वृहद आश्रय गृह योजनान्तर्गत 12 जिलों में बनाये जाने वाले भवनों का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करें।
• महिला विकास निगम इस बात के लिये विशेष प्रयास करे कि बाल विवाह एवं दहेज उन्मूलन के लिये लगातार अभियान चले। हर गाँव, हर शहर एवं हर मुहल्लों में जीविका सहित अन्य लोगों / संगठनों सहयोग से इस पर चर्चा करायें। लोगों को बाल विवाह एवं दहेज प्रथा के दुष्परिणामों से अवगत करायें। इससे समाज के 90 प्रतिशत लोगों पर असर पड़ेगा।
• महिलाओं, बच्चों, वृद्धों, निराश्रितों के हित में पूरी प्रतिबद्धता साथ योजनाओं को क्रियान्वित करें। दिलचस्पी के साथ कार्यों को पूर्ण करना है ताकि उसका लाभ सभी को मिल सके।
• वैसे बच्चे-बच्चियों जिनके माता-पिता दोनों की मृत्यु हो गयी, जिनमें कम से कम एक की मृत्यु कोरोना से हुयी हो, उनको बाल विकास सहायता योजनान्तर्गत राज्य सरकार द्वारा 18 वर्ष होने तक 1,500 रूपये प्रतिमाह दिये जायें।
• सभी चलायी जा रही योजनाओं की प्रगति की लगातार निगरानी करें।
पटना /संवादाता
मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज 1 अणे मार्ग स्थित संवाद में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समाज कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक की। समीक्षा के दौरान समाज कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री अतुल प्रसाद ने विभाग के अन्तर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, मुख्यमंत्री सामाजिक सहायता एवं प्रोत्साहन छत्र योजना, मुख्यमंत्री दिव्यांगजन ।
सशक्तिकरण छत्र योजना, समेकित बाल विकास छत्र योजना समेकित बाल संरक्षण छत्र योजना, मुख्यमंत्री वृहद सहायता छत्र योजना, मुख्यमंत्री महिला सशक्तिकरण छत्र योजना, वृहद आश्रय गृह योजना आदि के प्रगति कार्य के संबंध में भी विस्तृत जानकारी दी। महिला विकास निगम की प्रबंध निदेशक श्रीमती हरजोत कौर ने महिलाओं के उत्थान के लिये किये जा रहे कार्यों के बारे में प्रस्तुतीकरण के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी।
समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाओं के विकास के लिये राज्य सरकार द्वारा कई योजनायें चलायी गयी हैं। बच्चियों की पढ़ाई, नौकरी, प्रशिक्षण के कई प्रावधान किये गये हैं। अधिक से अधिक बच्चियां पढ़ाई के लिये प्रेरित हो सकें, इसके लिये साइकिल योजना एवं पोशाक योजना चलायी गयी। महिलाओं को साक्षर करने के लिये योजना चलायी गयी। वर्ष 2011 में जनगणना रिपोर्ट में महिलाओं को साक्षर करने की तारीफ की गयी। उन्होंने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं एवं नगर निकायों में महिलाओं को 50 प्रतिशत का आरक्षण दिया गया। मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेजों में लड़कियों को 33 प्रतिशत आरक्षण देने का प्रावधान किया जा रहा है। सभी सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 35 प्रतिशत का आरक्षण दिया गया। आज राज्य में बड़ी संख्या में महिलायें पुलिस बल में कार्य कर रही हैं। सभी थानों में महिला पुलिस के लिये आवश्यक सुविधायें उपलब्ध करायी गयी हैं। अल्पसंख्यक समाज की महिलाओं को प्रशिक्षित कर आत्मनिर्भर बनाने के लिये भी कई कदम उठाये गये सभी सरकारी कार्यालयों में महिलाओं का पदस्थापन अनिवार्य करने के निर्देश दिये गये हैं और उनकी जरूरी सुविधाओं की व्यवस्था उपलब्ध कराने को कहा गया है।
सीएम ने कहा कि वर्ष 2006 में स्वयं सहायता समूह ‘जीविका की शुरूआत की गयी, जिसे उस समय की केन्द्र सरकार ने आजीविका’ नाम से इसे एडॉप्ट किया। आज राज्य 10 लाख से अधिक स्वयं सहायता समूह का गठन किया गया है। जीविका समूह को कई प्रकार के कार्य की जिम्मेवारी दी गयी है। महिलाओं को सशक्त एवं स्वावलंबी बनाने में जीविका महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। उन्होंने कहा कि बाल विवाह एवं दहेज प्रथा के उन्मूलन के लिये राज्य सरकार द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। वर्ष 2018 में बाल विवाह एवं दहेज प्रथा के खिलाफ मानव श्रृंखला बनायी गयी। उन्होंने कहा कि महिला विकास निगम इस बात के लिये विशेष प्रयास करे कि बाल विवाह एवं दहेज उन्मूलन के लिये लगातार अभियान चले। हर गाँव, हर शहर एवं हर मुहल्लों में जीविका सहित अन्य लोगों / संगठनों के सहयोग से इस पर चर्चा करायें। लोगों को बाल विवाह एवं दहेज प्रथा के दुष्परिणामों से अवगत करायें। इससे समाज के 90 प्रतिशत लोगों पर असर पड़ेगा।
सीएम ने कहा कि एक सर्वे में जानकारी मिली कि पति-पत्नी में अगर पत्नी मैट्रिक पास है तो देश एवं बिहार का प्रजनन दर 2 है। पति-पत्नी में अगर पत्नी इंटर पास है तो देश का प्रजनन 1.7 है, जबकि बिहार का 1.6 है। इससे यूरेका की भावना आयी कि लड़कियाँ अगर शिक्षित होंगी तो राज्य का प्रजनन दर नियंत्रित किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पंचायत में प्लस टू तक की पढ़ाई की शुरूआत की जा रही है। जनसंख्या को नियंत्रित करने के लिये लोगों को प्रेरित किया जा रहा है। बिहार का जन्म दर पहले 4 था, जो अब घटकर 3.2 हो गया है। उन्होंने कहा कि महिला विकास निगम के कार्यक्रम में हमने महिलाओं की मॉग पर शराबबंदी लागू करने की बात कही थी और सरकार में आने के बाद उसे लागू किया। महिला विकास निगम पूरी तरह प्रभावी और सशक्त बनाये रखना है ताकि महिलाओं के हित में सभी मौलिक एवं जरूरी कार्य किया जा सके।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वृहत आश्रय गृह योजनान्तर्गत 12 जिलों में बनाये जाने वाले भवनों का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करें। जहाँ आंगनबाड़ी केन्द्र का अपना भवन नहीं है, वहाँ भवन का निर्माण शीघ्र करायें। उन्होंने कहा कि सभी चलायी जा रही योजनाओं की प्रगति की लगातार ।निगरानी करें। महिलाओं, बच्चों, वृद्धों, निराश्रितों के हित में पूरी प्रतिबद्धता के साथ योजनाओं को क्रियान्वित करें। दिलचस्पी के साथ कार्यों को पूर्ण करना है ताकि उसका लाभ सभी को मिल सके।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वैसे बच्चे-बच्चियों जिनके माता-पिता दोनों की मृत्यु हो गयी, जिनमें कम से कम एक की मृत्यु कोरोना से हुयी हो, उनको बाल विकास सहायता योजनागत राज्य सरकार द्वारा 18 वर्ष होने तक 1,500 रूपये प्रतिमाह दिये जायें। जिन अनाथ बच्चे-बच्चियों के अभिभावक नहीं हैं, उनकी देख-रेख बाल गृह में हो। ऐसे अनाथ बच्चियों का कस्तूरबा गाँधी बालिका आवासीय विद्यालय में प्राथमिकता के आधार पर नामांकन करायें।
बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री चंचल कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार उपस्थित थे, जबकि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समाज कल्याण मंत्री श्री मदन सहनी, मुख्य सचिव श्री त्रिपुरारी शरण, विकास आयुक्त श्री आमिर सुबहानी, समाज कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री अतुल प्रसाद, महिला विकास निगम की प्रबंध निदेशक श्रीमती हरजोत कौर, भवन निर्माण विभाग के सचिव श्री कुमार रवि सहित अन्य वरीय अधिकारी जुड़े हुये थे।
आज की अन्य खबरें पढ़े :
- किशनगंज में शराब पीने व शराब के साथ 28 व्यक्तियों को किया गया गिरफ्तारकिशनगंज/प्रतिनिधि उत्पाद विभाग की टीम ने बुधवार की रात्रि विभिन्न चेक पोस्टों में शराब पीने व बेचने वालों के विरुद्ध तलाशी अभियान चलाया। जिसमें कुल 28 लोगों को पकड़ा गया। शराब पीने के आरोप में 20 … Read more
- नाबालिग लड़की हुई लापता,जांच में जुटी पुलिसकिशनगंज/ प्रतिनिधि सदर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिग लड़की के लापता होने की प्राथमिकी गुरुवार को सदर थाने में दर्ज करवाई गई है। प्राथमिकी नाबालिग लड़की की मां के बयान पर दर्ज करवाई गई … Read more
- बहादुरगंज विधान सभा क्षेत्र से एआईएमआईएम उम्मीदवार तौसीफ आलम ने नामांकन पत्र किया दाखिलसंवाददाता /किशनगंज किशनगंज जिले में विधान सभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया जारी है।उसी क्रम में गुरुवार को बहादुरगंज विधान सभा क्षेत्र से एआईएमआईएम उम्मीदवार तौसीफ आलम ने अपना नामांकन परचा दाख़िल किया।किशनगंज अनुमंडल पदाधिकारी … Read more
- अकबरुद्दीन ओवैसी किशनगंज कोर्ट में हुए पेश, पीएम मोदी के खिलाफ दिया था भड़काऊ बयानकिशनगंज/ संवाददाता एआईएमआईएम नेता सह सांसद असदुद्दीन ओवैसी के छोटे भाई विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी गुरुवार को किशनगंज व्यवहार न्यायालय में पहुंचे।वे एसीजीएम फर्स्ट सुश्री शारदा के कोर्ट में पेश हुए। वर्ष 2015 में अकबरुद्दीन ओवैसी ने … Read more
- जी डी ए गठबंधन का कांग्रेस पर नहीं पड़ेगा कोई असर : रफीक खानकिशनगंज /प्रतिनिधि राजस्थान के जयपुर विधान सभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक एवं किशनगंज कांग्रेस के आब्जर्वर रफीक खान ने किशनगंज में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी पूरी तरह डरी हुई … Read more
- नहाने गए तीन बच्चे में एक का पांव फिसलने से गहरे पानी में डूबा,तलाश जारीपूर्णिया। नगर पंचायत मीरगंज के खेदलीचक वार्ड 03 निवासी सुमन मंडल के पुत्र दिन में अपने भाई एवं दोस्त के साथ बरकोना धार नहाने के नियत से गया । इसी दरम्यान खेत की पगडंडी से जाते … Read more
- किशनगंज:तीन फरार वारंटियों को किया गया गिरफ्तारकिशनगंज/प्रतिनिधि अलग अलग मामलों के फरार तीन वारंटियों को सदर थाना की पुलिस ने अलग अलग स्थानों से गिरफ्तार किया है। आरोपियों को मंगलवार की रात्रि को गिरफ्तार किया गया है।सभी अलग अलग मामले के आरोपी … Read more
- किशनगंज में पुलिस ने वाहन जांच के दौरान एक कार से 9 लाख रुपए किया जब्तकिशनगंज/ प्रतिनिधि आदर्श आचार संहिता के तहत किशनगंज शहर के रामपुर चेकपोस्ट (एनएच-27) पर जांच के दौरान पुलिस ने बुधवार को एक कार से 9 लाख रुपए नगदी जप्त किया है। पुर्णिया जिले के अमौर के … Read more
- बिहार चुनाव के लिए भाजपा की दूसरी लिस्ट जारी,मैथिली ठाकुर को यहां से पार्टी ने मैदान में उतारा रिपोर्ट :राजेश दुबे भारतीय जनता पार्टी ने बिहार चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की है।मालूम हो कि कुल 12 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है जिसमें सबसे चर्चित नाम लोकगायिका … Read more
- बिहार में बना तीसरा गठबंधन। ग्रैंड डेमोक्रेटिक एलायंस का हुआ गठन ।असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने आजाद समाज पार्टी और अपनी जनता पार्टी से किया गठबंधन,कुल 64 सीट पर लड़ेंगे चुनावकिशनगंज /राजेश दुबे बिहार में विधान सभा चुनाव को लेकर तीसरे मोर्चे का गठन हो चुका है ।AIMIM को महागठबंधन में शामिल नहीं किए जाने के बाद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने बिहार चुनावों के लिए … Read more
- पुलिस एवं एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई में मिली बड़ी सफलता,50 लाख से अधिक का मादक पदार्थ बरामद,दो गिरफ्तार ₹50 लाख से अधिक की मादक सामग्री, विदेशी मुद्रा एवं चाँदी बरामद किशनगंज /प्रतिनिधि पुलिस द्वारा भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में अवैध गतिविधियों शराब एवं अन्य मादक पदार्थो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में SSB 41वीं … Read more
- BreakingNews:उपेन्द्र कुशवाहा दिल्ली रवाना,अमित शाह से करेंगे मुलाकातRLM के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा बुधवार की सुबह को दिल्ली रवाना हुए है।मालूम हो कि राजग गठबंधन में सीट का बंटवारा हो चुका है। सीट शेयरिंग में उपेन्द्र कुशवाहा को 6 सीट मिली है।लेकिन उपेन्द्र … Read more
- भाजपा ने विधान सभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट की जारीभारतीय जनता पार्टी ने बिहार विधान सभा चुनाव के लिए मंगलवार को पहली लिस्ट जारी की ।मालूम हो कि पार्टी ने विधान सभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव सहित कई विधायकों का टिकट काट दिया है।वही किशनगंज … Read more
- गायिका मैथिली ठाकुर भाजपा में हुई शामिल,प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने दिलवाई सदस्यताप्रसिद्ध लोक गायिका मैथिली ठाकुर भाजपा में हुई शामिल।भाजपा द्वारा आयोजित आयोजित “मिलन समारोह” में राजद विधायक भरत बिंद और मिथिला की बेटी, सुप्रसिद्ध लोकगायिका मैथिली ठाकुर को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने … Read more
- ठाकुरगंज विधान सभा सीट से जेडीयू उम्मीदवार गोपाल अग्रवाल ने नामांकन पत्र किया दाखिल, समर्थकों में उत्साहकिशनगंज /प्रतिनिधि किशनगंज जिले के ठाकुरगंज विधान सभा क्षेत्र से जेडीयू उम्मीदवार पूर्व विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल ने मंगलवार को अपना नामांकन परचा दाख़िल किया ।मालूम हो कि ठाकुरगंज विधान सभा क्षेत्र में आगामी 11 नवंबर … Read more
- मासिक अपराध गोष्ठी का हुआ आयोजन,पुलिस अधीक्षक ने दिए जरूरी निर्देशपुलिस सभागार में एसपी ने थानाध्यक्षों के साथ की क्राइम मीटिंग विधानसभा चुनाव,पर्व त्यौहार को लेकर थानाध्यक्ष को दिए निर्देश किशनगंज / प्रतिनिधि पुलिस सभागार परिसर में मंगलवार कोएसपी सागर कुमार ने थानाध्यक्षों के साथ बैठक … Read more
- किशनगंज :डीएम व एसपी ने विधानसभा क्षेत्र स्थित अलग अलग चेकपोस्ट का लिया जायजाकिशनगंज/प्रतिनिधि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर डीएम विशाल राज व एसपी सागर कुमार लगातार जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों का जायजा ले रहे हैं।इसी क्रम में डीएम श्री राज व एसपी श्री कुमार सोमवार की रात को … Read more
- शरजील इमाम बहादुरगंज विधान सभा सीट से लड़ना चाहता है चुनाव?जानिए समीकरणकिशनगंज/प्रतिनिधि मुस्लिम बहुल किशनगंज जिले के बहादुरगंज विधान सभा सीट से जेएनयू के पूर्व छात्र नेता शरजील इमाम चुनाव लड़ना चाहता है ।जिसे लेकर उसने कोर्ट में जमानत की अर्जी दायर की है ।दिल्ली में 2020 … Read more
- किशनगंज में सघन वाहन जांच के दौरान नौ लाख तीस हजार रुपये नगद बरामदसंवाददाता/किशनगंज आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दृष्टिगत आदर्श आचार संहिता के अनुपालन एवं विधि-व्यवस्था संधारण हेतु पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के निर्देशानुसार जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में निरंतर सघन वाहन जाँच की जा रही … Read more
- उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी तारापुर से जबकि विजय सिन्हा लखीसराय से लड़ेंगे चुनाव बिहार विधान सभा चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया जारी है ।लेकिन अभी तक भारतीय जनता पार्टी के द्वारा उम्मीदवारों के नाम का ऐलान नहीं किया गया है।मालूम हो कि भारतीय जनता पार्टी राज्य के 101 … Read more
- पुलिस ने बाइक चोरी का भंडाफोड़, दो गिरफ्तारअररिया/प्रतिनिधि सीमावर्ती क्षेत्र बाथनाहा पुलिस ने एक बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की तीन मोटरसाइकिल बरामद की है। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के … Read more
- Kishanganj:दवाई दुकान से 12 लीटर से अधिक कोडीन सिरप बरामद, दवा दुकानदार गिरफ्तार।टेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र अंतर्गत फुलबड़िया बाजार में रविवार देर रात उत्पाद विभाग की टीम ने नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। टीम ने छापेमारी कर … Read more
- किशनगंज: टेढ़ागाछ में भयमुक्त चुनाव के लिए पुलिस प्रशासन ने किया फ्लैग मार्चकिशनगंज /विजय कुमार साह टेढ़ागाछ आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो चुकी है। चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त माहौल में संपन्न कराने को लेकर … Read more
- भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी और पुलिस की संयुक्त बैठक,बॉर्डर पर बढ़ाई गई चौकसीटेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सोमवार को सीमा सशस्त्र बल (एसएसबी) की … Read more
