किशनगंज : मिशन आरोग्य रक्षक अभियान के तहत एबीवीपी कार्यकर्ता घर घर जाकर कोरोना महामारी के प्रति लोगो को कर रहे है जागरूक ,कार्यकर्ताओ के पहल पर बड़ी संख्या में लोग लगवा रहे है टीका

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /संवादाता

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा जिले में मिशन आरोग्य रक्षक अभियान के तहत लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है । एबीवीपी के जिला संयोजक अमित मंडल ने बताया कि आज अभियान के 5वे दिन महाभियान कार्यक्रम के साथ साथ इंटर हाई स्कूल मे विश्व पर्यावरण दिवस भी परिषद कार्यकर्ताओ द्वारा मनाया गया । श्री मंडल ने बताया कि ABVP किशनगंज, बहादुरगंज, ठाकुरगंज,दिघलबैंक, कोचाधामन के कार्यकर्ताओ के  द्वारा मिशन आरोग्य रक्षक अभियान के तहत आज 5वे दिन किशनगंज रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, शहरी क्षेत्र, व प्रखंडों के गाँव, पंचयात के दर्जनों दर्जनों गांव व शहरों के बस्तियों में 800 से  अधिक घरों में जाकर के लोगों का स्क्रीनिंग किया गया एवं ऑक्सीमीटर द्वारा लोगों का ऑक्सीजन लेवल चेक किया गया एवं लोगों के बीच  माक्स वितरण किया गया साथ ही गांव के लोगों को वैक्सीन लेने के लिए जागरूक किया गया।






श्री मंडल ने बताया कि  इस अभियान से प्रभावित होकर बहुत से लोग वैक्सीन ले रहे हैं और लोगों के मन में वैक्सीन के प्रति सकारात्मक विचार आया है ।वहीं प्रदेश कार्यकारणी सदस्य  दीपक चौहान,  ने लोगों से अपील किया की बिना वजह घर से बाहर न जाये भीड़ न लगाएं एवं मास्क सेनेटाइजर का प्रयोग करते हुए सामाजिक दूरी का पालन करे एवं  इस विकट परिस्थिति में देश का हर युवा आगे आकर खुद वैक्सीन ले और देश का जिम्मेवार नागरिक होने के नाते तमाम देश वासियों को जागरूक करें तभी हारेगा कोरोना जीतेगा देश।  प्रदेश कार्यकारणी परिषद सदस्य, राणा सिंह राजपूत ने कहाँ आज भी वैक्सीनेशन, सैनिटाइजेशन, जांच, मास्क का समुचित उपयोग तथा कोरोना प्रोटोकॉल के प्रति उदासीनता दिखाई दे रही है। कुछ आधारभूत सुविधाओं जैसे ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर, दवाई, समय पर जांच व उपचार आदि की व्यवस्था तथा व्यापक जन जागरण के माध्यम से इस महामारी पर काफी हद तक नियंत्रण किया जा सकता है। मिशन आरोग्य रक्षक इन आधारभूत सुविधाओं को जनता तक पहुंचाने की प्रतिबद्धता और जन जागरण का हमारा प्रयास है।वहीं  नगर सह मंत्री, निशांत तिवारी ने कहा कि आज जब हमारा देश भीषण महामारी से जूझ रहा है, अभाविप कार्यकर्ता निरंतर सेवा कार्य कर रहे हैं। ऐसे में अभाविप कार्यकर्ता अपने स्वास्थ्य तथा जीवन संकट मोल लेकर लोगों की जान बचाने में तन-मन धन से लगे हैं।






सैनिटाइजेशन, मास्क वितरण, चिकित्सकीय परामर्श, दवा और ऑक्सीजन, सिलिंडर उपलब्ध कराना, रक्त व प्लाजमा की व्यवस्था, भोजन व्यवस्था और जनजागरूकता जैसे विविध कार्य किए जा रहे हैं। वहीं अभाविप किशनगंज, बहादुर प्रखंड के नगर मंत्री, धीरज सिन्हा ने आज के महा अभियान के गतिविधियों से अवगत कराते हुए कहा कि इस अभियान में कई  टीम बनी है जो इस अभियान के माध्यम से समाज मे सकरात्मक वातावरण बनाने में अपनी भूमिका निर्वहन कर रहे है। किशनगंज, बहादुरगंज, ठाकुरगंज, दिघलबैंक, कोचाधामन  समेत पूरे जिले के विभिन्न प्रखंडों में कुल 25 टीमों ने आज  अपने-अपने क्षेत्र में  मिशन चला कर लगभग 11060 लोगों का इस कड़ी धूप में जांच कर इस महा अभियान को सफल बनाया।अभियान के समाप्ति तक सभी प्रखंड में अभियान चले इसके लिए कार्यकर्त्ता संकल्पित होकर कार्य कर रहे हैं।कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला मीडिया प्रभारी अमन सरदार ,कार्यकर्ता, दीपक कुमार साहा ,राजा कुमार,बिट्टू गोहा, आदि दर्जनों  कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

किशनगंज : मिशन आरोग्य रक्षक अभियान के तहत एबीवीपी कार्यकर्ता घर घर जाकर कोरोना महामारी के प्रति लोगो को कर रहे है जागरूक ,कार्यकर्ताओ के पहल पर बड़ी संख्या में लोग लगवा रहे है टीका