Search
Close this search box.

बिहार : नौतन पुलिस को मिली बड़ी सफलता , चोरी की आधा दर्जन बाइक, कार के साथ 5 चोर गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बेतिया / रौनक कुमार

जिले की नौतन पुलिस को  बड़ी कामयाबी सफलता मिली है ।पुलिस ने ,चोरी की छह बाईक ,एक कार, दो मोटर व गाडी खोलने के कई औजार के साथ पांच अंतर्राज्यीय वाहन लूटेरो को  गिरफ्तार किया है ।पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के बरियारपुर बीन टोली गांव से चोरी के छह बाईक , एक कार, दो मोटर और मोटर व गाडी खोलने के औजार के साथ पांच अपराधी को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है । इस संबंध मे नौतन थानाध्यक्ष अनुज कुमार पांडेय ने बताया कि बुधवार की दोपहर पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बरियारपुर के अनिल कुमार राम के घर पर कुछ अपराधिक किस्म के लोग इकट्ठा हुए है । जो चोरी का समान लाकर उसके पार्ट पुर्जे को खोल कर बिक्री करते है ।






जिसके बाद पुलिस ने  सुचना के आलोक मे त्वरित कार्रवाई करते हुए बरियारपुर बीन टोली गांव पहुंची और घेराबंदी कर अनिल कुमार राम के घर व दरवाजे से चोरी के छह बाईक, एक कार, दो बड़ा मोटर और यंत्र तंत्र के साथ गिरफ्तार किया है ।थाना अध्यक्ष ने बताया कि बरियारपुर बीन टोली के अनिल कुमार राम, गुडू राम, सुनील मुखिया लक्ष्मीपुर कौवाहा थाना सिरिसिया के रविन्द्र कुमार और फतेपुर योगापट्टी के राजेश कुमार राम को हिरासत मे लिया गया है । साथ ही उन्होने यह भी बताया कि पुछताछ के दौरान सभी आरोपीयो के द्वारा संतोषजनक जवाब नही दिया गया है ।पुलिस द्वारा सभी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है और अग्रतर करवाई की जा रही है ।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

बिहार : नौतन पुलिस को मिली बड़ी सफलता , चोरी की आधा दर्जन बाइक, कार के साथ 5 चोर गिरफ्तार

× How can I help you?