बिहार :बीजेपी विधान पार्षद डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने बायसी उपद्रव के पीड़ित परिवारों से मिल कर न्याय का दिया भरोसा ,कहा दोषियों के खिलाफ स्पीडी ट्रायल के तहत मुकदमा चला कर दी जाए सजा

SHARE:

बिहार /डेस्क

बीजेपी उप मुख्य सचेतक सह विधान पार्षद डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने पूर्णिया जिले के बायसी में समुदाय विशेष के द्वारा की गई आगजनी और हत्या के बाद आज मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया और पीड़ितो को न्याय मिले उसके लिए पहल उनके द्वारा की गई ।

पीड़ित परिवारों से मिलते विधान पार्षद एवं अन्य






पीड़ित परिवारों से मिलने के बाद डॉ जायसवाल द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि 19 मई को अनुसूचित जाति टोला, ग्राम नियामतपुर मझुवा, पंचायत- खण्ड़ा, अंचल-बायसी (पुर्णियाँ) में महादलित समुदाय के करीब 23 घर को  समुदाय विशेष के करीब 200-300 लोगों के द्वारा करीब 11.00 बजे रात्रि को आग लगा दी गई। महादलित समुदाय के घरों को घेर कर मारपीट एवं महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार व्यवहार भी किया गया।

साथ ही बेरहमी से श्री नेवालाल राय की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई।श्री जायसवाल ने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री संजय जायसवाल जी के निर्देश पर BJP की टीम मझुवा गाँव जाकर स्थिति का जायजा लिया एवं वस्तुस्थिति की जानकारी तथा महादलित परिवार के पीड़ित सदस्यों से मिलकर दुःख को साझा किया। श्री जायसवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी दोषियों को अविलम्ब गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायलचलाकर सजा दिलाने एवं पीड़ित परिवार की सुरक्षा एवं उचित मुआवजा की मांग करती है ।इस मौके पर  डॉ जायसवाल के साथ बनमनखी विधायक श्री कृष्ण कुमार ऋषि सहित अन्य बीजेपी के नेता मौजूद थे ।






आज की अन्य खबरे पढ़े :

सबसे ज्यादा पड़ गई