देश /डेस्क
नए नियमों को लागू करने के लिए ट्विटर ने मांगा तीन महीने का समय
माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के खिलाफ सरकार सख्त हो चुकी है ।गुरुवार को ट्विटर द्वारा जारी किए गए बयान के बाद आईटी मंत्रालय द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा गया कि सरकार ट्विटर के बयान का कड़ा विरोध करती है ।भारत में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की गौरवशाली परंपरा है ।मंत्रालय द्वारा जारी बयान में कहा गया कि भारत में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की रक्षा करना ट्विटर जैसी निजी, लाभकारी, विदेशी संस्था का विशेषाधिकार नहीं है, बल्कि यह दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र और इसके मजबूत संस्थानों की प्रतिबद्धता है।
ट्विटर का बयान दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र पर अपनी शर्तें थोपने की कोशिश है। गौरतलब हो कि आज ट्विटर के प्रवक्ता ने कहा था कि वो अपने ग्राहकों के अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को लेकर चिंतित है साथ ही दिल्ली पुलिस द्वारा ट्विटर कार्यालय पर की गई छापेमारी पर भी चिंता व्यक्त की थी ।वहीं ट्विटर ने नए सोशल मीडिया कानूनों को लेकर सरकार ने तीन महीने का समय मांगा है ।ट्विटर के प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी नियमों में बदलाव की योजना बना रही हैं, जिससे खुली और सार्वजनिक बातचीत ना रोकी जा सके। ट्विटर का कहना हैं कि, भारत सरकार के साथ रचनात्मक बातचीत जारी रहेगी और उम्मीद है कि जल्द इस मामले का कोई हल निकलेगा। साथ ही कहा कि यह चुने गये ऑफिसर, इंडस्ट्री और सिविल सोसाइटी की साझा जिम्मेदारी है कि पब्लिक इंटरेस्ट को सुरक्षित बनाया जाए।
आईटी मंत्रालय ने ट्विटर को आइना दिखाते हुए कहा ट्विटर के सारे दावे खोखले है ।वरना वो भारत में कार्यालय खोलता । सरकार द्वारा कहा गया कि भारत में ट्विटर का एक बड़ा उपयोगकर्ता आधार है, यह अपने भारतीय संचालन से महत्वपूर्ण राजस्व अर्जित करता है, लेकिन भारत आधारित शिकायत निवारण अधिकारी और तंत्र, मुख्य अनुपालन अधिकारी और नोडल अधिकारी को नियुक्त करने में भी सबसे अधिक अनिच्छुक है, जिसके लिए इसके अपने उपयोगकर्ता शिकायत कर सकते हैं, जब वे आपत्तिजनक ट्वीट किए जा रहे हैं।केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा सरकार द्वारा बनाए नियम आम उपयोगकर्ताओं को अधिकार देते हैं जो मानहानि, विकृत छवियों, यौन शोषण और कानून के उल्लंघन में अन्य अपमानजनक सामग्री की पूरी श्रृंखला का शिकार हो जाते हैं, ताकि वे निवारण की मांग कर सकें।साथ ही कहा गया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के प्रतिनिधियों सहित व्यापक संभव परामर्श के बाद इन नियमों को अंतिम रूप दिया गया। श्री प्रसाद ने कहा सार्वजनिक डोमेन में नियम और सार्वजनिक टिप्पणियों को आमंत्रित किया जिसके बाद नियम बनाए गए । भारत के सर्वोच्च न्यायालय सहित विभिन्न न्यायालयों द्वारा सरकार को उचित कदम उठाने का निर्देश देने वाले विभिन्न न्यायिक आदेश भी हैं। उचित उपाय करने के लिए कई संसदीय बहस और सिफारिशें भी हैं। श्री प्रसाद ने कहा भाषण और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता भारतीय संविधान के तहत एक मौलिक अधिकार है। भारत सरकार लोगों के सवाल पूछने के अधिकार का सम्मान करती है ।
सरकार निजता के अधिकार का समान रूप से सम्मान करती है। हालांकि, ट्विटर पर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को कुचलने का एकमात्र उदाहरण स्वयं ट्विटर और इसकी अपारदर्शी नीतियां हैं, जिसके परिणामस्वरूप लोगों के खाते निलंबित कर दिए जाते हैं और बिना किसी सहारा के मनमाने ढंग से ट्वीट हटा दिए जाते हैं। श्री प्रसाद ने कहा ट्विटर को देश के कानूनों का पालन करने की जरूरत है। कानून बनाना और नीति बनाना संप्रभु सरकार का एकमात्र विशेषाधिकार है और ट्विटर सिर्फ एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है और भारत की कानूनी नीति की रूपरेखा क्या होनी चाहिए, यह तय करने में इसका कोई स्थान नहीं है।
श्री प्रसाद ने कहा ट्विटर ने दावा किया है कि वह भारत के लोगों के लिए प्रतिबद्ध है। विडंबना यह है कि हाल के दिनों में ट्विटर की यह प्रतिबद्धता सबसे अदृश्य रही है। कुछ हालिया उदाहरणों को साझा करना उचित है: ट्विटर ने केंद्र शासित प्रदेश में कुछ स्थानों के भौगोलिक स्थान को दिखाने के लिए चुना हैऐसे समय में जब भारत और चीन लद्दाख समस्या के शांतिपूर्ण समाधान में लगे थे। ट्विटर को कई दिन लगे, वो भी बार-बार याद दिलाने के बाद ही सुधार किया गया ।श्री प्रसाद ने कहा ट्विटर ने उन उपयोगकर्ताओं के खिलाफ स्वत: कार्रवाई करने का फैसला किया, जिन्हें वह संयुक्त राज्य अमेरिका में कैपिटल हिल में हिंसा के अपराधी के रूप में मानता था। लेकिन, दिल्ली में लाल किले पर गैरकानूनी घटनाओं के कुछ ही दिनों बाद, ट्विटर ने सामग्री को ब्लॉक करने के लिए भारत सरकार द्वारा किए गए वैध अनुरोध पर त्वरित कार्रवाई करने से इनकार कर दिया।जिसमे फर्जी जनसंहार योजना के बहाने हिंसा भड़काने की कोशिश की थी। बाद में, उसने अनुपालन करना चुना, वह भी आंशिक रूप से, जब नुकसान हो चुका था।
श्री प्रसाद ने कहा ट्विटर की जिम्मेदारी की कमी के कारण भारत और भारतीयों के खिलाफ नकली और हानिकारक सामग्री का प्रसार हुआ है। ट्विटर प्लेटफॉर्म के उपयोग के माध्यम से वैक्सीन झिझक को बढ़ावा देने के लिए बड़े पैमाने पर किया गया है और फिर भी ट्विटर ने कोई कार्रवाई नहीं की है। क्या यह भारत के लोगों के प्रति प्रतिबद्धता है?
श्री प्रसाद ने कहा कि डब्ल्यूएचओ के सख्त दिशानिर्देशों के बावजूद बी.1.617 म्यूटेंट को ‘भारतीय संस्करण’ नाम के रूप में दुर्भावनापूर्ण टैगिंग के कारण भारतीयों और भारतीय मूल के लोगों के खिलाफ भेदभावपूर्ण व्यवहार किया गया है। फिर से, ट्विटर ने भारत के लोगों की सेवा करने का भव्य दावा करते हुए इस तरह के फर्जी बयानों और ट्वीट्स के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। श्री प्रसाद ने कहा ट्विटर इन सब से बाहर निकले और भारत के कानून का पालन करे ।सरकार ट्विटर द्वारा जारी किए गए दुर्भाग्यपूर्ण बयान को पूरी तरह से निराधार, झूठा और भारत को बदनाम करने की कोशिश की निंदा करती है।
आज की अन्य खबरें :
- पंचांग:मंगलवार, जनवरी 7, 2025 का विस्तृत पंचांगतिथि अष्टमी -: 16:29:06 बजे तक नक्षत्र रेवती -: 17:50:53 बजे तक करण बव – 16:29:06 बजे तक, बालव – 27:29:09 तक पक्ष :शुक्ल योग शिव -: 23:15:29 तक वार :मंगलवार सूर्य … Read more
- अररिया: भाजपा नेताओ पर जमीन हड़पने की नियत से मारपीट का आरोप,जांच में जुटी पुलिसअररिया /बिपुल विश्वास फारबिसगंज के बथनाहा थाना क्षेत्र वीरपुर चौक भटियाही वार्ड संख्या 27 निवासी 40 वर्षीय अभिषेक कुमार पिता लाल देव मंडल ने जोगबनी नगर परिषद के चेयरमैन पति एवं भाजपा … Read more
- अररिया:मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर हड़ताल पर मजदूर,ठेकेदार के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शनअररिया/बिपुल विश्वास ऑल इंडिया फूड एंड एम्प्लाइज वर्क्स यूनियन के आह्वान पर स्थानीय कृषि उत्पादन बाजार समिति (विघटित) स्थित बिहार राज्य भंडार निगम के दर्जनों मजदूरों ने मानदेय बढ़ाने की मांग को … Read more
- खेत में बकरी चराने को लेकर हुआ विवाद,एक व्यक्ति की पीट पीटकर हत्या,दो घायलअररिया जिले के सिमराहा में बकरी चराने को लेकर हुए विवाद में एक शख्स की पीट पीट कर हत्या। मकई के खेत में पशु जाने को लेकर हुई मारपीट की घटना में … Read more
- जेडीयू के अल्पसंख्यक विकास यात्रा का बहादुरगंज में हुआ जोरदार स्वागतअल्पसंख्यक समाज का वोट नहीं मिलने पर मुख्यमंत्री को होती है पीड़ा :प्रदेश अध्यक्ष किशनगंज /बहादुरगंज जनता दल यूनाइटेड के द्वारा विधान सभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी गई है ।उसी … Read more
- आगलगी की घटना से बचाव को लेकर कोचाधामन में अग्नि शमन विभाग द्वारा चलाया गया जागरूकता अभियानकिशनगंज/प्रतिनिधि आग लगने की घटना से बचाव को लेकर अग्निशमन विभाग के द्वारा शहर व प्रखंडों के विभिन्न प्रतिष्ठान में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।इसी कड़ी में रविवार व सोमवार को … Read more
- बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में उतरे एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान, दुबारा परीक्षा लेने की मांगकिशनगंज /प्रतिनिधि एआईएमआईएम पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने सोमवार को पत्रकार वार्ता कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ऊपर जहां जोरदार निशाना साधा वही बीपीएससी अभ्यर्थियों का समर्थन करते हुए दुबारा … Read more
- भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी ने नेपाली शराब किया जब्त, तस्कर गिरफ्तारदिघलबैंक/किशनगंज /मुरलीधर झा एस. एस. बी. 12वीं बटालियन(एफ समवाय) की सीमा चौकी दिघलबैंक भारत- नेपाल अंतरराष्ट्रीय बार्डर पर 29 बोतल कुल 17.7 लीटर नेपाली शराब(लीची ब्रांड),के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया … Read more
- युवा राजद ने आक्रोश मार्च निकाल कर सीएम का किया पुतला दहनसंवाददाता/ किशनगंज किशनगंज में बीपीएससी परीक्षा दुबारा लिए जाने की मांग को लेकर सोमवार को युवा राजद के द्वारा आक्रोश मार्च निकाल कर जोरदार प्रदर्शन किया गया ।वही शहर के पश्चिमपल्ली में … Read more
- बहादुरगंज पुलिस नें 6.238 किलो ग्राम गांजा किया जब्त,धंधेबाज को गिरफ्तार कर भेजा गयाबहादुरगंज /किशनगंज/निशांत चटर्जी पुलिस अधीक्षक किशनगंज सागर कुमार के निर्देश पर मादक पदार्थों की बिक्री एवं सेवन पर पूर्ण रूपेण रोकथाम करने के निर्देश के आधार पर रविवार की शाम बहादुरगंज पुलिस … Read more
- महिला की सन्देहास्पद अवस्था मे हुई मौत मामले मे आरोपी कथित पति को पुलिस नें किया गिरफ्तार, भेजा गया जेलबहादुरगंज /किशनगंज/निशांत बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 04 गुणा चौरासी टोले मे बीते दिन गर्भवती महिला कि सन्देहास्पद मौत मामले मे आरोपी कथित पति को दहेज हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर … Read more
- किशनगंज मंडल कारा का डिस्ट्रिक जज,डीएम व एसपी ने किया औचक निरीक्षणनहीं मिला कोई आपत्तिजनक सामान संवाददाता/किशनगंज जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुशांत कुमार ,डीएम विशाल राज और एसपी सागर कुमार ने सोमवार की शाम मंडल कारा का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान मंडल … Read more
- नाबालिग लड़की के साथ छेड़खानी को लेकर दर्ज करवायी गई प्राथमिकीकिशनगंज/प्रतिनिधि किशनगंज टाऊन थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ दो युवकों द्वारा छेड़खानी करने का मामला प्रकाश में आया है।घटना को लेकर पीड़िता के परिजनो के द्वारा सोमवार को सदर … Read more
- नाईट शॉट बाउंड्री क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैंच में देवरी की टीम ने कॉलोनी की टीम को हरा कर कप पर जमाया कब्जाटेढ़ागाछ/किशनगंज/मनोज कुमार पलासी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मियाँपुर पंचायत के आमगाछी कॉलोनी में शनिवार को युवा क्लब आमगाछी कॉलोनी की ओर से नाईट शॉट बाउंड्री क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। संचालक राजेश … Read more
- अररिया:विकास मिश्र मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट पर मीडिया एलेवेन का कब्जा.अररिया/बिपुल विश्वास मिथिला पब्लिक स्कूल में विकास मिश्र की पुण्यतिथि के अवसर विद्यालय के विकास प्लेग्राउंड में विकास मिश्र मेमोरियल क्रिकेट एसएसबी व मीडिया के बीच खेला गया. क्रिकेट टूर्नामेंट में टॉस … Read more
- जन सुराज सुप्रीमो प्रशांत किशोर के समर्थन में उतरे AIMIM प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान,कहा थप्पड़ प्रशांत किशोर को नहीं बल्कि लोकतंत्र को मारी गई हैबीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में अनशन पर बैठे जन सुराज पार्टी संस्थापक प्रशांत कुमार की गिरफ्तारी के बाद राजनीति गर्म हो चुकी है ।मालूम हो कि सोमवार देर रात को पटना में … Read more
- प्रशांत किशोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, वैनिटी वैन भी जब्तपटना में बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार।मालूम हो कि बीते चार दिनों से वो अनशन पर बैठे थे ।वही उनकी गिरफ्तारी के … Read more