाल यहां यह उठता है कि ऐसी घटनाएं कैसी रोकी जा सकती है। श्री गुप्ता ने कहा कि ऐसे मामलो में थोड़ी सी सावधानी सभी बेटियों-बहनों और माताओं को दिखानी होगी।अपने सोशल मीडिया या फेसबुक का पासवर्ड किसी भी व्यक्ति से शेयर ना करें। लगातार अंतराल पर सुरक्षित तरीके से बदलते रहें जाने – पहचाने और अनुमान लगाने वाला पासवर्ड कदापि ना रखें । फेसबुक पर मित्रों की सीमित रखें, अनजान व्यक्ति को बिल्कुल ऐड ना करें।ना ही उनके फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करें । उन्होंने कहा अपनी अंतरंग तस्वीरे भूलकर भी सोशल मीडिया पर अपलोड ना करें । लाइक्स और कमेंट्स के चक्कर में ना पड़े । ये सिर्फ वर्चुअल दुनिया है।
मिथ्या और दिखावा है।इन सब में सच्चाई की बहुत कम ही गुंजाइश होती है, अतः ऐसे फैमस होने के तरीके से तौबा करें। घर-परिवार और चंद अच्छे लोगों की तरजीह दें, जिनको आपकी वाकई फिक्र होती है। सावधानी ही बचाव है। सावधानी के बावजूद अगर किसी के साथ ऐसी घटना हो गई हो तो तुरंत नजदीकी थाने के संपर्क करें । किसी के धमकी-झांसे में न आये । इस संदर्भ में सरकार ने नियम कानून बहुत सख्त बना रखें है। जिनका उपयोग आवश्यकता पड़ने पर अवश्य करना चाहिए। परन्तु कुछ सावधानिया ऐसी भी होती है जो केवल महिलाओं तक ही नहीं बल्कि सभी लोगों की सहायता के लिए है। इनको जानना आवश्यक है। ताकि समय रहते उनका उपयोग किया जा सके। अगर आप किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक , ट्विटर आदि का उपयोग करते हैं या इन प्लेटफॉर्म पर अपना एकाउंट बनाये हैं तो अपनी सुरक्षा के लिए सावधान जरूर रहें।
क्या करना चाहिए
- कभी भी सोशल मीडिया पर बिना सोचे समझे अपनी निजी जानकारी जैसे जन्मदिन, फोन नम्बर , पता, ऑफिस का नाम-पता आदि अपलोड न करें। अगर आवश्यक है तो उसकी सेटिंग पब्लिक कभी नहीं करें। फेसबुक पर ओनली मी या ओनली टू माई फ्रेंड्स का ऑप्सन रहता है। आप निजी जानकारी के लिए इनका उपयोग कर सकते हैं। अपनी निजी सूचनाएं कभी भी पब्लिक ना करें। अन्यथा कोई अनजान आपके निजी जीवन में खलल डाल सकता है।
- अपनी मित्र सूची में कभी भी अनजान लोगों को स्वीकार न करें। जिन लोगों को आप व्यक्तिगत रूप से जानते नहीं हैं उनको न तो फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजें और न ही रिक्वेस्ट स्वीकार करें। ये इसलिए भी जरूरी है कि अनजान लोग आपकी सूचनाओ का मिसयूज न करें ।
- अनजान लोगों के मैसेज का जबाब नहीं दें। क्योंकि रिप्लाई मिलने से ऐसे लोगों का मनोबल बढ़ता है और वे चैट के माध्यम से जान-पहचान बढ़ाते हैं। किसी की धमकी,झासे,प्रलोभन या प्रताड़ना में न आएं। अगर कोई ज्यादा परेशान कर रहा है तो उसे ब्लॉक कर दें।
आज की अन्य खबरें पढ़े :
- किशनगंज: तेज रफ्तार बाईक और फटाफटिया में जोरदार टक्कर,युवक घायलकिशनगंज /प्रतिनिधि किशनगंज में भीषण सड़क हादसा की वारदात सामने आई है। जहां सड़क हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। जो जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना छत्तरगाछ … Read more
- आग लगने से एक दर्जन घर जलकर राख,लाखो का हुआ नुकसानराज कुमार/किशनगंज/पोठिया किशनगंज में भीषण आग का कहर देखने को मिला है। जिले के पोठिया प्रखंड अंतर्गत टीपी झाड़ी पंचायत के वार्ड संख्या 5 स्थित चनामना कारी गांव में आग से करीब दर्जन भर से अधिक घर जलकर राख … Read more
- पैक्स द्वारा धान खरीद में अनियमितता का मामला उजागरसंवाददाता/ किशनगंज किशनगंज में पैक्स द्वारा धान खरीद किए जाने के मामले में अनियमितता का मामला प्रकाश में आया है।पूरा मामला मोतिहारा तालुका पैक्स से जुड़ा हुआ है। जहा शनिवार को मैदा गांव में पूर्व पैक्स अध्यक्ष मो अमानुल्लाह … Read more
- किशनगंज में शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ होली का त्यौहारकिशनगंज में रंगों का त्योहार होली शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण के साथ संपन्न हुआ। होली को लेकर शहरी व ग्रामीण इलाकों में उत्साह का माहौल कायम रहा। होलिका दहन के बाद से ही रंग व अबीर का जो सिलसिला … Read more
- किशनगंज :पुलिस ने टॉप 10 अपराधी को खदेड़ कर किया गिरफ्तारकिशनगंज /प्रतिनिधि किशनगंज पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने जिले के टॉप-10 अपराधी शानू उर्फ मोहम्मद आरिफ खान को ठाकुरगंज क्षेत्र से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है मालूम हो कि शानू मदरसा रोड, ठाकुरगंज का रहने … Read more
- बिहार में 20 वर्षों से पाप को धोने का कार्य कर रही है नीतीश सरकार: डॉ दिलीप कुमार जायसवालअररिया/बिपुल विश्वास फारबिसगंज अनुमंडल के फुलकाहा थाना में पदस्थापित एएसआई राजीव रंजन मल्ल की गिरफ्तार अपराधी को छुड़ाने के क्रम में धक्कामुक्की से हुए मौत मामले में बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने गुरुवार को फारबिसगंज में … Read more
- आज का पंचांग:शुक्रवार, मार्च 14, 2025 का विस्तृत पंचांगतिथि पूर्णिमा – 12:27:13 बजे तक नक्षत्र उत्तरा फाल्गुनी – पूर्ण रात्रि तक करण बव – 12:27:13 तक, बालव – 25:29:24 तक पक्ष शुक्ल योग शूल – 13:22:45 तक वार शुक्रवार सूर्य व चन्द्र से संबंधित गणनाएँ सूर्योदय 06:32:44 … Read more
- दिघलबैंक पुलिस द्वारा चलाया गया सघन वाहन जांच अभियानदिघलबैंक/मो अजमल थाना प्रभारी सुमेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस दल ने देर रात SH-99 पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। होली और रमज़ान को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। इस अभियान के दौरान शराब … Read more
- फारबिसगंज में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने कमल सभागार भवन का फीता काट कर किया उद्घाटनअररिया /बिपुल विश्वास फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केशरी के निवास पर स्थित विधायक जनसंपर्क कार्यालय परिसर में नवनिर्मित कमल सभागार भवन का भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने फीता काटकर उद्घाटन किया।इस मौके पर स्थानीय … Read more
- पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने अग्नि पीड़ितों को राहत सामग्री किया प्रदानकिशनगंज /प्रतिनिधि कोचाधामन प्रखंड अन्तर्गत सोन्था पंचायत के गुड़िया बस्ती में बीते 11 मार्च 2025 को आग लगने के कारण 11 परिवारों का घर और सारा सामान जल कर राख हो गया था।आज पीड़ित परिवारों से पूर्व विधायक कोचाधामन … Read more
- होली में शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए दिघलबैंक थाना पुलिस और SSB का फ्लैग मार्च, उपद्रवियों को सख्त चेतावनीदिघलबैंक/मो अजमल रंगों के त्योहार होली को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से दिघलबैंक थाना पुलिस और 12वीं बटालियन SSB के जवानों ने संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों … Read more
- बीजेपी महिला मोर्चा द्वारा होली मिलन समारोह का किया गया आयोजनअररिया /बिपुल विश्वास फारबिसगंज में बीजेपी महिला मोर्चा द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया.होलिका दहन से एक दिन पहले यह कार्यक्रम आयोजित हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष चांदनी सिंह ने की. इस मौके पर एक-दूसरे … Read more
- शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाएं होली का त्यौहार: राजन तिवारीअररिया /बिपुल विश्वास भारतीय जनता पार्टी के अररिया जिला प्रवक्ता राजन तिवारी ने जिलेवासियों से होली का पर्व सौहार्दपूर्ण और शांतिपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे भाईचारे और प्रेम के … Read more
- होली पर्व को लेकर विशनपुर में पुलिस के द्वारा निकाला गया फ्लैग मार्चकोचाधामन ( किशनगंज) सरफराज आलम होली पर्व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराए जाने को लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है।इसे लेकर बिशनपुर थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया।बिशनपुर थाना अध्यक्ष रंजन कुमार यादव के … Read more
- दिघलबैंक थाना परिसर में होली को लेकर थाना अध्यक्ष ने दिए सख्त निर्देशकिशनगंज/दिघलबैंक/मो अजमल दिघलबैंक थाना परिसर में थाना अध्यक्ष सुमेश कुमार ने ग्रामीण पुलिस को होली के मद्देनजर अलर्ट रहने की हिदायत दी है। उन्होंने विशेष रूप से शराब पीने-पिलाने वालों, सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों और हुरदंग मचाने वालों पर … Read more
- अररिया में अपराधी को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम और ग्रामीणों में हुई झड़प, दरोगा की हुई मौत पुलिस ने चार पांच लोगों को हिरासत में लिया : एसडीपीओ अररिया /अरुण कुमार अररिया जिले में अपराधी को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम और ग्रामीणों के बीच झड़प हो गई ।जिसमें एक दरोगा शहीद हो गए ।दरअसल फुल्काहा … Read more
- होली पर्व को लेकर अलर्ट मोड पर किशनगंज पुलिस,संवेदनशील स्थलों को किया गया चिन्हितकिशनगंज /प्रतिनिधि होली एवं रमजान पर्व के अवसर पर विधि व्यव्स्था बनाए रखने के लिए प्रशासनिक सतर्कता के मद्देनजर पुलिस जिले में लगातार सतर्कता बरत रही है।जिले में होली को लेकर बाजार में रौनक बढ़ गई है।बाजार में रंग … Read more
- आज का पंचांग:गुरुवार, मार्च 13, 2025 का विस्तृत पंचांगतिथि चतुर्दशी – 10:38:53 बजे तक नक्षत्रपूर्वा फाल्गुनी – 30:20:25 बजे तक करण वणिज – 10:38:53 बजे तक, विष्टि – 23:30:14 तक पक्ष :शुक्ल योग :धृति – 13:02:02 तक वार :गुरूवार सूर्य व चन्द्र से संबंधित गणनाएँ सूर्योदय 06:33:52 … Read more