कब से कब तक रहेगा और कहां-कहां दिखेगा, जानें क्या करें और क्या न करें
प्रदीप श्रीवास्तव
शास्त्रों के मुताबिक चंद्र ग्रहण के दौरान कुछ खास बातों का ख्याल रखना बेहद जरूरी है, ताकि इसके बुरे असर से बच सकें. भारत में आज का चंद्र ग्रहण उपछाया ग्रहण के रूप में दिखेगा
चंद्र ग्रहण के दौरान न करें शुभ काम
इस दौरान गर्भवती महिलाएं रहें सावधान साल 2021 का पहला चंद्र ग्रहण (Lunar Eclipse) आज (26 मई 2021, बुधवार) को लगने जा रहा है. इसी दिन वैशाख पूर्णिमा भी है। आज लगने वाला यह ग्रहण पूर्ण चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan) होगा. हालांकि यह उपछाया चंद्र ग्रहण है, लिहाजा इसका सूतक काल मान्य नहीं होगा। ज्योतिष के मुताबिक सिर्फ उन्हीं ग्रहणों का धार्मिक महत्व होता है, जिन्हें खुली आंखों से देखा जा सके। उपछाया चंद्र ग्रहण को देखने के लिए खास सोलर फिल्टर वाले चश्मों की जरूरत होती है। इस ग्रहण में चंद्रमा मटमैला दिखाई देगा।
कब और कहां दिखेगा चंद्र ग्रहण
ज्योतिर्विद मदन गुप्ता सपाटू के मुताबिक 2021 का प्रथम खग्रास चंद्र ग्रहण 26 मई, बुधवार को पूर्वोत्तर भारत में बहुत कम समय दिखाई देगा। बंगाल, अरुणाचल, नागालैंड, असम, त्रिपुरा, मेघालय में बहुत कम समय के लिए दिखाई देगा। वहीं भारत के बाकी हिस्से में यह ग्रहण दिखाई नहीं देगा। भारत के अलावा यह ग्रहण, जापान, इंडोनेशिया, बांग्लादेश, सिंगापुर, बर्मा आस्ट्रे्लिया, दक्षिणी अमरीका, प्रशांत और हिन्द महासागर में भी दिखेगा। यह चंद्र ग्रहण दोपहर में करीब सवा तीन बजे शुरू होगा और शाम को 7 बजकर 19 मिनट तक रहेगा। पूरब में 26 मई की शाम को आसमान पर पूर्ण चंद्र ग्रहण के ठीक बाद एक दुर्लभ विशाल और सुर्ख चंद्रमा (सुपर ब्लड मून) नजर आएगा।
ग्रहण आरंभ- 15: 15
खग्रास आरंभ-16:40
ग्रहण मध्य- 16:49
ग्रहण समाप्त-16:58
खग्रास समाप्त-18:23
क्या करें, क्या न करें
ज्योतिष के मुताबिक ग्रहण को शुभ नहीं माना जाता है, लिहाजा इस दिन कई कामों को वर्जित किया गया है। साथ ही ग्रहण के नकारात्मक असर से बचने के लिए कुछ काम करने की सलाह भी दी गई है. ग्रहण के दौरान शुभ कामों के अलावा कई अन्य कामों को भी वर्जित किया गया है. साथ ही ग्रहण के अशुभ प्रभावों से बचने के लिए दान-पुण्य करने के लिए भी कहा गया है. जानते हैं ग्रहण के समय क्या करना चाहिए और क्या नहीं।
- ग्रहण काल में गर्भवती स्त्रियों को बाहर नहीं निकलना चाहिए. हो सके तो इस दौरान उन्हें अपने पास एक नारियल रखना चाहिए।
- वास्तविक ग्रहण के समय किसी भी तरह का शुभ काम नहीं करना चाहिए।
- चंद्र ग्रहण के समय ना तो भगवान की मूर्ति छूनी चाहिए और ना ही मंदिर के कपाट खुले रखने चाहिए।
- ग्रहण के दौरान भोजन बनाने और खाने दोनों को ही वर्जित बताया गया है. ताकि सेहत पर ग्रहण का बुरा असर न पड़े. हालांकि बच्चे और मरीज इस दौरान खा सकते हैं।
- इसके अलावा पहले से बनाकर रखे हुए भोजन, दूध आदि में भी ग्रहण शुरू होने से पहले ही तुलसी के पत्ते डाल देने चाहिए।
- ग्रहण के दौरान वाद-विवाद नहीं करना चाहिए. साथ ही पति-पत्नी को इस दौरान संयम रखने के लिए भी कहा गया है।
- इस दौरान चाकू, कैंची, छुरी जैसी धारदार चीजों का उपयोग नहीं करना चाहिए।
ग्रहण के दौरान स्नान करना, कंघी करने से भी बचना चाहिए।
आज की अन्य खबरें पढ़े :
- राहुल गांधी और तेजस्वी यादव नायक नहीं बल्कि खलनायक है : डॉ दिलीप कुमार जायसवालतेजस्वी यादव चांदी की कटोरी और सोने का चम्मच भी बांटने का कर सकते है वायदा : डॉ जायसवाल लालू यादव एक सजायाफ्ता : डॉ दिलीप कुमार जायसवाल बिहार में पूर्ण … Read more
- छठ व्रतियों ने अस्ताचल गामी भगवान भास्कर को दियाअर्घ्य,सुख शांति की कामनाकिशनगंज /प्रतिनिधि किशनगंज शहर समेत जिले के सातों प्रखंडों यथा बहादुरगंज,दिघलबैंक,टेढ़ागाछ,पोठिया,ठाकुरगंज,कोचाधामन में सोमवार की संध्या पहला अर्घ्य अर्पण किया गया।बता दे कि भगवान भास्कर की उपासना का चार दिवसीय छठ महापर्व … Read more
- रिंटू हार्डवेयर और मुन्ना खाद बीज भंडार का हुआ उद्घाटन,ग्राहकों को मिलेगा लाभकिशनगंज /रणविजय पौआखाली नेशनल हाइवे 327 ई से सटे पेटभरी गांव के समीप और सागर लाइन होटल के ठीक सामने आज खाद बीज भंडार और सीमेंट छड़ आदि प्रतिष्ठानों का एक … Read more
- फारबिसगंज में छठ महापर्व को लेकर अधिकारियों ने छठ घाटों का लिया जायजा,दिए जरूरी निर्देशफारबिसगंज/बिपुल विश्वास लोक आस्था का महापर्व छठ की तैयारियों में अनुमंडलीय प्रशासन सक्रिय हो गया है। रविवार को खरना के दिन फारबिसगंज एसडीओ रंजीत कुमार रंजन, एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा , … Read more
- खरना पूजा के साथ 36 घंटे का निर्जला उपवास हुआ शुरू,कल उदयीमान भगवान भास्कर को देंगे अर्घ्यअररिया /बिपुल विश्वास छठ महापर्व के दूसरे दिन रविवार को पूरे फारबिसगंज आस्था और भक्ति का माहौल देखने को मिला. खरना के अवसर पर व्रतियों ने पूरे विधि-विधान से भगवान भास्कर … Read more
- कोचाधामन में राजद को झटका,पूरी प्रखंड कमेटी ने एक साथ दिया इस्तीफा कोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम कोचाधामन विधान सभा क्षेत्र में राजद को बड़ा झटका लगा है ।तेजस्वी यादव के दौरे के तुरंत बाद राजद प्रखंड कमेटी कोचाधामन के सभी सदस्यों ने अपने पद … Read more
- प्रकृति के महापर्व छठ का आज दूसरा दिन,खरना की तैयारियों में जुटी छठ व्रती,बाजार में जबरदस्त रौनकसंवाददाता :रणविजय आज छठ महापर्व का दूसरा दिन है और आज से खरना प्रसाद ग्रहण करने के बाद छठव्रती 36 घंटे का निर्जला उपवास रखना शुरू करेंगी. कल संध्या अर्घ है … Read more
- किशनगंज:अवैध खनन को लेकर दर्ज करवाई गई प्राथमिकीकिशनगंज/प्रतिनिधि टाऊन थाना क्षेत्र के ओदरा पुल के पास शनिवार को अवैध खनन की सूचना पर एसडीपीओ वन गौतम कुमार व खनिज विकास पदाधिकारी मौके पर पहुंचे थे।हालांकि अवैध खनन करने … Read more
- एसजीएफआई प्रमंडलीय शतरंज हेतु जिले के 14 खिलाड़ी चयनितपूर्णियां में प्रमंडल स्तरीय एसजीएफआई शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न आयु वर्गों से जिले के कुल 14 बालक-बालिका खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय एसजीएफआई शतरंज प्रतियोगिता में प्रमंडल … Read more
- किशनगंज जिले की 284 छठ घाटों सहित चिन्हित स्थलों में पुलिस के साथ मजिस्ट्रेट की हुई तैनातीपर्व को लेकर चचरी पुल पर आवागमन रहेगा बंद नगर में 51 स्थानों में मजिस्ट्रेट तैनात किशनगंज/प्रतिनिधि प्रकृति के महापर्व छठ पूजा को लेकर शहर सहित जिले के 284 छठ घाटों … Read more
- किशनगंज:शराब पीने व शराब के साथ 13 व्यक्तियों को किया गिरफ्तारकिशनगंज/प्रतिनिधि उत्पाद विभाग की टीम ने शनिवार की रात्रि व रविवार को विभिन्न चेक पोस्टों में शराब पीने व बेचने वालों के विरुद्ध तलाशी अभियान चलाया। विधानसभा चुनाव को लेकर विशेष … Read more





























