किशनगंज :बीपीएससी में सफलता अर्जित करने वाली रचना कुमारी को पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने किया सम्मानित

SHARE:

थाना रोड बहादुरगंज निवासी पंचायत सचिव गणेश कुमार सिन्हा की पुत्री हैं रचना कुमारी

किशनगंज/रणविजय


बिहार लोक सेवा आयोग की 64 वीं संयुक्त परीक्षा में सफलता अर्जित कर राजस्व अधिकारी में चयन होने का गौरव प्राप्त करने वाली जिले के टेढ़ागाछ प्रखण्ड अंतर्गत हरहड़िया गांव निवासी व वर्तमान में बहादुरगंज थाना रोड निवासी पंचायत सचिव गणेश कुमार सिन्हा की पुत्री रचना कुमारी को उनके घर पहुंचकर जदयू के पूर्व विधायक सह पार्टी के जिला प्रवक्ता मास्टर मुजाहिद आलम ने शॉल ओढ़ाकर बुके प्रदान कर सम्मानित किया है।गुरुवार के दिन अपने समर्थकों के साथ रचना कुमारी से मिलकर उन्हें सम्मानित करने पहुंचे कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक मास्टर मुजाहिद आलम ने रचना कुमारी की सफलता पर उन्हें तथा उनके परिवार के सदस्यों को बधाई एवम् शुभकामनाएँ देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

इस मौके पर पूर्व विधायक मास्टर मुजाहिद आलम ने कहा है कि रचना कुमारी ने बीपीएससी की परीक्षा में सफलता का झंडा गाड़कर किशनगंज का मान पुरे सूबे में बढ़ाया है।किशनगंज की बेटी रचना पर हम सभी समस्त जिलावासियों को गर्व है फक्र है।निःसन्देह रचना कुमारी की सफलता भविष्य में जिले के अन्य छात्र-छात्राओं के लिए प्रेरणास्रोत साबित होंगे।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

सबसे ज्यादा पड़ गई