किशनगंज /संवादाता
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा जिले में मिशन आरोग्य रक्षक अभियान के तहत लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है । एबीवीपी के जिला संयोजक अमित मंडल ने बताया कि आज अभियान के 5वे दिन महाभियान कार्यक्रम के साथ साथ इंटर हाई स्कूल मे विश्व पर्यावरण दिवस भी परिषद कार्यकर्ताओ द्वारा मनाया गया । श्री मंडल ने बताया कि ABVP किशनगंज, बहादुरगंज, ठाकुरगंज,दिघलबैंक, कोचाधामन के कार्यकर्ताओ के द्वारा मिशन आरोग्य रक्षक अभियान के तहत आज 5वे दिन किशनगंज रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, शहरी क्षेत्र, व प्रखंडों के गाँव, पंचयात के दर्जनों दर्जनों गांव व शहरों के बस्तियों में 800 से अधिक घरों में जाकर के लोगों का स्क्रीनिंग किया गया एवं ऑक्सीमीटर द्वारा लोगों का ऑक्सीजन लेवल चेक किया गया एवं लोगों के बीच माक्स वितरण किया गया साथ ही गांव के लोगों को वैक्सीन लेने के लिए जागरूक किया गया।
श्री मंडल ने बताया कि इस अभियान से प्रभावित होकर बहुत से लोग वैक्सीन ले रहे हैं और लोगों के मन में वैक्सीन के प्रति सकारात्मक विचार आया है ।वहीं प्रदेश कार्यकारणी सदस्य दीपक चौहान, ने लोगों से अपील किया की बिना वजह घर से बाहर न जाये भीड़ न लगाएं एवं मास्क सेनेटाइजर का प्रयोग करते हुए सामाजिक दूरी का पालन करे एवं इस विकट परिस्थिति में देश का हर युवा आगे आकर खुद वैक्सीन ले और देश का जिम्मेवार नागरिक होने के नाते तमाम देश वासियों को जागरूक करें तभी हारेगा कोरोना जीतेगा देश। प्रदेश कार्यकारणी परिषद सदस्य, राणा सिंह राजपूत ने कहाँ आज भी वैक्सीनेशन, सैनिटाइजेशन, जांच, मास्क का समुचित उपयोग तथा कोरोना प्रोटोकॉल के प्रति उदासीनता दिखाई दे रही है। कुछ आधारभूत सुविधाओं जैसे ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर, दवाई, समय पर जांच व उपचार आदि की व्यवस्था तथा व्यापक जन जागरण के माध्यम से इस महामारी पर काफी हद तक नियंत्रण किया जा सकता है। मिशन आरोग्य रक्षक इन आधारभूत सुविधाओं को जनता तक पहुंचाने की प्रतिबद्धता और जन जागरण का हमारा प्रयास है।वहीं नगर सह मंत्री, निशांत तिवारी ने कहा कि आज जब हमारा देश भीषण महामारी से जूझ रहा है, अभाविप कार्यकर्ता निरंतर सेवा कार्य कर रहे हैं। ऐसे में अभाविप कार्यकर्ता अपने स्वास्थ्य तथा जीवन संकट मोल लेकर लोगों की जान बचाने में तन-मन धन से लगे हैं।
सैनिटाइजेशन, मास्क वितरण, चिकित्सकीय परामर्श, दवा और ऑक्सीजन, सिलिंडर उपलब्ध कराना, रक्त व प्लाजमा की व्यवस्था, भोजन व्यवस्था और जनजागरूकता जैसे विविध कार्य किए जा रहे हैं। वहीं अभाविप किशनगंज, बहादुर प्रखंड के नगर मंत्री, धीरज सिन्हा ने आज के महा अभियान के गतिविधियों से अवगत कराते हुए कहा कि इस अभियान में कई टीम बनी है जो इस अभियान के माध्यम से समाज मे सकरात्मक वातावरण बनाने में अपनी भूमिका निर्वहन कर रहे है। किशनगंज, बहादुरगंज, ठाकुरगंज, दिघलबैंक, कोचाधामन समेत पूरे जिले के विभिन्न प्रखंडों में कुल 25 टीमों ने आज अपने-अपने क्षेत्र में मिशन चला कर लगभग 11060 लोगों का इस कड़ी धूप में जांच कर इस महा अभियान को सफल बनाया।अभियान के समाप्ति तक सभी प्रखंड में अभियान चले इसके लिए कार्यकर्त्ता संकल्पित होकर कार्य कर रहे हैं।कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला मीडिया प्रभारी अमन सरदार ,कार्यकर्ता, दीपक कुमार साहा ,राजा कुमार,बिट्टू गोहा, आदि दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
आज की अन्य खबरें पढ़े :
- “एक पेड़ मां के नाम”,वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया गया संदेश,पौधों के संरक्षण का भी लिया संकल्पकिशनगंज /प्रतिनिधि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा “एक पेड़ मां के नाम” लगाने की अपील के बाद बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता और आम नागरिक वृक्षारोपण की मुहिम में शामिल हुए है।उसी क्रम में पौधों को … Read more
- किशनगंज: तेज रफ्तार बाईक और फटाफटिया में जोरदार टक्कर,युवक घायलकिशनगंज /प्रतिनिधि किशनगंज में भीषण सड़क हादसा की वारदात सामने आई है। जहां सड़क हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। जो जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। प्राप्त जानकारी … Read more
- आग लगने से एक दर्जन घर जलकर राख,लाखो का हुआ नुकसानराज कुमार/किशनगंज/पोठिया किशनगंज में भीषण आग का कहर देखने को मिला है। जिले के पोठिया प्रखंड अंतर्गत टीपी झाड़ी पंचायत के वार्ड संख्या 5 स्थित चनामना कारी गांव में आग से करीब दर्जन भर से … Read more
- पैक्स द्वारा धान खरीद में अनियमितता का मामला उजागरसंवाददाता/ किशनगंज किशनगंज में पैक्स द्वारा धान खरीद किए जाने के मामले में अनियमितता का मामला प्रकाश में आया है।पूरा मामला मोतिहारा तालुका पैक्स से जुड़ा हुआ है। जहा शनिवार को मैदा गांव में पूर्व … Read more
- किशनगंज में शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ होली का त्यौहारकिशनगंज में रंगों का त्योहार होली शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण के साथ संपन्न हुआ। होली को लेकर शहरी व ग्रामीण इलाकों में उत्साह का माहौल कायम रहा। होलिका दहन के बाद से ही रंग व … Read more
- किशनगंज :पुलिस ने टॉप 10 अपराधी को खदेड़ कर किया गिरफ्तारकिशनगंज /प्रतिनिधि किशनगंज पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने जिले के टॉप-10 अपराधी शानू उर्फ मोहम्मद आरिफ खान को ठाकुरगंज क्षेत्र से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है मालूम हो कि शानू मदरसा … Read more
- बिहार में 20 वर्षों से पाप को धोने का कार्य कर रही है नीतीश सरकार: डॉ दिलीप कुमार जायसवालअररिया/बिपुल विश्वास फारबिसगंज अनुमंडल के फुलकाहा थाना में पदस्थापित एएसआई राजीव रंजन मल्ल की गिरफ्तार अपराधी को छुड़ाने के क्रम में धक्कामुक्की से हुए मौत मामले में बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने … Read more
- आज का पंचांग:शुक्रवार, मार्च 14, 2025 का विस्तृत पंचांगतिथि पूर्णिमा – 12:27:13 बजे तक नक्षत्र उत्तरा फाल्गुनी – पूर्ण रात्रि तक करण बव – 12:27:13 तक, बालव – 25:29:24 तक पक्ष शुक्ल योग शूल – 13:22:45 तक वार शुक्रवार सूर्य व चन्द्र से … Read more
- दिघलबैंक पुलिस द्वारा चलाया गया सघन वाहन जांच अभियानदिघलबैंक/मो अजमल थाना प्रभारी सुमेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस दल ने देर रात SH-99 पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। होली और रमज़ान को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। इस … Read more
- फारबिसगंज में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने कमल सभागार भवन का फीता काट कर किया उद्घाटनअररिया /बिपुल विश्वास फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केशरी के निवास पर स्थित विधायक जनसंपर्क कार्यालय परिसर में नवनिर्मित कमल सभागार भवन का भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने फीता काटकर उद्घाटन … Read more
- पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने अग्नि पीड़ितों को राहत सामग्री किया प्रदानकिशनगंज /प्रतिनिधि कोचाधामन प्रखंड अन्तर्गत सोन्था पंचायत के गुड़िया बस्ती में बीते 11 मार्च 2025 को आग लगने के कारण 11 परिवारों का घर और सारा सामान जल कर राख हो गया था।आज पीड़ित परिवारों … Read more
- होली में शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए दिघलबैंक थाना पुलिस और SSB का फ्लैग मार्च, उपद्रवियों को सख्त चेतावनीदिघलबैंक/मो अजमल रंगों के त्योहार होली को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से दिघलबैंक थाना पुलिस और 12वीं बटालियन SSB के जवानों ने संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान … Read more
- बीजेपी महिला मोर्चा द्वारा होली मिलन समारोह का किया गया आयोजनअररिया /बिपुल विश्वास फारबिसगंज में बीजेपी महिला मोर्चा द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया.होलिका दहन से एक दिन पहले यह कार्यक्रम आयोजित हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष चांदनी सिंह ने की. … Read more
- शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाएं होली का त्यौहार: राजन तिवारीअररिया /बिपुल विश्वास भारतीय जनता पार्टी के अररिया जिला प्रवक्ता राजन तिवारी ने जिलेवासियों से होली का पर्व सौहार्दपूर्ण और शांतिपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे … Read more
- होली पर्व को लेकर विशनपुर में पुलिस के द्वारा निकाला गया फ्लैग मार्चकोचाधामन ( किशनगंज) सरफराज आलम होली पर्व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराए जाने को लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है।इसे लेकर बिशनपुर थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया।बिशनपुर थाना अध्यक्ष … Read more
- दिघलबैंक थाना परिसर में होली को लेकर थाना अध्यक्ष ने दिए सख्त निर्देशकिशनगंज/दिघलबैंक/मो अजमल दिघलबैंक थाना परिसर में थाना अध्यक्ष सुमेश कुमार ने ग्रामीण पुलिस को होली के मद्देनजर अलर्ट रहने की हिदायत दी है। उन्होंने विशेष रूप से शराब पीने-पिलाने वालों, सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों और … Read more
- अररिया में अपराधी को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम और ग्रामीणों में हुई झड़प, दरोगा की हुई मौत पुलिस ने चार पांच लोगों को हिरासत में लिया : एसडीपीओ अररिया /अरुण कुमार अररिया जिले में अपराधी को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम और ग्रामीणों के बीच झड़प हो गई ।जिसमें एक दरोगा शहीद … Read more
- होली पर्व को लेकर अलर्ट मोड पर किशनगंज पुलिस,संवेदनशील स्थलों को किया गया चिन्हितकिशनगंज /प्रतिनिधि होली एवं रमजान पर्व के अवसर पर विधि व्यव्स्था बनाए रखने के लिए प्रशासनिक सतर्कता के मद्देनजर पुलिस जिले में लगातार सतर्कता बरत रही है।जिले में होली को लेकर बाजार में रौनक बढ़ … Read more
- आज का पंचांग:गुरुवार, मार्च 13, 2025 का विस्तृत पंचांगतिथि चतुर्दशी – 10:38:53 बजे तक नक्षत्रपूर्वा फाल्गुनी – 30:20:25 बजे तक करण वणिज – 10:38:53 बजे तक, विष्टि – 23:30:14 तक पक्ष :शुक्ल योग :धृति – 13:02:02 तक वार :गुरूवार सूर्य व चन्द्र से … Read more
- किशनगंज:खनन विभाग ने बालू लदी एक ट्रैक्टर को किया जब्तबहादुरगंज /किशनगंज/निशांत बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत समेश्वर पंचायत के सीतागाछ गावँ से बालू लदी एक ट्रैक्टर को जब्त करते हुए उसे बहादुरगंज पुलिस थाना के सुपुर्द किया गया है। जहां थानाध्यक्ष बहादुरगंज निशाकांत कुमार के … Read more
- किशनगंज में दो ट्रकों में हुई भीषण टक्कर,एक चालक की मौतमो मुर्तुजा/ठाकुरगंज किशनगंज जिले के ठाकुरगंज प्रखंड में बुधवार को धर्मकांटा चौक के समीप पर एन एच 327ई पर आरओबी के पहले अहले सुबह भीषण सड़क हादसा का शिकार दो ट्रक हो गया ।हाईवे पर धीरे … Read more
- 115 बोतल नेपाली शराब बरामद एक युवक गिरफ्तार,भेजा गया जेलमनोज कुमार /टेढ़ागाछ/किशनगंज टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र अंतर्गत फुलबड़िया बाजार में मंगलवार को किसी के निशानदेही पर पुलिस को बिष्णु महतो के घर से 115 बोतल नेपाली शराब मिली है। पुलिस सूत्रों ने बताया शराब के … Read more
- पूर्णिया प्रक्षेत्र के डीआईजी पहुंचे किशनगंज,पुलिस अधिकारियों संग की समीक्षा बैठककिशनगंज/प्रतिनिधि पूर्णिया प्रक्षेत्र के डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल बुधवार को शाम चार बजे के बाद किशनगंज पहुंचे।वे सीधे एसपी कार्यालय पहुंचे।एसपी कार्यालय पहुंचने के बाद एसपी सागर कुमार ने डीआईजी का बुके देकर स्वागत किया।वही … Read more
- जेडीयू नेताओ की बैठक आयोजित,बूथ कमेटी गठन का दिया गया निर्देश किशनगंज: जदयू जिला कार्यालय में किशनगंज प्रखंड जदयू के सभी पंचायत अध्यक्षों, पंचायत प्रभारियों की बैठक जदयू जिला अध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में सभी प्रभारियों एवं … Read more