Search
Close this search box.

बिहार :बेटे ने रच डाली पिता के हत्या की साजिश ,सुपारी देकर बेटे ने बाप को मरवाया ,आरोपी बेटा गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पटना:- बिहार में एक व्यक्ति को अपने साले की बीवी से संबंध रखना भारी पड़ गया। व्यक्ति को इस संबंध की कीमत जान से चुकानी पड़ी। मामला पटना से सटे फतुहा थाना क्षेत्र का है। यहां रहने वाले एक युवक को जब पता चला कि उसके पिता के अवैध संबंध उसकी मामी के साथ हैं तो वह इतना नाराज हो गया। उसने अपने पिता को समझाने की कोशिश की। लेकिन जब पिता नहीं माना तो बेटे ने सुपारी देकर पिता की हत्या करा दी। पुलिस ने मामले का खुलासा कर मृतक के बेटे और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है।






फतुहा एसडीपीओ राजेश कुमार मांझी ने बताया कि फतुहा थाने के दनियावां मार्ग के मुंडेरा गांव के पास 9 फरवरी 2021 को अनुरोध कुमार नाम के व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस के अनुसार, शुरुआत में पुलिस के लिए यह एक ब्लाइंड केस था। काफी दिन मामले की जांच की, फिर एक सुराग हाथ लगा जिसके आधार पर मृतक के बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में मृतक के बेटे सोनू ने हत्या की असली वजह बताई।

एसडीपीओ ने बताया कि मृतक अनुरोध के बेटे ने पिता की हत्या की साजिश रची थी, जिसमें उसने अपने यहां काम करने वाले ड्राइवर मुन्ना को भी शामिल किया था। हत्याकांड में मुन्ना की लाइनर की भूमिका थी। उन्होंने कहा कि अनुरोध के बेटे सोनू ने पुलिस को बताया कि उसके पिता का अपने साले की पत्नी (उसकी मामी) के साथ अवैध संबंध था। जिसका कई बार उसने पिता से विरोध किया था। उसे आशंका थी कि पिता अवैध संबंध में पड़कर संपत्ति बर्बाद कर रहे हैं। इसलिए उसने पिता की सुपारी देकर अनुरोध कुमार की गोली मरवाकर हत्या करा दी।

राजेश कुमार मांझी ने बताया कि मृतक अनुरोध कुमार की हत्या करवाने की बात उसके बेटे सोनू ने और लाइनर की भूमिका निभाने वाले ड्राइवर मुन्ना ने स्वीकार कर ली है। पुलिस को अब सुपारी शूटर्स की तलाश है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है ।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

बिहार :बेटे ने रच डाली पिता के हत्या की साजिश ,सुपारी देकर बेटे ने बाप को मरवाया ,आरोपी बेटा गिरफ्तार

× How can I help you?