जिले में संक्रमण की स्थिति में काफी सुधार हो रहा है
जिले में कुल 09 टीका एक्सप्रेस रथ का संचालन किया जा रहा है
शहरी इलाकों में कुल 34 वार्डो में 17 टीकाकरण स्थल का चयन किया गया है:
24,705 युवाओं ने कोविड-19 टीके की पहली डोज ले ली है ।
किशनगंज /संवादाता
जिले के नगर परिषद् ,शहरी इलाकों में 45 साल से अधिक आयु वर्ग के लोगों को अब उनके घरों के नजदीक टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से शहरी टीका एक्सप्रेस रथ का संचालन शनिवार से शुरू हुआ | इसके तहत शहर के डे मार्किट स्थित आशालता मध्य विद्यालय एवं जी बी एम् स्कूल में वार्ड संख्या 14 एवं 25 के लोगों का टीकाकरण किया गया । टीका एक्सप्रेस का संचालन हर दिन शहरी इलाकों के चिह्नित वार्ड, मुहल्ले में किया जाएगा,जहां पहुंच कर लोगों को टीकाकृत करने का काम किया जाएगा । वहीं, रविवार को टीका एक्सप्रेस मनोरंजन क्लब में टीकाकरण का कार्य करेगी ।
24,705 युवाओं ने कोविड-19 टीके की पहली डोज ले ली है–
जिले में संक्रमण की स्थिति में काफी सुधार हो रहा है| इसका श्रेय टीकाकरण एवं लोगों की जागरूकता को जाता है | कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाव को लेकर लगाए जा रहे कोविड-19 के टीके को लेकर अभी भी लोगों के मन में थोड़ी बहुत असमंजस की स्थिति देखी जा सकती है। जिले में 16 जनवरी से जारी टीकाकरण अभियान में शनिवार तक 114934 लोगों को कोविड-19 टीके की पहली डोज एवं 28784 लोगों को दूसरी डोज दी जा चुकी है। सिविल सर्जन डॉ श्री नंदन ने बताया खासकर 18 प्लस वाले युवक काफी उत्साहित हैं। शनिवार तक कुल 24,705 युवाओं ने कोविड-19 टीके की पहली डोज ले ली है | वहीँ 45 वर्ष के ऊपर आयुवर्ग के लगभग 73718 लोगों ने लिया प्रथम डोज तथा 17322 लोगों ने दूसरी डोज ले ली है | वही टीका एक्सप्रेस के द्वारा कुल 2323 व्यक्ति को टीका दिया गया है ।
जिले में कुल 09 टीका एक्सप्रेस का संचालन किया जा रहा है–
शहरी टीका एक्सप्रेस रथ के संबंध में सिविल सर्जन डॉ श्री नंदन ने कहा जिले में सबसे ज्यादा शहर के ही व्यक्ति संक्रमित हुए हैं | यह देखा गया है कि पूर्ण टीकाकरण के बाद संक्रमित हो जाने से ज्यादा तकलीफ नहीं होती है । व्यक्ति जल्द ही ठीक हो जाता है।वहीं शहरी क्षेत्र में 45 साल से अधिक उम्र के अधिकांश लोग अब भी टीकाकरण से वंचित हैं। उन्हें टीकाकरण में विशेष सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शहरी टीका एक्सप्रेस का संचालन केयर इंडिया की मदद से किया जा रहा है| ताकि लोगों को टीकाकरण की सुविधा उनके घर के नजदीक उपलब्ध करायी जा सके। उन्होंने कहा जिले ग्रामीण इलाकों में पहले से ही आरबीएसके के माध्यम से कुल 07 टीका एक्सप्रेस का संचालन किया जा रहा है। सभी प्रखंड के ग्रामीण इलाकों में इसके माध्यम से टीकाकरण सत्र आयोजित किये जा रहे हैं। शहरी इलाके के लोगों को भी ऐसी सुविधा प्रदान करने के लिये इस नयी पहल पर अमल किया जा रहा है। ताकि अधिक से अधिक लोगों को टीकाकृत करते हुए कोरोना संक्रमण से जुड़ी चुनौतियों को कम किया जा सके।
शहरी इलाकों में कुल 34 वार्डो में 17 टीकाकरण स्थल का चयन किया गया है:
इस संबंध में केयर के प्रशान्जित प्रमाणिक ने कहा टीका एक्सप्रेस के माध्यम से टीकाकरण अभियान के संचालन को लेकर विशेष माइक्रोप्लान तैयार किया गया है। जिसके अंतर्गत कुल 34 वार्डो में 17 टीकाकरण स्थल का चयन किया गया है एवं इसमें शहरी क्षेत्रों के अपार्टमेंट, घर, शहरी स्लम बस्ती, सब्जी मंडी, बाजार ,स्ट्रीट वेंडर, महिला आरोग्य समिति, स्वयं सहायता समूह, इत्यादि को सम्मिलित किया गया है। केयर इन्डिया के आर सी एच कोऑर्डिनेटर सहेली खातून एवं बबलू साह दोनों को टीका एक्सप्रेस में नियुक्त किया गया है | इसके अलावा केयर के डी टी ओ ओन देवाशिष घोष, नगर परिषद् के पदाधिकारी के संपर्क में हैं |आंगनबाडी सेविका , सहायिका , नगर परिषद् के कर्मचारी सहयोग कर रहे हैं।इसमें विभिन्न समूह के लोगों को शामिल कर सत्र आयोजन को लेकर विस्तृत रूपरेखा तैयार की गयी है।
सत्र स्थलों पर आने वाले सभी लाभुकों को किया जा रहा जागरूक एवं टीकाकरण
सिविल सर्जन डॉ श्री नंदन ने बताया ज़िले के विभिन्न टीकाकरण केंद्रों पर कोविड-19 वैक्सीन की कमी नहीं है। शहरी क्षेत्रों में टीका एक्सप्रेस वाहन के माध्यम से 45 वर्ष से ऊपर के लोगों को टीका लगाया जाएगा। अभी भी कुछ वैसे लाभार्थी हैं जो किसी कारणवश टीकाकरण से वंचित रह गए हैं। ख़ासकर उनलोगों के लिए यह टीका एक्सप्रेस बहुत ज़्यादा कारगर साबित होने वाली है। क्योंकि कोविड-19 वैक्सीनेशन कराने के लिए कुछ खास वर्ग के लोग अभी भी सत्र स्थलों पर जाने से कतरा रहे हैं। जिस कारण शत प्रतिशत लक्ष्य पूरा नहीं हो रहा है। संक्रमण को कम करने के प्रयासों में जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत है। टीका एक्सप्रेस के संचालन को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा माइक्रोप्लान व रूट चार्ट तैयार कर लिया गया है। टीकाकरण सत्र स्थलों पर लाभार्थियों की अधिकाधिक संख्या को लेकर नगर परिषद, समेकित बाल विकास योजना से जुड़े कार्यकर्ता, सामुदायिक कार्यकर्ता, धार्मिक संस्थान एवं अन्य हितधारकों का सहयोग लिया जा रहा है। नगर परिषद द्वारा संचालित कूड़ा उठाव वाहन एवं अन्य माध्यमों से एक दिन पूर्व सत्र स्थलों पर टीकाकरण की जानकारी के लिए माइकिंग सुनिश्चित की जा रही है । टीकाकरण सत्र स्थलों पर सुरक्षा कवच जैसे- मास्क, सैनिटाइजर, ग्लब्स की उपलब्धता अनिवार्य रूप से होनी चाहिए। प्रत्येक टीका एक्सप्रेस का अपेक्षित लक्ष्य प्रतिदिन न्यूनतम 100 लाभार्थी रखा गया है।
आज की अन्य खबरें पढ़े :
- “ये सबको दुनिया में डराते हैं लेकिन मैं डरने वाला नहीं हूं”,मैं पप्पू यादव हूंकिशनगंज /प्रतिनिधि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों के द्वारा प्रचार अभियान तेज कर दिया गया है।इसी क्रम में पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र के कटहलबाड़ी में कांग्रेस उम्मीदवार प्रो मुसब्बीर आलम के पक्ष में चुनावी … Read more
- एसएसबी एवं राहत संस्था के द्वारा संयुक्त रूप से भातगॉंव में मानव तस्करी एवं बाल विवाह पर चलाया गया जागरूकता अभियानगलगलिया/दिलशाद एसएसबी 41वीं बटालियन रानीडंगा एवं गैर सरकार संस्था राहत , किशनगंज के द्वारा संयुक्त रूप से भातगॉंव में मानव तस्करी एवं बाल विवाह से संबंधित विषय पर जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया। 41वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, रानीडंगा … Read more
- ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र में सामान्य प्रेक्षक ने लिया तैयारियों का जायजा, मतदाताओं से की बातचीतठाकुरगंज (किशनगंज) प्रतिनिधि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र में तैयारियों की रफ्तार तेज हो गई है। इसी कड़ी में निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्रवण प्रमोद हार्दिकर ने शनिवार को ठाकुरगंज प्रखंड के कई मतदान … Read more
- किशनगंज:पहाड़कट्टा थाना थाना हाजत से फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तारकिशनगंज/प्रतिनिधि पहाड़कट्टा थाना थाना हाजत से फरार कांड संख्या 124/25 , 122/25 के आरोपी मोहम्मद कुर्बान उर्फ अगवा फ़ुलवासा थाना पहाड़कट्टा निवासी को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया है। एसपी सागर कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि … Read more
- किशनगंज:मवेशी लूट मामले में नामजद आरोपी मंजर को पुलिस ने किया गिरफ्तारकिशनगंज /प्रतिनिधि जिले के ठाकुरगंज थाना की पुलिस ने मवेशी लूट के मामले में नामजद आरोपी मंजर को शुक्रवार की रात्रि को गिरफ्तार किया है। इसकी पुष्टि एसपी सागर कुमार ने की है।शुक्रवार रात पुलिस ने लहरा चौक एसएसटी के … Read more
- ‘छोटे मियां तो छोटे मियां बड़े मियां सुभान अल्लाह’”खगड़िया में अमित शाह ने कहा 100 चूहे खा कर बिल्ली हज को चली,लालू राबड़ी की सरकार आई तो बिहार में आयेगा जंगल राज डेस्क:केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को खगड़िया में राजग गठबंधन के उम्मीदवारों के समर्थन में भीड़ भरी जनसभा को संबोधित करते हुए महागठबंधन पर जमकर निशाना साधा । नागरिकों को संबोधित करते हुए श्री शाह ने कहा कि … Read more
- किशनगंज के दिव्यांशु बने राज्य शतरंज चैंपियन, जिले का नाम किया रोशन,बधाई देने वालो का लगा तांतामोतिहारी में आयोजित 19 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं की राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता संपन्न हुई। इसमें पटना, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, खगड़िया, सिवान, गया, नालंदा सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों से कुल 68 खिलाड़ियों ने भाग लिया। अपने जिले … Read more
- महिला के गले से सोने का चेन छीन कर बदमाश हुए फरारकिशनगंज/प्रतिनिधि राह चल रही एक महिला से चेन स्नेचिंग की घटना मामला प्रकाश मे आया है। घटना शहर के धर्मगंज रेल गुमटी के समीप शुक्रवार को बाइक सवार बदमाशों ने एक महिला का चेन छीन लिया।पीड़िता महिला लिपिका भौमिक दास … Read more
- बिहार विधान सभा चुनाव: निष्पक्ष एवं भयमुक्त चुनाव को लेकर प्रशासन द्वारा हर स्तर पर की जा रही है तैयारीमतदान केंद्रों का किया जा रहा है भौतिक सत्यापन जिले के अलग अलग चेकपोस्ट पर चलाया जा रहा है वाहन जांच अब तक 49 लाख 21 हजार 870 रुपए किए गए जप्त61 पर सीसीए,4042 पर निरोधात्मक कार्रवाई किशनगंज/प्रतिनिधि सीमावर्ती किशनगंज … Read more
- छठ मैया के गीतों से भक्तिमय हुआ माहौल,एसडीएम – एसडीपीओ ने छठ घाटों में व्यवस्था का लिया जायजाकिशनगंज/प्रतिनिधि शनिवार से चार दिवसीय छठ महापर्व का शुभारम्भ होने वाला है।छठ मैया के गीतों से हर तरफ माहौल भक्तिमय हो उठा है।बाजार में जहां रौनक देखी जा रही है ।वही छठ घाटों पर भी युद्ध स्तर पर साफ सफाई … Read more
- नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने छठ घाटों का किया निरीक्षण,साफ सफाई को लेकर दिए जरूरी निर्देशसंवाददाता/ किशनगंज लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व शनिवार को नहाए खाय के साथ शुरू हो रहा है जिसे लेकर किशनगंज जिले में जोर शोर से तैयारी चल रहे है ।छठ घाटों पर रंग रोगन,साफ सफाई,पंडाल निर्माण आदि का कार्य … Read more
- समस्तीपुर में बोले पीएम मोदी…RJD के जंगलराज ने बिहार की कई पीढ़ियों को कर दिया बर्बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को जननायक कर्पूरी ठाकुर की धरती से बिहार विधान सभा चुनाव के प्रचार का बिगुल फूंक दिया।इस दौरान उन्होंने राजद कांग्रेस पर चुन चुन कर हमला बोलते हुए महागठबंधन को विकास विरोधी बताया।समस्तीपुर पहुंच कर … Read more
- मधेपुरा में पुलिस को मिली बड़ी सफलता,एक देसी कट्टा व कारतूस संग दो गिरफ्तारमधेपुरा/प्रतिनिधि मधेपुरा जिले में पुलिस के द्वारा जांच अभियान तेज कर दिया गया है।उसी क्रम में चौसा थाना क्षेत्र विभिन्न क्षेत्रों में गुरुवार को उदाकिशुनगंज एसडीपीओ अविनाश कुमार, एसटीएफ डीएसपी पंकज कुमार, बीएसएफ डी-85, एसएसबी 724जी, 724बी बटालियन और पुरैनी … Read more
- किशनगंज :निर्वाचन संबंधी बैठक का हुआ आयोजन,दिए गए जरूरी निर्देशकिशनगंज /प्रतिनिधि बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2025 के सफल एवं निष्पक्ष संचालन के उद्देश्य से आज समाहरणालय स्थित महानंदा सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में सभी प्रेक्षकगण, निर्वाची पदाधिकारीगण, निर्वाचन में भाग ले … Read more
- बिहार विधान सभा चुनाव:अररिया जिले में कुल 7 उम्मीदवारों ने नाम लिया वापस,61 उम्मीदवार आजमाएंगे भाग्य अररिया /बिपुल विश्वास बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2025 के द्वितीय चरण के तहत अररिया जिले की सभी सभी 6 (छः) विधान सभा सीटों पर चुनाव प्रक्रिया के निर्धारित कार्यक्रम के क्रम में अभ्यर्थिताएँ वापस लेने की अंतिम तिथि को … Read more
- किशनगंज : वाहन जांच के दौरान पुलिस ने 22 किलो गांजा के साथ 1 तस्कर को किया गिरफ्तारगलगलिया/दिलशाद आगामी बिहार विधानसभा चुनाव-2025 के दृष्टिगत आदर्श आचार संहिता के अनुपालन एवं सुरक्षा व विधि-व्यवस्था संधारण हेतु पुलिस अधीक्षक किशनगंज सागर कुमार के अनुश्रवण में विभिन्न थाना क्षेत्रों में निरंतर सघन वाहन जाँच अभियान चलाया जा रहा है। इसी … Read more
- चोरों ने बड़ी चोरी की घटना को दिया अंजाम,बंद घर से नगदी सहित जेवरात की हुई चोरीकिशनगंज/प्रतिनिधि शहर के कजलामनी में बंद घर में नगदी सहित जेवरात की चोरी की घटना घटी।गृह स्वामी अजित झा पूजा में पैतृक घर गए थे।जब गुरुवार को वायस आए तो घर का ताला टूटा हुआ देखा।उन्हें पड़ोस के लोगों ने … Read more
- रेलवे पार्किंग स्थल से ब्राउन शुगर के साथ एक युवक गिरफ्तारकिशनगंज/प्रतिनिधि आरपीएफ और रेल थाना की पुलिस ने संयुक्त जांच के दौरान बुधवार की शाम किशनगंज रेलवे स्टेशन में पार्किंग स्थल के पास मादक पदार्थ ब्राउन शुगर के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पार्किंग स्थल संख्या 1 पर … Read more
- किशनगंज जिले में कुल 10 उम्मीदवारों ने नाम लिया वापस ,सर्वाधिक किशनगंज विधान सभा क्षेत्र से 7 उम्मीदवारों ने नाम लिया वापससंवाददाता/ किशनगंज किशनगंज जिले में विधान सभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी तेज हो चुकी हैं।जिले के चार विधान सभा क्षेत्रों में दूसरे चरण में आगामी 11 नवंबर को मतदान होगा जबकि 14 नवंबर को मतगणना की तारीख तय है।आज … Read more
- साइबर ठगी के शिकार पीड़ित को 18 हजार रुपया दिलवाया गया वापसकिशनगंज/प्रतिनिधि साइबर थाना की पुलिस के द्वारा गुरुवार को साइबर ठगी का 18 हजार रुपए पीड़ित को वापस करवाए गए। मामले की शिकायत दर्ज करवाने के बाद ठगी की राशि को पीड़ित को वापस कराया गया। किशनगंज पुलिस ने आमजनों … Read more
- किशनगंज:तेज रफ्तार बस ने साइकिल सवार को मारी टक्कर ,हालत गंभीरसंवाददाता/ किशनगंज किशनगंज बहादुरगंज मुख्य मार्ग पर मोहन मारी चौक के निकट तेज रफ्तार बस ने एक साइकिल सवार को टक्कर मार दिया जिससे साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।घटना के बाद मौके पर वाहनों की लंबी कतार … Read more
- ट्रक की ठोकर से बाइक सवार की मौतकोचाधामन(किशनगंज )सरफराज आलम कोचाधामन थाना क्षेत्र के कूट्टी पंचायत के धूम बस्ती के पास ट्रक की ठोकर से एक बाइक चालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान पूर्णियां जिले के बोचा गाड़ी गांव निवासी धूम्मा के पुत्र के रूप … Read more






























