किशनगंज /प्रतिनिधि
कोरोना की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर सदर अस्पताल में 30 बेड की व्यवस्था
जिले में कोरोना संक्रमण के नये मामले नहीं के बराबर हैं । लेकिन देश की अन्य स्थानों से कोरोना की दूसरी व तीसरी लहर की खबरों से सतर्क रहने की आवश्यकता है। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सामाजिक स्तर पर किये गए व्यावहारिक प्रयासों से ही अभी तक जिलेवासी कोरोना से संक्रमित होने से बचे हुए हैं।जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जिले में राहत व बचाव के क्रम में अब सदर अस्पताल में चाइल्ड फ्रेंडली डेडिकेटड पीडिऐट्रिक वार्ड बनाया गया है| शनिवार को जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने सदर असपताल में नव निर्मित 30 बेड वाले बच्चा वार्ड का विधिवत उद्घाटन किया| संक्रमण के तीसरे वेब की तैयारी के उद्देश्य से जिलाधिकारी के निर्देश पर इस वार्ड का निर्माण करवाया गया है| जिलाधिकारी ने बताया बच्चा वार्ड का निर्माण चाइल्ड फैंडली डेडिकेटड पीडिऐट्रिक वार्ड की तर्ज पर कराया गया है| जिसमें इंटेंसिव केयर यूनिट की भी व्यवस्था रहेगी| वेंटिलेटर तथा अन्य आधुनिक तकनीकी सहायता से यहां जिलेवासियों का इलाज किया जाएगा| उद्घाटन समारोह में सिविल सर्जन श्री नंदन , डॉ मुनाजिम जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्वास्थ्य , प्रशान्जित प्रमाणिक डी टी एल केयर इंडिया ,एजाज एहमद एस एम् सी यूनिसेफ एवं डॉ अमित राव डब्लू एच ओ एवं स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी भी मौजूद थे।
पीडिऐट्रिक वार्ड में 30 ऑक्सीजन सपोर्ट बेड की व्यवस्था-
सिविल सर्जन डॉ श्री नंदन ने बताया कि नव निर्मित चाइल्ड फैंडली डेडिकेटड पीडिऐट्रिक वार्ड में 10 बेड पूरी तरह से वातानुकूलित एवं पाइपलाइन ऑक्सीजन युक्त रहेंगे| जरूरत के अनुसार इन बेड की संख्या भविष्य में बढ़ाई जा सकती है| वार्ड में 05 से 18 वर्ष बच्चों के उपचार हेतु आवश्यक चिकित्सीय सुविधाओं की व्यवस्था की गई हैजिले के सदर अस्पताल में इसके पूर्व में 10 बच्चो वाला बेड की व्यवस्था की जा चुकी है जिसमे 02 से 05 वर्ष बच्चों के उपचार हेतु आवश्यक चिकित्सीय सुविधाओं की व्यवस्था की गई है|इसके अलावा सदर अस्पताल में एस एन सीयू भी कार्यरत है जहां 0 से 02 माह के नवजात शिशु की गंभीर स्थिति में इलाज किया जाता है ।
चिकित्सा कर्मी एवं पारामेडिकल कर्मी 24 घंटे रहेंगे तैनात
सिविल सर्जन डॉ श्री नंदन ने बताया संक्रमण के तीसरे वेब की सम्भावना को लेकर जिला पदाधिकारी के दिशा निर्देश के आलोक में नव निर्मित वार्ड में चिकित्सक एवं पारामेडिकल स्टाफ की नियुक्ति की गयी है, जो रोस्टर के अनुसार चौबीसों घंटे रहकर कार्य करेंगे| साथ ही डॉक्टर ड्यूटी रूम् , कंट्रोल रूम् , ऑक्सीजन रूम् व हेल्प डेस्क की व्यवस्था की गयी है| आमजनों को हॉस्पिटल भवन खोजने में दिक्कत ना हो इसलिए प्रवेश द्वार से ही हॉस्पिटल तक पहुंचने के लिए जगह जगह रास्ते में साइनेज लगाया गया है|.वार्ड में शौचालय की व्यवस्था की गई है, जिसकी नियमित साफ सफाई हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है| वार्ड में चिकित्सीय सेवा प्रदान करने हेतु डॉक्टर और सपोर्टिंग पारा मेडिकल स्टॉफ को चिह्नित करते हुए लगाया गया है| वार्ड को बिल्डिंग एज लर्निंग एड की तर्ज तैयार किया गया है|वार्ड का वातावरण जिस प्रकार तैयार किया गया है कि छोटे बच्चों को वहां घर जैसा माहौल प्राप्त हो सके ताकि बच्चे किसी प्रकार के अकेलापन महसूस नहीं करेंगे| वार्ड की दीवारों को प्रेरणादायक एवं छोटे-छोटे स्लोगन दर्शाए गए हैं ताकि उस वार्ड में रहने वाले बच्चों खुश रह सकेंगे तथा उन्हें बीमारी से भी ऐसा प्रतीत हो सकेगा कि वह अपने घर और स्कूल में हैं ना कि अस्पताल में|संक्रमण के तीसरे वेब की पूर्व तैयारी को लेकर निर्देश दिया गया।
जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने उद्घाटन
समारोह में कहा कि जिले में जिस प्रकार संक्रमण के पहली एवं दूसरी लहर का डट कर सामना किया गया है| ठीक उसी प्रकार आने वाले समय में संक्रमण के तीसरे वेब की सम्भावना को लेकर जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह मुस्तैद है|उसके लिए स्वास्थ्य सुविधा को सुचारू रूप से क्रियान्वयन करने हेतु जिले के सातों प्रखंडों के सभी स्वास्थ्य उपकेन्द्र , अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, स्वास्थ्य उपकेंद्रों में चिकित्सा पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है| जिसमें कोविड -19 के टेस्टिंग, ट्रीटमेंट एवं वैक्सीनेशन के कार्यों के अलावा कम से कम 10 बच्चों वाला बेड तथा आवश्यक सुविधा उपलब्ध करने का दिशा निर्देश दिया गया है |
बच्चों को कोविड- 19 से संक्रमित होने से बचायें :
जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने उद्घाटन समारोह में कहा कि बच्चे जिनकी आयु अभी कम है उनको आगे भी स्वस्थ्य रहने के लिए आवश्यक है कि वे कोविड- 19 के वायरस से संक्रमित न होने पायें। इन्हें अभी से मास्क पहनने, दो गज की शारीरिक दूरी बनाये रखने एवं हाथों को बार-बार धोने की आदतों को अपनाने की सलाह दी । डा. कुमार ने कहा कि यह अभिभावकों की भी जिम्मेदारी है कि वे अपने बच्चों को ऐसा करने के लिए प्रेरित करें। आगे भी इन आदतों का पालन करना पड़ेगा अभी कोविड- 19 खत्म नहीं हुआ है। एक भी संक्रमित व्यक्ति कई लोगों को संक्रमित कर सकता है।
आज की अन्य खबरें पढ़े :
- बिहार विधान सभा उप चुनाव में राजद का सुपड़ा साफ,NDA की चारो सीट पर जीत बिहार विधान सभा उप चुनाव में NDA गठबंधन को मिली प्रचंड जीत के बाद नेताओ में जश्न का माहौल है ।मालूम हो की बिहार के चार विधान सभा सीटों पर उप चुनाव हुआ था। जहां आज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के … Read more
- प्रेस क्लब ऑफ इंडो-नेपाल के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बने वरिष्ठ पत्रकार आशनारायण मिश्रापटना : पत्रकारिता की दुनिया में वन मैन आर्मी माने जाने वाले बिहार के चर्चित और वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण कुमार झा (चर्चित नाम प्रवीण गोविन्द) ने तत्काल प्रभाव से सुपौल जिले के हॉस्पिटल रोड, वीरपुर निवासी वरिष्ठ पत्रकार आशनारायण मिश्रा … Read more
- Aaj Ka Panchang:शनिवार, नवंबर 23, 2024 का विस्तृत दैनिक पंचांगतिथि अष्टमी -:20:00:00 बजे तक नक्षत्र मघा -: 19:28:02 बजे तक करण बालव -: 07:00:26 तक, कौलव – 20:00:00 तक पक्ष: कृष्ण योग एन्द्र -: 11:40:51 तक वार :शनिवार सूर्य व चन्द्र से संबंधित गणनाएँ सूर्योदय :06:50:28 सूर्यास्त: 17:24:40 चन्द्र … Read more
- रिसर्च से मिला मंकीपॉक्स की पहचान का नया तरीका,अत्यधिक संरक्षित जीक्यू की हुई पहचानवैज्ञानिकों ने मंकी पॉक्स वायरस (एमपीवी) के विषाणु विज्ञान को समझने और संक्रमण के लिए नैदानिक उपकरण विकसित करने के साथ-साथ एक नया रास्ता खोजने के लिए एक नए मार्ग की पहचान की है। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने प्रेस … Read more
- शिक्षिका से प्रेम संबंध के चक्कर में गई शिक्षक की जान,टेढ़ागाछ पुलिस ने झुनकी विद्यालय से शिक्षिका को किया गिरफ्तारकिशनगंज /विजय कुमार साह टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र स्थित उच्च विद्यालय झुनकी के प्रधानाध्यापक विनोद कुमार साह की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत मामले में पुलिस द्वारा विद्यालय की ही शिक्षिका खुशबू कुमारी को गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार शिक्षिका … Read more
- ठाकुरगंज स्टेशन पर यात्रियों की उमड़ी अप्रत्याशित भीड़ के बाद जान जोखिम में डाल कर यात्रा करते दिखे यात्रीटिकट वापसी को लेकर यात्रियों ने किया हंगामा किशनगंज /प्रतिनिधि किशनगंज जिले के ठाकुरगंज रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को यात्रियों की अप्रत्याशित भीड़ उमड़ पड़ी ।जिसे लेकर स्टेशन पर अफरा तफरी का माहौल देखा गया ।दरअसल बोलाकाली मेला में शामिल … Read more
- महाराष्ट्र और झारखंड में बनेगी इंडी गठबंधन की सरकार : सांसदकिशनगंज /पौआखाली/रणविजय किशनगंज के सांसद और कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ मोहम्मद जावेद का आज पौआखाली आगमन हुआ. वें पौआखाली में नगर पंचायत के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि अहमद हुसैन उर्फ लल्लू मुखिया के आवास पर पहुंचकर लोगों से मुलाकात … Read more
- सीमा सुरक्षा बल ने एक महिला बांग्लादेशी नागरिक को उसकी 02 वर्षीय बेटी के साथ पकड़ासागर चंद्रा/किशनगंज सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने शुक्रवार को गुप्त सूचना पर पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले में भारत-बांग्लादेश अंतर्राष्ट्रीय सीमा पार करते समय एक महिला बांग्लादेशी नागरिक को उसकी 2 वर्षीय बेटी के साथ पकड़ने में … Read more
- बिरसा मुंडा की मनाई गयी जयंती,विद्यालय में अतिथि भोजन का हुआ आयोजनटेढ़ागाछ/किशनगंज/मनोज कुमार टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय पिपरा में शुक्रवार को आदिवासी जननायक बिरसा मुंडा की जयंती बड़े ही उत्साह और धूमधाम से मनायी गयी। इस अवसर पर कई शैक्षणिक और सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का … Read more
- जिला पदाधिकारी ने सुनी आमजनों की समस्या,निदान का दिया भरोसाकिशनगंज /प्रतिनिधि जिलाधिकारी के द्वारा प्रत्येक शुक्रवार को प्रातः 10:00 बजे से समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय वेश्म में आमजनों की सभी समस्याओं/ शिकायतों की सुनवाई की जाती है। इसी क्रम में आज 18 लोगों ने जिला पदाधिकारी से मिलकर अपनी … Read more
- किशनगंज: डीएम की अध्यक्षता में उद्योग विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का हुई समीक्षाजिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित महानंदा सभागार में उद्योग विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। बैठक में जिला पदाधिकारी के द्वारा लक्ष्य से काफी पीछे रहने वाले बैंकों से एक सप्ताह के अंदर न्यूनतम … Read more
- पोठिया प्रखंड के पीडीएस दुकानों पर आयुष्मान कार्ड निर्माण को लेकर चलाया गया जागरूकता अभियानजिला पदाधिकारी के नेतृत्व में ग्रामीणों को किया जा रहा जागरूक, हर पात्र को मिलेगा स्वास्थ्य सुरक्षा कवच आयुष्मान भारत योजना के तहत किशनगंज जिले में विशेष महाभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में जिला पदाधिकारी श्री विशाल राज … Read more
- सड़क निर्माण में हो रही लुट को नहीं किया जाएगा बर्दास्त :आयुष अग्रवालअम्हारा खवासपुर मुरबल्ला सड़क मार्ग के जल्द निर्माण को लेकर राजद व्यवसाई प्रकोष्ठ प्रदेश प्रधान महासचिव ई आयुष अग्रवाल ने कहा होगा आन्दोलन. अररिया/बिपुल विश्वास फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र में कई ऐसे सड़क है जो विभागीय उदासीनता के कारण बद से … Read more
- ट्रक ने बाइक सवार को कुचला,घटना स्थल पर ही बाइक सवार की मौत,नाराज लोगो ने किया सड़क जामरिपोर्ट–राजीव कुमार सुपौल जिले के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत करिहो में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। जिसमे तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक सवार को कुचल दिया है। जिससे बाइक सवार की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी है। … Read more
- बिजली की सॉर्ट सर्किट से लगी आग, तीन घर सहित लाखों की संपति जल कर खाकरिपोर्ट — राजीव कुमार पिपरा प्रखण्ड के ठाड़ी भवानीपुर वार्ड 13 विशनपुर गाँव में देर रात बिजली की शॉट सर्किट से हुई अगलगी में एक परिवार के तीन घर सहित घर मे रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया है। … Read more
- प्रेमिका के घर बंदूक लेकर पहुंचा प्रेमी,खुद को मारी गोली,जांच में जुटी पुलिसप्रेम प्रसंग के चलते युवक ने की आत्महत्या अररिया/ अरुण कुमार अररिया जिले के भरगामा थाना क्षेत्र के खुटहा बैजनाथपुर पंचायत में एक सनकी आशिक ने अपनी गर्लफ्रेंड के घर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर लिया. मृतक की पहचान … Read more
- अररिया में पुलिस टीम पर हमला, 3 पुलिस कर्मी घायल,23 लोगो को किया गया गिरफ्तारअपराधी की गिरफ्तारी के दौरान हुई हिंसक वारदात,हमले में सिमराहा थाना के अपर थानाध्यक्ष इम्तियाज खान सहित अन्य पुलिस कर्मी घायल रिपोर्ट : अरुण कुमार अररिया जिले के सिमराहा थानाक्षेत्र के औराही पूरब में अपराधियों को पकड़ने गयी पुलिस टीम … Read more
- मुजफ्फरपुर में आयोजित शतरंज प्रतियोगिता में किशनगंज के पांच खिलाड़ी हुए शामिलकिशनगंज /प्रतिनिधि गुरुवार से मुजफ्फरपुर के तिरहुत शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय में अवस्थित रविनंदन सहाय इंडोर स्टेडियम में 6-दिवसीय बिहार राज्य एमेच्योर रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता प्रारंभ है, जिसका समापन सोमवार को होगा। कुल 9 चक्र की इस शतरंज प्रतियोगिता के 4(पुरुष)-4(महिला) … Read more
- मारवाड़ी कॉलेज में आयोजित हुई जिला प्रशासन की चुनाव कार्यशाला,वोटर बनने के लिए किया गया जागरूककिशनगंज /प्रतिनिधि प्रजातांत्रिक देश भारत का वैध नागरिक बनने के लिए मतदाता पहचान पत्र अनिवार्य है और मतदाता बनकर ही हम चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग कर स्थानीय निकाय से लेकर विधानसभा व संसद में अपने प्रतिनिधि चुनते हैं। … Read more